इलेक्ट्रीशियन थ्योरी प्रश्न उत्तर 2023

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी प्रश्न उत्तर 2023

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी प्रश्न उत्तर 2023

ITI Electrician 1st year Question Answer in Hindi

 Short Question Answer :


Q.1 पेचकस का साइज का निर्धारण किसके आधार पर किया जाता है ?
उत्तर – ब्लेड की लंबाई

Q.2 इलेक्ट्रीशियन के कार्य में उपयोग होने वाले पेचकस का हैंडल किससे बना होता है ?
उत्तर – सेल्यूलोज

Q.3 किसी कार्य विशेष के लिए पेचकस का चयन किसके अनुसार किया जाता है ?
उत्तर – पेच का साइज

Q.4 एक इलेक्ट्रिशियन के कार्य में सबसे अधिक उपयोग कौनसा प्लायर होता है ?
उत्तर – इंसुलेटिड कंबीनेशन

Q.5 कंबीनेशन प्लायर के साइज का निर्धारण किया जाता है ?
उत्तर – जबड़े के सिरे से हैंडल के अंत सिरे तक

Q.6 लोंग नोज प्लायर का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – छोटे नट गहराई में खोलने के लिए

Q.7 प्लायर के दोनों जबड़े जुड़े होते हैं ?
उत्तर – रिवेट से

Q.8 सामान्य साइड कटिंग प्लायर का साइज होता है ?
उत्तर – 15 सेंटीमीटर

Q.9 लकड़ी के बोर्ड में पेच करने से पूर्व किसका उपयोग करना चाहिए ?
उत्तर – ब्राडल

Q.10 फेज टेस्टर का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – फेज चेक करने के लिए

Q.11 फेज टेस्टर में लगा लैंप होता है ?
उत्तर – न्योन लैंप

Q.12 हथौड़े का कौनसा भाग मुलायम होता है ?
उत्तर – चीक

Q.13 लकड़ी के तख्तों में से कील निकालने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर – कला हैमर

Q.14 स्ट्रेट पीन हैमर का उपयोग अधिकतर कोन करते हैं ?
उत्तर – चिनाई करने वाले कारीगर

Q.15 सेंटर पंच का साइज होता है ?
उत्तर – 10 से 15 सेंटीमीटर

Q.16 लकड़ी के बोर्ड में कट लगाने के बाद शेष बचे भाग को छीलने के लिए प्रयोग की जाती है ?
उत्तर – फरमर चिजेल

Q.17 कोल्ड चिजेल में कौनसा स्टील का उपयोग होता है ?
उत्तर – कार्बन

Q.18 हैंड ड्रिल मशीन का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – लकड़ी में, बेकलाइट में इत्यादि

Q.19 हैंड ड्रिल मशीन में कार्य में आने वाली ड्रिल बिट होती है ?
उत्तर – टविस्ट ड्रिल

Q.20 ड्रिल मशीन के चक में ड्रिल की पोजीशन कार्य खंड से होनी चाहिए ?
उत्तर – लम्बवत

Q.21 जमूर का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – छोटी कील निकालने के लिए

Q.22 जिमलेट का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – लकड़ी में

Q.23 राउल प्लग टूल का होल्डर बना होता है ?
उत्तर – नरम इस्पात

Q.24 हैंड सा का ब्लेड बना होता है ?
उत्तर – स्प्रिंग स्टील से

ITI Electrician 1st year Question Answer in Hindi 2021

Q.25 हैंड सा में प्रति 25 mm में दांतो की संख्या होती है ?
उत्तर – 10

Q.26 हैकसा ब्लेड की दांतो की दिशा होती है ?
उत्तर – हैंडल से आगे की ओर

Q.27 कॉपर बिट सोल्डरिंग आयरन को गर्म किया जाता है ?
उत्तर – अंगीठी या फरनेस में

Q.28 रेती की लंबाई मापी जाती है ?
उत्तर – हिल से टिप

Q.29 द्वि कट रेती में दांतो की संख्या प्रति से. मी. होती है ?
उत्तर – 16

Q.30 एक सामान्य रेती के कौनसे भाग में दांते कटे नहीं होते हैं ?
उत्तर – एड़ी

Q.31 इलेक्ट्रिक हैंड ड्रिल मशीन में मोटर होती है ?
उत्तर – यूनिवर्सल

Q.32 इलेक्ट्रिक हैंड ड्रिल मशीन में ड्रिल कैसे पकड़ा जाता है ?
उत्तर – चक से

Q.33 पाइप पर चूड़ी काटने के लिए पाइप को किस औजार से पकड़ा जाता है ?
उत्तर – पाइप वाईस

Q.35 तारों पर जोड लगाने के लिए कौनसी वाइस कार्य में ली जाती है ?
उत्तर – हैंड वाइस

Q.36 एक इलेक्ट्रिशियन सामान्यता किस प्रकार के पेचकस का उपयोग करता है ?
उत्तर – हल्के कार्य पेचकस

Q.37 हथौड़े का साइज किसके अनुसार मापा जाता है ?
उत्तर – हथौड़े के वजन के अनुसार

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी प्रश्न उत्तर 2023 | | ITI Electrician 1st year Question Answer in Hindi

इसे भी पढ़े

Some Note’s :-

1 – What is the fitter ?

2 – Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र (Precision Instrument)

3- Electricians  Short Important Question in Hindi

4 – Employability skill’s

Leave a Comment