physics mcqs for class 12 chapter wise with answers pdf Downloads

physics mcqs for class 12 chapter wise with answers pdf Downloads

physics mcqs for class 12 chapter wise with answers pdf Downloads

Objective Question & Answer :-

1- किसी चालक में 3.2 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही है। प्रति सेकण्ड प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी
(i) 2 x 1019
(ii) 3 x 1020
(iii) 5.2 x 1019
(iv) 9 x 1020

Answer(i) 2×1019

2- वैद्युत धारा घनत्व j तथा अपवाह वेग vd में सम्बन्ध है
(i) j= nevd
(ii) j
(iii) j=vde
(i) j= nevd

Answer(iv) j= nevd

3- एक बेलनाकार चालक की प्रतिरोधकता एवं विशिष्ट चालकता का गुणनफल निर्भर करता है
(i) तापक्रम पर
(ii) पदार्थ पर
(iii) अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्रफल पर
(iv) इनमें से कोई नहीं

Answer(iv) इनमें से कोई नहीं

4- यदि इलेक्ट्रान का अपवाह वेग va तथा विद्युत-क्षेत्र की तीव्रता हो तो निम्नलिखित में से कौन-सा सम्बन्ध ओम के नियम का पालन करता है?
(i) v. नियतांक
(ii) vd∝E
(iii) v
(iv) vdr ∝E2

Answer(ii) vd ∝ E

5-50Ω प्रतिरोध के धात्विक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दो गुनी कर देते हैं। उसका नया प्रतिरोध है
(i) 25Ω
(ii) 50Ω
(iii) 100Ω
(iv) 200Ω

Answer(iv) 200Ω

6- एक 100 वाट-220 वोल्ट का बल्ब 110 वोल्ट की सप्लाई से जुड़ा है। बल्ब में व्यय होने वाली शक्ति होगी
(i) 100 वाट
(ii) 50 वाट
(iii) 25 वाट
(iv) 2 वाट

Answer(iii) 25 वाट

7-किसी तार का वैद्युत प्रतिरोध 5002 है। इसकी वैद्युत चालकता होगी –
(i) 500 ओम
(iii) 0.02 ओम
(iv) 0.002 ओम-1
(ii) 50 ओम-1

Answer(iv) 0.002 ओम-1

8- चित्र में दिए गए परिपथ में बिन्दु PवQके बीच कुल प्रतिरोध है

physics mcqs for class 12 chapter wise with answers pdf Downloads

(i) R/2
(ii) 2R
(iii) 3R
(iv)5R

Answer(i)R/2

9-समान्तर क्रम में जुड़े 10 ओम के दो प्रतिरोधों का तुल्य प्रतिरोध है
(i) 20 ओम
(ii) 10 ओम
(iii) 15 ओम
(iv) 5 ओम

Answer(iv) 5 ओम

10- दो प्रतिरोध R तथा 2R एक विद्युत परिपथ में समान्तर क्रम में जुड़े हैं।R तथा 2R में उत्पन्न ऊष्मीय ऊर्जा का अनुपात होगा-
(i) 1:2
(ii) 2:1
(iii) 1:4
(iv) 4:1

Answer(ii) 2:1

11- एक बैटरी जिसका वि० वा० बल 5 वोल्ट है तथा आन्तरिक प्रतिरोध 2.0 ओम है, एक बाहरी प्रतिरोध से जुड़ी है। यदि परिपथ में धारा0.4 ऐम्पियर हो, तो बैटरी की टर्मिनल वोल्टता है
(i) 5 वोल्ट
(ii) 5.8 वोल्ट
(iii) 4.6 वोल्ट
(iv) 4.2 वोल्ट

Answer(iv) 4.2 वोल्ट

12- दिए गए चित्र में, किसी परिपथ के भाग में धारा दर्शायी गयी है तो धारा i का मान है

physics mcqs for class 12 chapter wise with answers pdf Downloads

(i) 3:1
(ii) 3.7 ऐम्पियर
(iii) 1.3 ऐम्पियर
(iv) 1.0 ऐम्पियर

Answer(ii) 3.7 ऐम्पियर

13- विभवमापी के प्रयोग में दो सेलों के विद्युत वाहक बला तथा E2 हैं। इन्हें श्रेणीक्रम में जोड़कर विभवमापी के तार पर अविक्षेप बिन्दु 58 सेमी पर प्राप्त होता है। जब E2 विद्युत वाहक बल वाली सेल की ध्रुवता उलट दी जाती है तब अविक्षेप बिन्दु 29 सेमी पर प्राप्त होता है।E1/E2 का अनुपात है
(i) 3:1
(ii) 2:1
(iii) 1:3
(iv) 1:2

Answer(i) 3:1

14- 99 ओम प्रतिरोध के धारामापी में मुख्य धारा का 10% भेजने के लिए आवश्यक शंट का प्रतिरोध होना चाहिए
(i) 11ओम
(ii) 10ओम
(iii) 9ओम
(iv) 9.9ओम

Answer(i) 11ओम

15- समान पदार्थ के दोघनों की भुजाए क्रमशः। तथा 21 हैं। इनके प्रतिरोधों का अनुपात होगा
(i)1:1
(ii)1:2
(iii)2:1
(iv)4:1

Answer(iii) 2 : 1

16-विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक एवं विमा लिखिए।
(i)मात्रक-ओम-मीटर या ओम, विमा सूत्र [ML4T-3A-2]
(ii)मात्रक-ओम या ओम-सेमी, विमा सूत्र [ML5T-3A-2]
(iii)मात्रक-ओम-मीटर या ओम-सेमी,विमा सूत्र [ML3T-3A-2]
(iv)मात्रक-ओम-मीटर या ओम-सेमी, विमा सूत्र [ML6T-3A-2]

Answer(iii)मात्रक-ओम-मीटर या ओम-सेमी,विमा सूत्र [ML3T-3A-2]

17-व्हीटस्टोन सेतु की भुजाओं के प्रतिरोधों में सम्बन्ध
(i)P/Q=R/S
(ii)Q=R/S
(iii)P/Q=R
(iv)P=R/S

Answer(i)P/Q=R/S

18-धारा-घनत्व, विशिष्ट चालकता तथा विद्युत-क्षेत्र के बीच परस्पर सम्बन्ध लिखिए तथा इससे विशिष्ट चालकता का मात्रक निकालिए।
(i)म्हो-मीटर-1
(ii)म्हो-मीटर1
(iii)म्हो-मीटर2
(iv)मीटर

Answer(i)म्हो-मीटर-1

19-ताँबे के एक तार, जिसकी अनुप्रस्थ काट 2×10-6 मी2 है; में 3.2 ऐम्पियर धारा प्रवाहित हो रही है। तार में प्रवाहित धारा-घनत्व का मान ज्ञात कीजिए।
(i)1.6×10ऐम्पियर/मी2
(ii).6×106ऐम्पियर/मी2
(iii)16×106ऐम्पियर/मी2
(iv)1.6×106ऐम्पियर/मी2

Answer(iv)1.6×106ऐम्पियर/मी2

20-एक इलेक्ट्रॉन वृत्ताकार कक्षा में 6×106 चक्कर प्रति सेकण्ड की दर से घूम रहा है। लूप में तुल्य प्रवाहित धारा का मान ज्ञात कीजिए।
(i)9.6 ×10-10 ऐम्पियर
(ii)9.6 ×10-3 ऐम्पियर
(iii)9.6 ×10-13 ऐम्पियर
(iv)9.6 ×10 ऐम्पियर

Answer(iii)9.6 × 10-13 ऐम्पियर

Leave a Comment