हैमर कितने प्रकार के होते हैं

हैमर कितने प्रकार के होते हैं

प्रश्न 1. हैमर कितने प्रकार के होते हैं ?


उत्तर – हैमर पांच प्रकार के होते हैं

  1. पावर हैमर (Power Hammer)
  2. हैंड हैमर (Hand Hammer)
  3. स्लैज हैमर (Sledge Hammer)
  4. क्ला हैमर (Claw Hammer)
  5. माफ्ट हैमर (Soft Hammer)

प्रश्न 2. पावर हैमर (Power Hammer) किसे कहते हैं ?

उत्तर – यह हैमर प्रायः बड़ी-बड़ी जॉबों को फेज करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इससे मानव शक्ति कम खर्च होती है और बड़ी-बड़ी जॉब शीघ्र फोर्ज हो जाती है। पावर हैमर कई प्रकार के होते हैं जो भाप चालित हैमर, विद्युत हैमर, न्यूमैटिक हैमर आदि कहलाते हैं। –

प्रश्न 3. हैण्ड हैमर (Hand Hammer) किसे कहते हैं ?

उत्तर – काम एवं शक्ल के अनुसार हैंड हैमर कई प्रकार के होते हैं। इनका उपयोग अधिकतर मशीन शाप या फिटर शाप में किया जाता है। यह कास्ट स्टील या हाई कार्बन स्टील के बने होते हैं।

प्रश्न 4. स्लैज हैमर किसे कहते हैं ?

उत्तर – यह हैमरु अधिकतर फोर्ज शाप में भारी जॉबों को चोट लगाने, चैनल, सरिया, ऐंगल आयरन, आदि काटने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसके दोनों ओर समतल फेस होते हैं।

प्रश्न 5. क्ला हैमर (Claw Hammer) किसे कहते हैं ?

उत्तर – इस हैमर का प्रयोग बढ़ई द्वारा लकड़ी में से कील आदि निकालने के लिए किया जाता है। इसका फेस समतल होता है। परन्तु पेन, क्रास पेन हैमर की तरह हैंडिल की ओर झुका होता है। इसके बीच में एक झीरी कटी होती है जिसमें कील को कसकर बाहर निकाला जाता है।

प्रश्न 6. साफ्ट हैमर (Soft Hammer) किसे कहते हैं ?

उत्तर – इस प्रकार के हैमर प्रायः नर्म धातु के बनाये जाते हैं जैसे पीतल, सीसा इत्यादि के। इस हैमर का उपयोग वहां किया जाता है जहां फिनिश पार्ट्स को चोट लगाकर फिट करने की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़े …….


1- पेंचकस (Screw Driver) किसे कहते है ?

2- प्लायर्स (Pliers) किसे कहते है ?

3- वाइस (Vice) किसे कहते है

4- Math’s Formula pdf

5- Algebra Formula

6- Vernier Height Gauge working principle

7- Zero Error| माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि

8 – ITI Mcq Pdf Downloads all Trads click hear…..

Leave a Comment