kya aap jante hain

1

.प्रश्न . ड्रिल किसे कहते हैं ? उत्तर- जिस कटिंग टूल से किसी धातु में गोल सूराख किये जाते हैं उसे ड्रिल कहा जाता से है। आम भाषा में इसे बरमा भी कहते हैं।

ड्रिल किस धातु के बने होते हैं ?

2

.प्रश्न 2. ड्रिल किस धातु के बने होते हैं ?  उत्तर - ड्रिल प्रायः हाई कार्बन स्टील, हाई स्पीड स्टील या अलाय स्टील के बने होते हैं ।

ड्रिल कितने प्रकार के होते हैं

2

.प्रश्न 6. आकार के अनुसार ड्रिल कितने प्रकार के होते हैं उत्तर आकार के अनुसार ड्रिल छ: प्रकार के होते हैं 1. फ्लैट ड्रिल (Flat Drill) 2. स्ट्रेट फ्ल्यूटिड ड्रिल (Straight Fluted Drill) 3. ट्विस्ट ड्रिल (Twist Drill) 4. कोर ड्रिल (Core Drill) 5. सेंटर ड्रिल (Centre Drill) 6. आयल ट्यूब ड्रिल (Oil Tube Drill)

Gauge kya hai in hindi

 प्रश्न 2. स्क्रू पिच गेज (Screw Pitch gauge) किसे कहते हैं ? उत्तर - स्क्रू पिच गेज टर्नर और फिटर शाप में चूड़ियों को नापने के लिए प्रयोग की जाती है। इसमें स्टील की पतली-पतली बहुत सी पत्तियां होती हैं जिन पर भिन्न-भिन्न चूड़ियों के पिच के अनुसार दांते बने होते हैं। यह पत्तियां हार्डण्ड और टेम्पर्ड होती हैं। इसकी प्रत्येक पत्ती पर (Thread per Inch) लिखा होता है। इसे चूड़ियों की पिच तथा डैप्थ चैक करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

'V' ब्लॉक कितने प्रकार के होते है ?

 भारतीय स्टेण्डर्ड (B.I.S) के अनुसार निम्नलिखित चार प्रकार के 'वी' ब्लॉक पाए जाते हैं 1. सिंगल लेवल सिंगल ग्रूव 'वी' ब्लॉक (Single Level Single Groove 'V' Block) 2. सिंगल लेवल डबल ग्रुव'वी' ब्लॉक (Single Level Double Groove 'V' Block) 3. डबल लेवल सिंगल ग्रूव 'वी' ब्लॉक (Double Level Single Groove 'V' Block) 4. मैच्ड पेयर 'वी' ब्लॉक (Matched Pair'V' Block)

Crystal Lambert

 QUESTIONS paper 

 center punch kya hota hai .