ट्राई स्क्वायर किसे कहते हैं | try square ki accuracy

ट्राई स्क्वायर किसे कहते हैं

प्रश्न1. ट्राई स्क्वायर किसे कहते हैं ?
उत्तर- यह किसी जॉब की मार्किंग व चैकिंग करने वाला टूल है। इसका प्रयोग जॉब के साथ वाली भुजाओं का समकोण तथा सतह का सीधापन जांचने के लिए किया जाता है।

प्रश्न 2. ट्राई स्क्वायर के कितने भाग होते हैं ?
उत्तर – ट्राई स्क्वायर के दो भाग होते हैं

प्रश्न 3. ट्राईस्क्वायर (Try Square) किस धातु के बना होता है ?
उत्तर- ट्राई स्क्वायर का ब्लेड हाई कार्बन स्टील का बनाकर हार्ड व टेमपर कर दिया जाता है। इसका स्टाक कास्ट आयरन स्टील या एल्यूमीनियम आदि का बनाया जाता है।

प्रश्न 4. ट्राई स्क्वायर किस साइज के मिलते हैं ?
उत्तर- ट्राईस्क्वायर 100 मि. मी. से 300 मि. मी. के मिलते हैं। ट्राई स्क्वायर का साइज उसके ब्लेड से लगाया जाता है।

प्रश्न5. ट्राई स्क्वायर कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर- ट्राई स्क्वायर दो प्रकार के होते हैं

  1. फिक्स्ड ट्राईस्क्वायर (Fixed Try Square)
  2. एडजस्टेबल ट्राई स्क्वायर (Adjustable Try Square) प्रश्न 6. कौन से ट्राई स्क्वायर से अधिक शुद्धता जांची जा सकती है।
    उत्तर- एडजस्टेबल ट्राई स्क्वायर से जॉब की अधिक शुद्धता जांची जा सकती है।

प्रश्न 7. ट्राई स्क्वायर को प्रयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिएं ?
उत्तर- निम्न सावधानियां प्रयोग करनी चाहिएं-

  1. कार्य से पूर्व अच्छी प्रकार साफ कर लेना चाहिए।
  2. कटिंग टूल के साथ नहीं रखना चाहिए।
  3. इसे कभी भी इधर-उधर नहीं गिराना चाहिए।
  4. इसके ब्लेड को पेचकस की तरह प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  5. इसे हैमर के रूप में प्रयोग नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़े …….


1- पेंचकस (Screw Driver) किसे कहते है ?

2- प्लायर्स (Pliers) किसे कहते है ?

3- वाइस (Vice) किसे कहते है

4- Math’s Formula pdf

5- Algebra Formula

6- Vernier Height Gauge working principle

7- Zero Error| माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि

8 – ITI Mcq Pdf Downloads all Trads click hear…..