ITI Fitter 1st Year Prectical Paper 2025
हेलो दोस्तों, में जानता हूँ की आप सभी को ITI Question Bankया बहुविकल्पि प्रशन की आवश्यकता होती है। इसलिए मै आप सभी के लिए NIMI पैटर्न पर आधारित ITI Fitter 1st Year Prectical Paper 2025 दिए गए हैं। ये Question’s आईटीआई के Exam में 100% पूछे जाते हैं।

ITI Electrician Theory Modal Question Answer in Hindi 2025 के महत्वपूर्ण नोट्स तथा प्रशनोत्तर समावेश किया गया है यह आप को न सिर्फ एग्जाम में बल्कि प्रतियोगीता जैसे :- Technician railway , SSC ,UPSC ,UPPRB , RSCB etc. जैसे एग्जाम में पूछे जाते है। ITI ITI Question Bank Objective Question Answer in Hindi 2025
Download करने के लिए आप किसी भी Trade का ईयर वाईस pdf Download कर सकते है।
ITI Trade ITI Question Bank Electrician, fitter, Workshop Calculation & Science, Employability skill etc. 1st year and 2nd year All MCQ Question दिए गए हैं साथ ही इसके अतिरिक्त इसमें

मै ट्रेड आईटीआई फिटर (Fitter) और साथ में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई की है, मैं इस वेबसइट :- www.itiquestionbank.com में जो भी प्रसन और उत्तर अपलोड करता हूँ। वे सरे कॉन्टेंट आईटीआई के एग्जाम में पूछे जाते है। ITI Question Bank
ITI PDF Downloads | Click hear |
रेती क्या होता है ? रेती किस धातु का होते है | ग्रेड (Grade)| फाइल कार्ड (File Card) | सावधानियाँ
- रेती क्या होता है ?
- रेती के भाग (Parts of Files)
- रेती का वर्गीकरण (Classification of File)
- दाँतों का कट (Cut of Teeth)
- ग्रेड (Grade)
- भारतीय मानक के अनुसार फाइल में कट का ग्रेड (Grade of Cut in a File as per I.S.I.)
- स्पेसीफिकेशन ऑफ फाइल (Specification of File)
- कट और ग्रेड में अन्तर (Difference between Cut and Grade)
- फाइलिंग कितनें प्रकार की जाती है (Types of Filing)
- सावधानियाँ (Precautions During to Use The File)