What is fitter?( फिटर क्या है? ) in Hindi

Q.1  What is fitter?( फिटर क्या है? )

Ans – फिटर एक ऐसा कारीगर होता है जो किसी भी  मशीनरी उपकरण को एक साथ समायोजित तथा उसका  रख रखाव करता है उसे फिटर कहते हैं (” A fitter is an artisan who adjusts and maintains a live machinery equipment simultaneously, it is called a fitter.”) 

Ans- फिटर का फुल फॉर्म इस प्रकार है (The full form of fitter is as follows.)

F – Fitness ( फिटनेस )
I – Intelligent ( बुद्धिमान )
T – Talent ( प्रतिभा )
T – Target ( लक्ष्य )
E – Efficient ( कुशल )
R – Regularity ( नियमितता )

Q.3 How many types of fitters are there?( कितने प्रकार के फिटर होते हैं ?)

Ans- There are three types of fitter (फिटर तीन प्रकार के होते हैं-)     

1-Bench fitter ( बेंच फिटर )      

2-Assembly fitter ( असेंबली फिटर )   

3 -Erection Fitter  ( निर्माण फिटर )

 #आग के प्रकार  (Types of Fire )

1 – बिजली द्वारा आग : -यह आग बिजली से लगती है और इसे बुझाने के लिए सी टी सी फायर एक्सटिंग्यूसर का प्रयोग किया जाता है। इसे class ‘D ‘फायर कहते है। 

2 – तेल से आग : – तेलीय पदार्थ से लगी आग को आयल फायर कहते हैइसे बुझाने  के लिए फोम फायर एक्सटिंग्युशर का प्रयोग किया जाता है ऐसे class – B फायर कहते है। इसके लिए CO2 का भी प्रयोग करते है।

3- कार्बोनेशियम फायर : – जो आग लकड़ी या लकड़ी क्र कोयले अथवा पक्के कोयले से लग जाती है उसे कार्बोनेशियम फायर कहते है। इसे बुझाने के लिए पानी, रेट अथवा मिट्टी का प्रयोग किया जाता है।  इसके अतिरिक्त ऐसे बुझाने के लिए सोडा एसिड एक्सटिंगयुसार का भी प्रयोग क्या जाता है। इसे class – A फायर कहते है।

4-  गैस से आग : – गैस द्वारा लगी आग को गैस फायर कहते है। इसे बुझाने के लिए ड्राई -पाउडर का प्रयोग किया जाता है। इसे class -C फायर कहते है।


Objective Question:-

 1.आज कल भारत में माप की कौन सी  प्रणाली प्रचलित है ? (Which system of measurement is prevalent in India these days?)

(a)  FPS

(b)  CGS

(c)  MKS

(d)  SKG

2. FPS सिस्टम में भार की इकाई क्या है ?
    (What is the unit of load in an FPS system?)

(a)  सेर

(b)  ग्राम

(c)  किलोग्राम

(d)  पाउण्ड

3.वह कौन – सी इकाई है जो सभी प्राणियों में प्रयोग
    की जाती  है ?(Which unit is used in all beings?)
(a)  ग्राम 
(b)  सेकण्ड 
(c)  किलोग्राम 
(d)  मीटर

4. एक इंच में कितने सूत होते है ?
(a)  12
(b)  10
(c)  8
(d)  6

5. सेकण्ड किसकी मैप है ?
(a)  भार
(b)  लम्बाई
(c)  कोण
(d)  बल

6. रूल किस प्रकार का यंत्र है ?
(a)  लम्बाई मापने का
(b)  भार तौलने  का
(c)  समय नापने का
(d)  कोण मापने का

7. स्टील रूल किस धातु के बने होते है ?
(a)  स्टेनलैस स्टील
(b)  कास्ट स्टील
(c)  माइल्ड स्टील
  (d)  हाई – स्पीड स्टील

8. साधरणतः  केलीपर्स  निम्न धातु के बनाये जाते है ?
(a)  स्टेनलैस स्टील
(b)  माइल्ड स्टील
(c)  हाई – कार्बन स्टील
(d)  इनमे से कोई नहीं

9. ब्रिटिश प्रणाली में लम्बाई की इकाई _ _ _ _ _ होती है ?
(a)  गज
(b)  फुट
(c)  इंच
(d)  इनमे से कोई नहीं

10. श्रिंक रूल का प्रयोग निम्न के लिए किया जाता है ?
(a)  डाइयाँ बनाने का
(b)  मोल्ड बनाने में
(c)  पैटर्न बनाने में
(d)  इनमे से कोई नहीं

What is fitter?

Some Notes:-

2 – Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र (Precision Instrument)

3- ITI Electricians  Short Important Question in Hindi

4 – ITI Employability skill

ITI News Updates 

Leave a Comment