- फिटर किसे कहते हैं ?

Fitter

- फिटर का पूर्ण रूप क्या है?

- फिटर कितने प्रकार के होते हैं ?

- फिटर किसे कहते हैं ?

Fitter

वर्कशाप में छोटी अथवा बड़ी जितनी भी मशीनें हमें देखने को मिलती हैं, वे प्रायः छोटे-छोटे पुों को जोड़कर बनाई जाती हैं। ये छोटे-छोटे पुर्जे मशीन, खराद, शेपर व प्लेनर, गाइड आदि द्वारा बनाये जाते हैं । इन छोटे-छोटे पुों को इकट्ठा करके एक बड़ी आकृति अथवा उन्हें मशीन का रूप देने वाले कारीगर को 'फिटर' के नाम से पुकारा जाता है।

Fitter

- फिटर कितने प्रकार के होते हैं ?

फिटर जिस. कार्य में दक्षता (स्पेशलाइजेशन-Specialisation) प्राप्त कर लेता है, उसे उसी नाम से पुकारा जाता है। जैसे मशीन टूल फिटर, माइनिंग मशीन फिटर, टरबाइन फिटर, आटो फिटर, आई० सी० इंजन फिटर, एयरक्राफ्ट फिटर, लोको फिटर, विद्युत फिटर, मशीन फिटर इत्यादि।

फिटर का फुल फॉर्म इस प्रकार है (The full form of fitter is as follows.) F - Fitness             ( फिटनेस ) I - Intelligent        ( बुद्धिमान ) T - Talent               ( प्रतिभा ) T - Target                ( लक्ष्य ) E - Efficient           ( कुशल ) R - Regularity      ( नियमितता )

Fitter

- फिटर का पूर्ण रूप क्या है?

- एक सामान्य फिटर के क्या कार्य हैं?

Fitter

फिटर के निम्नलिखित कार्य हैं 1. काटना (कटिंग cutting) 2. घिसना (फाइलिंग Filing) 3. मापना (मेजरिंग Measuring) 4. सुराख करना (ड्रिलिंग Driling) 5. सोल्डरिंग (Soldering) 6. जोड़ना (ज्वाइनिंग Joining) 7. ब्रेजिंग (Brazing) 8. रिवेटिंग (Rivetting) 9. खुरचना (स्क्रपिंग Scraping) 10. टैपिंग (Tapping) 11. चूड़ी काटना (थ्रेडिंग Threading) 12. ग्राइंडिंग (Grinding) 13. रीमिंग (Reaming) 14. वैल्डिंग (Welding) 15. फोर्जिंग (Forging) 16. रोलिंग (Rolling) 17. बैंडिंग (Bending) 18. उष्मा उपचार ( Heat Treatment) 19. मरम्मत (रिपेयर Repair)

- फिटर का उद्योग में क्या महत्त्व है ?

Fitter

फिटर का उद्योग में बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान है। इसके बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं हो सकता।

पेंचकस (Screw Driver) किसे कहते है ?

Fitter

– स्टैण्डर्ड स्क्रू ड्राइवर  (Standard Screw Driver) – हैवी ड्यूटी ड्राइवर  (Heavy duty Screw Driver) – फिलिप्स स्क्रू ड्राइवर  (Philips Screw Driver) – ऑफसेट स्क्रू ड्राइवर  (Offset Screw Driver) – रैचेट स्क्रू ड्राइवर  (Ratchet Screw Driver)

प्लायर्स (Pliers)  किसे कहते है ?

Fitter

– साइड कटिंग प्लायर्स  (Side Cutting Pliers) – लांग नोज़ प्लायर्स  (Long Nose Pliers) – स्लिप ज्वाइंट प्लायर्स  (Slip Joint Pliers) – डायगनल प्लायर्स  (Diagonal Pliers)