Types of measuring instrument: Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र

Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र (Precision Instrument)

Measuring instrument ( मापी यंत्र )

कार्यशाला में ड्राइंग के अनुसार जॉब या पार्ट जो  को परिशुद्ध बनाने के लिए मापी यंत्र की आवश्यकता पड़ती है.
मापी यंत्र के प्रकार ( Types of measuring instrument ):-
1. साधारण मापी यंत्र ( Ordinary Measuring Tools and Instruments )
2. सूक्ष्म मापी यंत्र ( Precision Measuring Tools and Instrument )

साधारण मापी यंत्र  (Ordinary Measuring Tools and Instruments )

जिन मापी यंत्र के द्वारा मैट्रिक पद्धति में 0.5 mm तथा ब्रिटिश पद्धति में 1/64″ न्यूनतम माप लिया जाए उन्हें साधारण मापी यंत्र कहते हैं जैसे- रूल आदि

सूक्ष्म मापी यंत्र ( Precision Measuring Tools and Instrument )

ऐसे यंत्र जिनके द्वारा ब्रिटिश अथवा मेट्रिक प्रणालियों में अधिक सूक्ष्म एवं परिशुद्ध माप ले सके उन्हें सूक्ष्मा मापी यंत्र कहते हैं इन यंत्रों के द्वारा ब्रिटिश प्रणाली में 0.001″ तथा मेट्रिक प्रणाली में 0.01mm  या इससे अधिक सूक्ष्मता में माप  सकते हैं जैसे माइक्रोमीटर ,वर्नियर कैलिपर आदि

Steel rule ( स्टील रूल )

स्टील रूल एक प्रकार का औजार है जिसका प्रयोग कार्यशाला में किसी जॉब की मापो की माप लेने या माप  को चेक करने के लिए किया जाता है इस पर इंच और सेंटीमीटर के निशान बने होते हैं प्रत्येक  इंच 1/2, 1/4, 1/8, 1/16, 1/64 बराबर भागों में विभक्त किया रहता है और प्रत्येक सेंटीमीटर को 1 एमएम, 1/2 एमएम में विभक्त किया रहता है ( Fig 17 )


            Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र ( Precision Instrument )                                     


सूक्ष्ममापी यंत्र
(Precision Instrument) 
अल्पमाप  (Least Count)
मीट्रिकब्रिटिश
आउटसाइड माइक्रोमीटर0.01 mm0.001″
डेप्थ माइक्रोमीटर 0.01 mm 0.001″
इनसाइड माइक्रोमीटर 0.01 mm 0.001″
टयूब माइक्रोमीटर 0.01 mm 0.001″
स्क्रू थ्रैड माइक्रोमीटर  0.01 mm 0.001″
कॉम्बी माइक्रोमीटर  0.01 mm 0.001″
शीट माइक्रोमीटर 0.01 mm 0.001″
वर्नियर कैलिपर  0.02 mm 0.001″
वर्नियर डेप्थ गेज0.02 mm 0.001″
वर्नियर हाइट गेज0.02 mm 0.001″
डायल कैलिपर    0.01″ 0.001″
वर्नियर माइक्रोमीटर 0.001″ 0.0001″
गीयर टूथ कैलिपर  0.01″ 0.001″
डिजिट हाइट गेज 0.01″ 0.001″
डायल टेस्ट इंडीकेटर 0.01″ 0.001″
डिजिट माइक्रोमीटर  0.01″ 0.0001
साइन बार 1′(minute) 
वर्नियर बेवल प्रोटेक्टर 5′(minute) 
स्लीप गेज या गेज ब्लॉक0.001″ 0.0001″
ऐंगल गेज ब्लॉक 1″

इसे भी पढ़े……

  1. Turner MCQ Question 1st Year Exam paper in hindi
  2. Workshop & Calculation में पूछे जाने वाले बहुविकल्पिक प्रश्न
  3. WSC 1st year MCQ Modal Question paper
  4. Electrician 1st year MCQ in English & Hindi
  5. 2nd Year Electrician Theory Objective Question
  6. Diesel MCQ Question and Answer in Hindi
  7. वेल्डिंग के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर