ITI Fitter Hand Tools in Hindi 2021
रेतिया ( Files )
किसी कार्यखंड की सतह से खुरदरी सतह वाले टूल को रगड़ कर पदार्थ को चूर्ण के रूप में हटाने की प्रक्रिया को रेतना कहते हैं तथा इस टूर को रेती कहा जाता है यह एक मुख्य हैंड कटिंग टूल है जहां पर मशीन टूल द्वारा काम नहीं कर सकते वहां इसकी आवश्यकता पड़ती है यह हाई कार्बन स्टील की बनी होती है टैंग को छोड़कर बाकी भाग हार्ड एवं टेम्पर पर किया होता है इसके फेस तथा साइडों पर बहुत से कटिंग एज याद दाते बने होते हैं जो धातु को छोटे-छोटे कणों के रूप में काटते हैं अतः देत द्वारा बहुत कम धातु काटी जा सकती है.
फाइलिंग अलाउंस 0.02 mm से 0.5 mm तक रखा जाता है रेती का साइट टिप से हिल तक लिया जाता है रेती की कार्यवधि चित्र में दर्शाई गई है
Table of Contents
रेती के भाग (Parts of Files )
रेती के निम्नलिखित भाग होते हैं
1- टिप टॉप प्वाइंट
2- फेस
3- एस
4- हिल
5- टैंक
6- सोल्डर
7- हैंडल
8- पारुल
रेती का वर्गीकरण ( Classification of File )
चपटी रेती ( Flat File )
यह आयताकार अनुप्रस्थ काट की होती है तथा यह चौड़ाई और ऊंचाई में टेपर होती है इसके फेस पर डबल कट और ऐज पर सिंगल कट दाते कटे होते हैं यह साधारण कार्यों के लिए प्रयोग में लाई जाती है लंबाई के अनुसार यह अलग-अलग साईजो में मिलती है
दस्ती रेती ( Hand File )
यह रेती चौड़ाई में समानांतर अर्थात हिल से पॉइंट तक एक समान होती है परंतु मोटाई में कुछ टेपर होती हैं यह हमेशा डबल कट में ही बनाई जाती हैं, परंतु इसके एक किनारे पर दाते नहीं कटे होते हैं इसलिए इस सेफ- एज रेतीले भी कहते हैं इसे किसी जॉब के अंदर की साइज समकोण बनाने के लिए प्रयोग में लिया जाता है
त्रिकोणी रेती ( Triangular File)
यह रेती त्रिकोणीय होती है व इसको प्रत्येक कोण 60 डिग्री का होता है इस रेती का मुख्य प्रयोग’ V ‘आकार के ग्रुव बनाने, आयताकार, वर्गाकार, या स्लॉट आदि बनाने के लिए किया जाता है प्रायः इस प्रकार रेती के तीनों फेजो पर डबल कट दाते बने होते हैं
वर्गाकार रेती ( Square File )
इस रेती को चकोर या चौरस रेती भी कहते हैं इसकी लंबाई का 2 बटा 3 भाग समानांतर व 1 बटा 3 भाग टेपर् होता है है इस पर दाते दोहरे कट मैं कांटे होते हैं इस रेती का मुख्य प्रयोग आयताकार या वर्गाकार सुर आंखों को बनाने तथा चाबी घाट एवं चौरस नालिया आदि बनाने के लिए किया जाता है इनका साइज इसकी मोटाई से भी लिया जाता है
अर्ध गोल रेती ( Half Round File )
यह रेती एक तरफ से चपटी और दूसरी तरफ से अर्धगोली होती है इस पर भी दोहरे कट दाते कटे होते हैं इसकी मोटाई एवं चौड़ाई हिल से मध्य तक बराबर होती है और मध्य से टो या टिप तक टेपर होती है यह बाहरी और भीतरी गोलाई बनाने छोटे सुराखों को बड़ा करने या टेढ़े – मेढ़े सुरखो को को ठीक करने के लिए प्रयोग में लाई जाती हैं
गोल रेती ( Round File )
यह गोलाकार आकार की होती है सामान्यतया इसकी लंबाई 2 बटा 3 भाग समानांतर और बाकी भाग टेपर होती है इसलिए इसे चूहा – पूछ रेती कहते हैं जब यह बिना टेपर के रहती है तो इसे समानांतर गोल रेती कहते हैं
नाइफ एज फाइल ( Knife Edge File )
इसका आकार चाकू की तरफ होती है और इसका बारीक किनारा 10 डिग्री टेपर पर बना होता है यह रती क्रमशः चौड़ाई और मोटाई में टेपर होती है इस रेती के दोनों फेसो तथा बारीक किनारों पर दाते कटे होते हैं इसका प्रयोग ताले की चाबी के नाते निकालने और अंदर के 60 डिग्री से कम के कोण या बारीक किनारे बनाने के लिए किया जाता है
दांतो का कट ( Cut of Teeth )
सिंगल कट फाइल ( Single Cut File )
इस प्रकार की रेती के फेस पर दाते एक दूसरे के समानांतर कटे होते हैं यह रेती के केंद्रीय रेखा के साथ 60 डिग्री का कोण बनाते हैं इसका उपयोग प्राया बहुत नरम धातु को काटने के लिए किया जाता है जैसे एलमुनियम, पीतल, तांबा , आदि
डबल कट फाइल ( Double Cut File )
इन रेतियो के दाते दोनों एक दूसरे की विरोधी दिशा में दो सैटो में कटे होते हैं जो एक दूसरे को क्रॉस करके काटे जाते हैं दोनों कट में से एक की ओवर कट जो केंद्रीय रेखा के 60 डिग्री पर होते हैं इसे पहला कट भी कहते हैं तथा दूसरे सेट के दाते केंद्रीय रेखा से 75 डिग्री से 80 डिग्री के कोण में कटे होते हैं जोकि प्रथम सेट के दांतो को क्रास करते हैं इसे अप कट भी गाते हैं साधारण कार्यों के लिए दूसरी कट रेती का उपयोग में लाई जाती है
ITI Fitter Hand Tools in Hindi 2021
इसे भी पढ़े
- ITI Workshop & Calculation में पूछे जाने वाले बहुविकल्पिक प्रश्न 2021
- ITI WSC 1st year MCQ Modal Question paper 2021
- ITI Electrician 1st year MCQ in English & Hindi 2021
- ITI 2nd Year Electrician Theory Objective Question 2021
- ITI Diesel MCQ Question and Answer in Hindi 2021
- वेल्डिंग के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Some Note’s :-
2 – Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र (Precision Instrument)
3- ITI Electricians Short Important Question in Hindi 2021
4 – ITI Employability skill’s 2021