Agneepath Yojana 2022 Bharti – Agneepath yojana Recruitment Details

Agneepath Yojana 2022 Bharti में ये सबसे बड़ा बदलाव भारत में सैनिको के भर्ती में किया गया है। जिससे हर साल 50 हजार सेनिको को भर्ती किये जायेगे। यानि हर साल दो बार भर्तिया निकली जाएगी। जो साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा इस योजना में सामिल किये गए है जो 4 साल तक देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। इन चार सालो में आप को 6 महीने की ट्रेनिंग के दौरान आप को Rs 30000 / माह वेतन मिलेंगे।

Agneepath Yojana 2022 Bharti
Minister of Defence of India Rajnath Singh, Indian air force Chief Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari, Indian Army Chief General Manoj Pande, Indian navy chief Admiral R. Hari Kumar, and others during a Press Conference announcing Agnipath Scheme at National Media Centre on June 14, 2022 in New Delhi, India. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)

भर्ती प्रक्रिया

  • योजना तीनो सेनाओ की भर्तीओ पर लागू होंगे। आफिसर रैंक से नीचे के पदों पर भर्तिया होगी।
  • साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के युवा कर सकेंगे आवेदन जिनका चयन होगा वो 4 साल तक सेना में काम करेंगे।
  • 4 वर्षो में सुरुवात के 6 महीने ट्रेनिंग दी जाएगी। साढ़े 3 साल सेना में अलग – अलग पदों पर जिम्मेदारी मिलेगी।
  • जब 4 साल पुरे हो जाने के बाद सैनिक को रिटायर किया जायेगा। सरकार सभी सैनिक को रिटायर नहीं करेगी। हर बैच से 25 % सैनिक को चार साल बाद भी देश सेवा करने का मौका मिलेगा।
प्रथम वर्ष
Rs 21000 नगद मिलेगा
Rs 9000 रिटायरमेंट पैकेज में जमा
Rs 30000 = Total आय / माह

दूसरा वर्ष
Rs 23100 नगद मिलेगा
Rs 9900 रिटायरमेंट पैकेज में जमा
Rs 33000 = Total आय / माह

तीसरा वर्ष
Rs 25550 नगद मिलेगा
Rs 10950 रिटायरमेंट पैकेज में जमा
Rs 36500 = Total आय / माह

चौथा वर्ष
Rs 28000 नगद मिलेगा
Rs 12000 रिटायरमेंट पैकेज में जमा
Rs 40000 = Total आय / माह

All India Merit Basis भर्तिया होगी

Agneepath Yojana

इस योजना में कौन -से युवा आवेदन कर सकते है

इस योजना में वे सभी युवा आवेदन कर सकते है जो साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते है।

Agneepath Yojana 2022 Details Information

विभागरक्षा मंत्रालय
योजनाAgneepath Yojana
घोषणकर्ताराजनाथ सिंह ( रक्षा मंत्री )
लाभार्थीसाढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष युवा
वेतन30000 – 40000
आवेदनआनलइने
स्थानभारत
Official Website modi.gov.in
कार्य अवधि4 Year

योग्यता ( Eligibility )

आयु सीमासाढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष
योग्यता10 वी / 12 वी
नागरिताभारतीय

आवश्यक दस्तावेज़ ( Required Documents )

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. बैंक पास बुक
  7. मोबाइल नंबर

सरकार देगी सैनिको को शानदार पैकेज देगी।

  • चार साल बाद अग्निवीरो को रिटायरमेंट के तौर पर विशेष पैकेज दिए जायेगे।
  • रिटायमेंट पैकेज को ” सेवा निधि “ पैकेज का नाम दिया गया है।
  • हर सैनिक को 4 साल पुरे करने के बाद Rs 11.71 लाख दिए जायेगे।
  • इसमें आधा पैसा अग्निवीरो को सैलरी से जमा होगा और आधा पैसा सरकार देगी।
  • सैनिक को इस पैसे पर ब्याज भी दिया जाएगा।
  • इस साल सरकार ने 46 हजार अग्निवीरो की भर्ती का लक्ष्य रखा है।

[indian army agneepath yojana 2022 online apply,agneepath yojana form date 2022,agneepath yojana recruitment 2022,agneepath yojana salary,agneepath yojana details,agneepath yojana army,agneepath yojana pdf,agneepath yojana apply,]

ये भी पढ़े …….