Agneepath Yojana 2025 Bharti में ये सबसे बड़ा बदलाव भारत में सैनिको के भर्ती में किया गया है। जिससे हर साल 50 हजार सेनिको को भर्ती किये जायेगे। यानि हर साल दो बार भर्तिया निकली जाएगी। जो साढ़े 17 साल से 21 सालके युवा इस योजना में सामिल किये गए है जो 4 साल तक देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। इन चार सालो में आप को 6 महीने की ट्रेनिंग के दौरान आप को Rs 30000 / माह वेतन मिलेंगे।
Minister of Defence of India Rajnath Singh, Indian air force Chief Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari, Indian Army Chief General Manoj Pande, Indian navy chief Admiral R. Hari Kumar, and others during a Press Conference announcing Agnipath Scheme at National Media Centre on June 14, 2025 in New Delhi, India. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)
Table of Contents
भर्ती प्रक्रिया
योजना तीनो सेनाओ की भर्तीओ पर लागू होंगे। आफिसर रैंक से नीचे के पदों पर भर्तिया होगी।
साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के युवा कर सकेंगे आवेदन जिनका चयन होगा वो 4 साल तक सेना में काम करेंगे।
4 वर्षो में सुरुवात के 6 महीने ट्रेनिंगदी जाएगी। साढ़े 3 साल सेना में अलग – अलग पदों पर जिम्मेदारी मिलेगी।
जब 4 साल पुरे हो जाने के बाद सैनिक को रिटायर किया जायेगा। सरकार सभी सैनिक को रिटायर नहीं करेगी। हर बैच से 25 %सैनिक को चार साल बाद भी देश सेवा करने का मौका मिलेगा।