Physics class 12 paper in hindi 2022

Physics class 12 paper in hindi 2022

Physics class 12 paper in hindi 2022

Objective Question & Answer :-

1-गतिशील आवेश उत्पन्न करता है
धारावाही चालक के चारों ओर उत्पन्न क्षेत्र होता है-
(i) केवल वैद्युत क्षेत्र
(ii) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(iii) वैद्युत एवं चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
(iv) वैद्युत एवं चुम्बकीय क्षेत्र में से कोई नहीं

Answer(ii) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

2-एक चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न किया जा सकता है
(i) केवल गतिमान आवेश द्वारा
(ii) केवल बदलते वैद्युत क्षेत्र द्वारा
(iii) (i) तथा (ii) दोनों के द्वारा
(iv) इनमें से किसी के द्वारा नहीं

Answer(iii) (i) तथा (ii) दोनों के द्वारा

3-चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक होता है
चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है-
(i) वेबर x मीटर
(ii) वेबर/मीटर X
(iii) वेबर/मीटर2
(iv) वेबर/मीटर

Answer(iii) वेबर/मीटर2

4-1/√μ₀ε₀ का मात्रक है
(i) वेबर 2
(ii) न्यूटन कूलॉम Moco
(iii) वेबर/मी
(iv) मी/से

Answer(iv) मी/से

5- (μ₀ε₀)-1/2 का मान है
(i) 3×108 सेमी/सेकण्ड
(ii) 3×109 सेमी/सेकण्ड
(iii) 3×1010 सेमी/सेकण्ड
(iv) 3×1010 सेमी/सेकण्ड

Answer(i) 3×108 सेमी/सेकण्ड

6-एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र Bमें बल रेखाओं के समान्तर एक इलेक्ट्रॉन जिसका आवेश e है, वेग v से चलता है। इलेक्ट्रॉन पर लगने वाला बल है
(i) WB
(ii) Bv
(iii) ev
(iv) शून्य

Answer(iv) शून्य

7- m द्रव्यमान का कण जिस पर आवेश q है एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र B के लम्बवत् वेग v से प्रविष्ट होता है। इसके पथ की त्रिज्या होगी
(i) 2m
(ii) 3m
(iii)4m
(iv) 5m
Answer(i) 2m

8-किसी समान चुम्बकीय क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन क्षेत्र के लम्बवत् दिशा में प्रवेश करता है। इलेक्ट्रॉन का पथ होगा
(i) परवलयाकार
(ii) दीर्घवृत्ताकार
(iii) वृत्ताकार
(iv) सरल रैखिक

Answer(iii) वृत्ताकार

9- चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक है
(i) न्यूटन/ऐम्पियर-मीटर
(ii) ऐम्पियर-मीटर
(iii) वेबर मीटर
(iv) हेनरी

Answer(ii) ऐम्पियर-मीटर

10- एक वृत्तीय धारा लूप का चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण M है। यदि धारा लूप की त्रिज्या आधी कर दी जाए तब चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण होगा
(i) M/4
(ii) M/5
(iii)M/6
(iv)M/7

Answer(i) M/4

11- यदि किसी Aक्षेत्रफल वाले कुण्डली में धारा बह रही है और फेरों की संख्या N है, तब कुण्डली का चुम्बकीय आघूर्ण M होगा-
(i) NiA
(ii) Ni/A
(iii) Ni IĀ
(iv) N2Ai

Answer(i) NiA

12- एक वृत्ताकार छल्ले का क्षेत्रफल 1.0 सेमी है तथा इसमें 10.0 ऐम्पियर धारा प्रवाहित हो रही है। 0.1 टेस्ला तीव्रता का चुम्बकीय क्षेत्र छल्ले के तल के लम्बवत् लगाया जाता है। चुम्बकीय क्षेत्र के कारण छल्ले पर लगने वाला बल-आघूर्ण होगा-
(i) 104 न्यूटन-मी
(ii) 10 न्यूटन-मी
(iii) 1.0 न्यूटन-मी
(iv) शून्य

Answer(iv) शून्य

13-चुम्बकीय क्षेत्र (B) में वेग (v) से गतिमान आवेश के एक कण पर q लगने वाला बल (F) है
(i) 2q(v×B)
(ii) υX B
(iii) vx B
(iv) q(v×B)

Answer(iv) q(v×B)

14- एक वृत्ताकार लूप का पृष्ठ क्षेत्रफल A तथा इसमें प्रवाहित धारा है। चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता B लूप के तल के लम्बवत् है। चुम्बकीय क्षेत्र के कारण लूप में लगने वाला बल आघूर्ण है(2017)
(i) BiA
(ii) 2BIA
(iii) BIA
(iv) शून्य

Answer(i) BiA

15- चुम्बकीय क्षेत्र B के लम्बवत् v वेग से चलने वाले आवेश q पर लगने वाले बल F का मान है
(i) F = qvB
(ii) 2F= qvB
(iii) F=2qvB
(iv)v=FvB

Answer(i) F= qvB

Class 12 Physics important mcq Questions 2022 Click hear

16- वैद्युतशीलता (ε₀) तथा चुम्बकशीलता (μ₀) के माध्यम में विद्युत चुम्बकीय तरंग का वेग होगा
(i) 1/√ε₀μ₀
(ii) 2/√ε₀μ₀
(iii)3/√ε₀μ₀
(iv)4/√ε₀μ₀

Answer(i) 1/√ε₀μ₀

17-μ₀ε₀ का मान ज्ञात कीजिए।
(i) 1/9
(ii) 1/9×10
(iii)1/9×10¹⁶
(iv)9×10¹⁶
Answer(iii)1/9×10¹⁶

18-μ₀ε₀ का विमीय सूत्र लिखिए। –
(i) L⁻¹T²
(ii) L⁻¹T
(iii)T²
(iv)LT²

Answer(i) L⁻¹T²

19-अनन्त लम्बाई की परिनालिका के सिरे पर चुम्बकीय क्षेत्र
(i)B =μ₀ni/2
(ii)B =μ₀ni/3
(iii)B =μ₀n2
(iv)B =μ₀n/2

Answer(i)B =μ₀ni/2

20-एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर बल F = qvBsinθ
(i) F = qvBsinθ
(ii) F = qvsinθ
(iii) F = qBsinθ
(iv) F = vBsinθ

Answer(i) F = qvBsinθ

Physics class 12 paper in hindi 2022