CBSE class 12 exam time table 2024 download pdf files

CBSE class 12 exam time table 2023 download : 2 जनवरी से प्रैक्टिकल, 15 फरवरी से थ्योरी, जानें कब-कब आपके एग्जाम

CBSE board class 12 : सीबीएसई ने 12वीं क्लास के लिए परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगे, जो 5 अप्रेल 2023 तक चलेंगे. इसके साथ ही सीबीएसई 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट्स घोषणा पहले ही कर चुका है. बोर्ड 02 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच प्रैक्टिकल्स आयोजित करेगा.

CBSE class 12 exam time table 2023 download

CBSE class 12 exam time table 2023 download: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जारी डेटशीट के मुताबिक क्लास 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी.

सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट्स पहले ही घोषणा कर चुका है. इसके मुताबिक 02 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे.

सीनियर सेकेंडरी स्कूल की डेटशीट

बोर्डकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
क्लास 12th
स्ट्रीम सभी स्ट्रीम
साल2022-2023
श्रेणीCBSE बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2023
कब से शुरू एग्जामफरवरी 15, 2023
कब तक एग्जामअप्रेल 5, 2023
प्रैक्टिकल एग्जाम2 जनवरी से 14 फरवरी 2023

कब-कब एग्जाम
जारी डेटशीट के मुताबिक 12वीं कक्षा के लिए 16 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, 17 फरवरी को बैंकिंग, 20 फरवरी को हिंदी, 21 फरवरी डाटा साइंस, 22 फरवरी को एआई, 24 फरवरी को इंग्लिश, 25 फरवरी को मार्केटिंग, 27 फरवरी एग्रीकल्चर, 28 फरवरी को कैमिस्ट्री, 2 मार्च को जियाग्राफी, 6 मार्च को फिजिक्स, 9 मार्च को लीगल स्टडीज, 11 मार्च को मैथ्स सब्जेक्ट का एग्जाम होगा.

CBSE class 12 exam time table 2023

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट

स्टेप 1: डेटशीट जारी होने के बाद, सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट का पीडीएफ लिंक मिलेगा.
स्टेप 3: छात्र 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पर क्लिक करके इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
स्टेप 4: छात्र डेटशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास भी रख सकेंगे.

Leave a Comment