ITI Electrician Theory 1st Year multiple-choice questions (MCQs) with Answers

Here are 50 ITI Electrician multiple-choice questions (MCQs) with answers, categorised chapter-wise: ITI Electrician Theory 1st YearITI Electrician Theory 2025 Bharat Skill


Chapter 1: Electrical Basics (Ohm’s Law, Resistance, Power, Energy)

  1. What is the SI unit of resistance?
    a) Volt
    b) Ampere
    c) Ohm
    d) Watt
    Ans: c) Ohm
  2. Ohm’s Law states that:
    a) V = IR
    b) P = VI
    c) I = VR
    d) R = VI
    Ans: a) V = IR
  3. What is the power formula in an electrical circuit?
    a) P = VI
    b) P = IR
    c) P = V/I
    d) P = I²R
    Ans: a) P = VI
  4. Which of the following is a unit of energy?
    a) Watt
    b) Joule
    c) Coulomb
    d) Ampere
    Ans: b) Joule
  5. What happens to current when resistance increases, keeping voltage constant?
    a) Increases
    b) Decreases
    c) Remains the same
    d) Becomes zero
    Ans: b) Decreases

इलेक्ट्रिकल बेसिक्स – वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित

ITI Electrician Theory 1st Year multiple-choice questions (MCQs) with Answers

ओम का नियम (Ohm’s Law) से संबंधित प्रश्न

  1. ओम का नियम कहता है कि वोल्टेज (V) बराबर होता है:
    (a) धारा × प्रतिरोध (V = IR)
  2. यदि किसी परिपथ (circuit) में प्रतिरोध (Resistance) को दोगुना कर दिया जाए और वोल्टेज समान रहे, तो धारा (Current) होगी:
    (c) आधी हो जाएगी
  3. यदि 10 Ω प्रतिरोध में 2 A धारा प्रवाहित हो रही है, तो वोल्टेज क्या होगा?
    (c) 20 V ✅ (V = IR = 10 × 2)
  4. प्रतिरोध की SI इकाई क्या है?
    (a) ओम (Ω)
  5. यदि किसी परिपथ में वोल्टेज को दोगुना कर दिया जाए और प्रतिरोध समान रहे, तो धारा:
    (b) दोगुनी हो जाएगी
  6. यदि किसी चालक का प्रतिरोध कम किया जाए, तो धारा:
    (a) बढ़ेगी
  7. ओम का नियम किसके लिए लागू होता है?
    (b) रैखिक प्रतिरोध (Linear Resistors)
  8. ओम के नियम का सही सूत्र कौन सा है?
    (a) V = IR
  9. धारा (Current) को मापने की इकाई क्या है?
    (c) एम्पीयर (A)
  10. यदि किसी परिपथ का प्रतिरोध 5 Ω और वोल्टेज 15 V है, तो धारा कितनी होगी?
    (b) 3 A ✅ (I = V/R = 15/5)

प्रतिरोध (Resistance) से संबंधित प्रश्न

  1. प्रतिरोध का कार्य है:
    (c) धारा के प्रवाह का विरोध करना
  2. किसी तार का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है?
    (d) उपरोक्त सभी ✅ (सामग्री, लंबाई, क्रॉस-सेक्शन क्षेत्रफल)
  3. चालकता (Conductance) की SI इकाई क्या है?
    (a) सीमेंस (S)
  4. लंबी तार का प्रतिरोध कैसा होगा?
    (a) अधिक होगा
  5. तापमान बढ़ने पर धातु के चालक का प्रतिरोध:
    (b) बढ़ता है
  6. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का प्रतिरोध सबसे कम होता है?
    (a) तांबा (Copper)
  7. यदि किसी तार का क्रॉस-सेक्शन क्षेत्रफल दोगुना कर दिया जाए, तो प्रतिरोध:
    (b) आधा हो जाएगा
  8. समांतर (Parallel) परिपथ में कुल प्रतिरोध:
    (b) कम हो जाता है
  9. निम्नलिखित में से कौन सा अच्छा इंसुलेटर है?
    (c) रबर (Rubber)
  10. यदि तार को पतला बना दिया जाए, तो प्रतिरोध:
    (a) बढ़ जाएगा

शक्ति (Power) से संबंधित प्रश्न

  1. विद्युत शक्ति (Electrical Power) किसका गुणनफल (Product) है?
    (b) वोल्टेज और धारा
  2. शक्ति की SI इकाई क्या है?
    (a) वाट (Watt, W)
  3. शक्ति निकालने का सही सूत्र कौन सा है?
    (d) उपरोक्त सभी ✅ (P = VI, P = I²R, P = V²/R)
  4. यदि एक 100 W बल्ब 200 V पर कार्य करता है, तो धारा कितनी होगी?
    (a) 0.5 A ✅ (I = P/V = 100/200)
  5. यदि किसी 50 Ω प्रतिरोध पर 100 V लगाया जाए, तो विद्युत शक्ति कितनी होगी?
    (b) 200 W ✅ (P = V²/R = 100²/50)
  6. किसी उपकरण की शक्ति खपत किस पर निर्भर करती है?
    (d) वोल्टेज और धारा
  7. 60 W का बल्ब 240 V पर कार्य करता है, तो इसका प्रतिरोध कितना होगा?
    (c) 960 Ω ✅ (R = V²/P = 240²/60)
  8. यदि किसी उपकरण की शक्ति क्षमता (Power Rating) बढ़ाई जाए, तो धारा:
    (b) बढ़ेगी
  9. किसी परिपथ में शक्ति की माप किसमें की जाती है?
    (a) वाट (Watt, W)
  10. यदि कोई उपकरण 5 A धारा लेता है और 220 V पर चलता है, तो इसकी शक्ति कितनी होगी?
    (c) 1100 W ✅ (P = VI = 5 × 220)

ऊर्जा (Energy) से संबंधित प्रश्न

  1. विद्युत ऊर्जा (Electrical Energy) को किसमें मापा जाता है?
    (b) जूल (Joule, J)
  2. एक किलोवाट-घंटा (kWh) कितने जूल के बराबर होता है?
    (c) 3.6 × 10⁶ J
  3. 100 W का बल्ब 5 घंटे में कितनी ऊर्जा खपत करेगा?
    (b) 0.5 kWh ✅ (E = P × t = 100 × 5)
  4. विद्युत ऊर्जा खपत किस पर निर्भर करती है?
    (c) शक्ति और समय
  5. विद्युत ऊर्जा का सूत्र क्या है?
    (a) E = P × t
  6. 1500 W का हीटर 2 घंटे तक चलता है, तो इसकी ऊर्जा खपत कितनी होगी?
    (b) 3 kWh
  7. 500 W का पंखा 10 घंटे तक चलता है, तो उसकी ऊर्जा खपत कितनी होगी?
    (c) 5 kWh
  8. बिजली का बिल किस आधार पर लिया जाता है?
    (d) kWh खपत
  9. विद्युत ऊर्जा की व्यावसायिक इकाई क्या है?
    (b) kWh (किलोवाट-घंटा)
  10. यदि 2000 W का हीटर 5 घंटे चलता है, तो कितनी ऊर्जा खपत होगी?
    (c) 10 kWh

अन्य प्रश्न

समानांतर परिपथ में सभी अवयवों पर वोल्टेज:
(c) समान होता है

यदि परिपथ में प्रतिरोध बढ़ाया जाए, तो धारा:
(b) घट जाएगी

शॉर्ट सर्किट में वोल्टेज होता है:
(a) शून्य (0 V)

ओपन सर्किट में धारा होती है:
(c) शून्य (0 A)

फ्यूज का मुख्य कार्य क्या है?
(c) अधिक धारा से सुरक्षा देना

आवेश (Charge) की SI इकाई क्या है?
(a) कूलॉम्ब (Coulomb, C)

ट्रांसफार्मर का कार्य क्या है?
(b) वोल्टेज को घटाना या बढ़ाना

ITI Electrician Theory 1st Year multiple-choice questions (MCQs) with Answers