Class 12th MCQ Question & Answer in Hindi
1-इलेक्ट्रॉन के आवेश एवं संहति का अनुपात होगा
(i) 1.77×1011 कूलॉम/किग्रा
(ii) 1.9x 1012 कूलॉम/किग्रा
(iii) 1.6×10 कूलॉम/किग्रा
(iv) 3.2×1011 कूलॉम/किग्रा
Answer -(i) 1.77×1011 कूलॉम/किग्रा
2- वैद्युतशीलता (ε₀) का एस० आई० (SI) मात्रक है
(i) कूलॉम2 /न्यूटन-मीटर2
(ii) न्यूटन मीटर कूलॉम
(iii) न्यूटन कूलॉम
(iv) न्यूटन/वोल्ट/मीटर 2
Answer -(i) कूलॉम2 /न्यूटन मीटर2
3- दो समान आवेशों को जोड़ने वाली रेखा के मध्य बिन्दु पर एक आवेश ‘ रख दिया जाता है। यदि तीनों आवेशों का निकाय सन्तुलन में हो तोव’ का मान होगा
(i) -q/2
(ii) -q/4
(iii) +9
(iv) +q/2
Answer -(ii) -q/4
4- +1uc तथा +4uc के दो आवेश एक-दूसरे से कुछ दूरी पर वायु में स्थित हैं। उन पर लगने वाले बलों का अनुपात है
(i) 1:4
(ii) 4:1
(iii) 1:1
(iv) 1:16
Answer – (iii) 1:1
5-8 कूलॉम ऋण आवेश में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है
(i) 5 x 1019
(ii) 25×1019
(iii) 128×1019
(iv) 16×1019
Answer – (i)5×1019
- गति क्या है ?
- गति की परिभाषा
- सरल रेखीय गति किसे कहते है ?
- सरल रेखीय गति के उदाहरण
- बन्धन ऊर्जा वक्र बनाइए तथा इसके आधार पर निम्नलिखित को स्पष्ट कीजिए
6-एक 24Ω प्रतिरोध वाले तार को एक समबाहु त्रिभुज के रूप में मोड़ा जाता है। किन्हीं दो किनारों के बीच प्रभावी प्रतिरोध है
(i) 9/2Ω
(ii) 24Ω
(iii) 12Ω
(iv) 16/3Ω
(iv) 16/3Ω
Answer – (iv) 16/3Ω
7- एक वर्ग के दो विपरीत कोनों पर आवेशQ रखे हैं। दूसरे दो विपरीत कोनों पर आवेशव q रखे हैं। यदि किसीQ पर नेट विद्युत बल शून्य हो Q/q तो बराबर है
(i) -1/2
(ii) √-22
(iii) -1
(iv) 1
Answer – (ii) √-22
8- वैद्युत-क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है
(i) कूलॉम/न्यूटन
(ii) जूल/न्यूटन
(iii) न्यूटन/कूलॉम
(iv) न्यूटन/मी
Answer – (iii) न्यूटन/कूलॉम
9- निम्न में से कौन-सा वैद्युत-क्षेत्र का मात्रक नहीं है?
(i) न्यूटन /कूलॉम
(ii) वोल्ट/मीटर
(iii) जूल/कूलॉम
(iv) मीटर /कूलॉम
Answer – (iii) जूल/कूलॉम
10- विद्युतफ्लक्स का मात्रक है
(i) न्यूटन कूलॉम
(ii) वोल्ट/मीटर
(iii) वोल्ट-मीटर
(iv) न्यूटन-मीटर कूलॉम
Answer – (iii) वोल्ट-मीटर
11- किस बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता निम्न में से 2 के अनुक्रमानुपाती होगी?
(i) बिन्दु आवेश
(ii) वैद्युत द्विध्रुव
(iii) आवेश की अनन्त समतल चादर
(iv) रेखीय आवेशित तार
Answer – (i) बिन्दु आवेश
12- वैद्युत-क्षेत्र में में 2 आघूर्ण वाले द्विध्रुव पर लगने वाला बल-आघूर्ण p है
(i) p • E
(ii) pxE
(iii) शून्य
(iv) Exp
Answer – (ii) pxE
13-0K ताप पर शुद्ध अर्द्धचालक है
(i) चालक
(ii) प्रतिरोधक
(iii) शक्ति स्रोत
(iv) विद्युतरोधी
Answer – (iv) विद्युतरोधी
14-एक कूलॉम में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं
(i) 6.25×1018
(ii)6.25×1017
(iii) 6.25×1010
(iv)6.25×1019
Answer – (i) 6.25×1018
15-12.5×1018 इलेक्ट्रानों के आवेश की गणना कीजिए।
(i) 2.0कूलॉम
(ii)3.0कूलॉम
(iii)4.0कूलॉम
(iv)1.0कूलॉम
Answer – (i) 2.0कूलॉम
16-दो बिन्दु आवेशों के बीच स्थिर वैद्युत बल Fहै। यदि इन आवेशों को उतनी ही दूरी पर जल (k=80) में रख दिया जाये तब उनके बीच बल कितना रहेगा?
(i) F/84
(ii)F/87
(iii) F/82
(iv)F/80
Answer – (iv)F/80
17-आवेशों के मध्य लगने वाले विद्युत बल की सहायता से विद्युतशीलता (E) का विमीय समीकरण निकालिए। (2011)
(i) M-1L-3T4A2
(ii)M-5L-3T4A7
(iii) M-1L-7T4A5
(iv)M-1L-3T5A3
Answer – (i) M-1L-3T4A2
18-यदि किसी 8 सेमी भुजा वाले एक घन के केन्द्र पर 1 कूलॉम आवेश रखा जाए तो घन के किसी फलक से बाहर आने वाले फ्लक्स की
गणना कीजिए।
(i) 6.25×1018न्यूटन – मी2/ कूलॉम
(ii)1.88×1011 न्यूटन – मी2/ कूलॉम
(iii) 8×1010 न्यूटन – मी2/ कूलॉम
(iv)1.88×1010 न्यूटन – मी2/ कूलॉम
Answer – (iv) 1.88×1010 न्यूटन – मी2/ कूलॉम
19-1.0μc के दो बराबर एवं विपरीत प्रकार के आवेश 2.0 मिमी दूर रखे हैं। इस विद्युत द्विध्रुव का द्विध्रुव आघूर्ण ज्ञात कीजिए।
(i) 6.25×1018
(ii)4×10-14 कूलॉम – मी
(iii) 4×10-12 कूलॉम – मी
(iv)4×10-9 कूलॉम – मी
Answer – (iv) 4×10-9 कूलॉम – मी
20- एक R त्रिज्या वाले ए आवेश से आवेशित धातु के खोखले गोले के केन्द्र सेr>R दूरी पर वैद्युत विभव का सूत्र लिखिए।
(i) V = 1/4πrε₀r
(ii)V = Q/4πrε₀r
(iii) V = Q/4πr
(iv)V = Q/4π
Answer – (i) V = Q/4πrε₀r
class 12 physics objective question answer in hindi,
class 12 physics objective question answer in hindi pdf,
painting class 12 mcq with answers in hindi,
class 12 political science chapter 1 mcq question answer in hindi,
class 12 hindi mcq question answer,
money and banking class 12 mcq with answers in hindi,
planning in sports class 12 mcq with answers in hindi,
class 12 history chapter 1 mcq with answers in hindi,
class 12 hindi bhaktin mcq question answer,
class 12 hindi patang mcq question answer,