class 12 chemistry solutions mcq questions | CBSE exam board 2022

class 12 chemistry solutions mcq questions

class 12 chemistry solutions mcq questions

Chemistry mcq Question & Answer :-

1- 25°C पर Li+ |Li, Ba2 + /Ba,Na2+ /Na तथा Mg2+ | Mg के मानक अपचयन इलेक्ट्रोड इलेक्ट्रोड विभव क्रमश: -3.05, -2.73 -2.71 तथा –237 वोल्ट हैं। सबसे प्रबल ऑक्सीकारक है
(i) Ba2+
(ii) Mg2+
(iii) Na+
(iv) Li

Answer- (ii) Na+

2- चार क्षार धातुओं A, B, C व D के मानक अपचयन विभव क्रमशः -3.05, -1.66 – 0.40 तथा 0.80 वोल्ट हैं। इनमें से प्रबलतम अपचायक है
(i) A
(ii)C
(iii) D
(iv) B

Answer- (i) A

3- किसी भी इलेक्ट्रोड का इलेक्ट्रोड विभव निर्भर करता है
(i) धातु की प्रकृति पर
(ii) विलयन के ताप पर
(iii) विलयन की मोलरता पर
(iv) इनमें से सभी पर –

Answer- (iv) इनमें से सभी पर

4-धातु जो सरलता से ऑक्सीकृत हो जाती है
(i) Cu
(ii) Ag
(iii) Al
(iv) Pt

Answer- (iii) Al

5-चार धातुओं A, B, C तथा D के मानक ऑक्सीकरण इलेक्ट्रोड विभव क्रमशः +1.5 वोल्ट,-20वोल्ट, +0.84 वोल्ट तथा-0.36 वोल्ट हैं। इन धातुओं की बढ़ती सक्रियता का क्रम
(i) A< B<C<D
(ii) D <C< B<A
(iii) A<C<D <B
(iv) B<C<D <A

Answer- (iii) A<C <D < B

6-निम्न में कौन-सा ऑक्साइड हाइड्रोजन द्वारा अपचयित होगा?
(i) Na20
(ii) Mgo
(iii) Al203
(iv) Ag20

Answer- (iv) Ag20

7-A, B और C तत्त्वों का मानक अपचयन विभव क्रमशः +0.68 V,-0.50V और-2.5V है। उनकी अपचयन शक्ति का क्रम है
(i) A> B>C
(ii) A>C>B
(iii) C> B>A
(iv) B>C>A

Answer- (i) A> B>C

8-धातु जो हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से H2 विस्थापित नहीं कर सकती है, वह है
(i) Zn
(ii) Cu
(iii) Mg
(iv) AI

Answer- (ii) Cu

9-निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया सम्भव नहीं है?
(i) Cu+ 2AgNO3 Cu (NO3)2 + 2Ag
(ii) CaO+ H2 → Ca+ H20
(iii) CuO+H2 → Cu + H20
(iv) Fe + H2SO4 FeSO4 + H2M

Answer- (i) Cu+ 2AgNO3 → Cu (NO3)2+ 2Ag

Chapter wise Mcq

10- अच्छे चालकत्व विलयन वाले पदार्थ हैं→
(i) दुर्बल वैद्युत अपघट्य
(ii) प्रबल वैद्युत अपघट्य
(iii) विद्युत अपघट्य
(iv) उत्प्रेरक

Answer- (ii) प्रबल वैद्युत अपघट्य

11-विशिष्ट चालकता की इकाई है
(i)सेमी-1 ओम -1
(ii) सेमी ओम-1 तुल्यांक
(iii) सेमी-1 ओम1
(iv) सेमी-1

Answer- (i) सेमी-1 ओम -1

12 -N/50 KCI विलयन की 25°C पर विशिष्ट चालकता 0.002765 म्हो सेमी-1 है। यदि विलयन सहित सेल का प्रतिरोध 400 ओम हो तो सेल स्थिरांक होगा
(i) 0.553 सेमी-1
(ii) 2.212 सेमी-1
(iii) 1.106 सेमी-1
(iv) 1.106 सेमी

Answer- (iii)1.106 सेमी-1

13-जल के विद्युत अपघटन में बनी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का भारात्मक अनुपात है
(i) 8 : 1
(ii) 2:1
(iii) 16 : 1
(iv) 1 : 4

Answer- (ii) 2:1

14- Cuso को ऐलुमिनियम की बोतल में नहीं रखा जाता, क्योंकि
(i) कॉपर (Cu) अपचयित हो जाता है (2019)
(ii) Cu2+ अपचयित हो जाता है
(iii) Al अपचयित हो जाता है
(iv) CuSO4 का विघटन हो जाता है

Answer- (ii) Cu2+ अपचयित हो जाता है

15- चार धातुओं A,B,CतथाD के मानक इलेक्ट्रोड विभव क्रमशः +1.5V, -2.0V, +0.34V तथा-0.76V हैं। इन धातुओं की घटती हुई सक्रियता (अभिक्रियाशीलता) का क्रम है-
(i) A>C>D> B
(ii) B> D>C>A
(iii) A> B> D>C
(iv) D>A> B>c

Answer- (ii) B>D> C> A

16- तनुता बढ़ाने पर विशिष्ट चालकता
(i) बढ़ती है है
(ii) घटती है
(iv) इनमें से कोई नहीं
(iii) स्थिर रहती

Answer- (ii) घटती है

17-निम्नलिखित अभिक्रियाओं की सहायता से Cu,Na,Mg और Ag को विद्युत-रासायनिक श्रेणी के घटते क्रम में लिखिए-
(i)Ag>Cu>Mg>Na
(ii)Ag>Na>Mg>Cu
(iv) Ag>Cu>Na>Mg
(iii)Na>Cu>Mg>Ag

Answer- (i)Ag>Cu>Mg>Na

18- 298K पर 0.20 M KCI विलयन की चालकता 0.0248 Scm-1 है। इसकी मोलर चालकता का परिकलन कीजिए।
(i) 125Scm2 mol-1
(ii)126Scm2 mol-1
(iii) 124Scm2 mol-1
(iv)127Scm2 mol-1

Answer – (iii)124Scm2 mol-1

इसे भी पढ़े

class 12 chemistry solutions mcq questions

Leave a Comment