माप किसे कहते हैं |Measuring Methods

माप किसे कहते हैं | Measuring Methods

माप किसे कहते हैं

माप किसे कहते हैं

प्रश्न 1. माप या मेजरमेंट (Measurement) किसे कहते हैं ?

उत्तर – किसी भी कार्य को करने के लिए उसके माप एवं तोल के बारे में सही ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है, तभी सही प्रकार से जॉब तैयार किया जा सकता है।

प्रश्न 2. इंजीनियरिंग व्यवसाय में नाप की कौन-कौन-सी दो प्रणाली हैं ?

उत्तर- दो प्रचलित प्रणाली हैं

  1. ब्रिटिश प्रणाली या एफ०पी०एस० (F. P. S) फुट, पाउण्ड, सैकिंड
  2. मीट्रिक प्रणाली या सी०जी०एस० (C. G. S.) सैन्टीमीटर, ग्राम, सैकिंड

प्रश्न 3. ब्रिटिश-प्रणाली से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर – ब्रिटिश प्रणाली को F.P.S System भी कहते हैं। इस प्रणाली के अन्तर्गत F फुट को प्रदर्शित करता है जो नाप के लिए प्रयोग किया जाता है। P पौंड के लिए होता है जो भार के लिए प्रयोग किया जाता है। S का अभिप्राय सैकिंड से होता है, जो समय को दर्शाता है।

प्रश्न 4. मीट्रिक प्रणाली से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- इस मीट्रिक प्रणाली में C का अभिप्राय सेंटीमीटर से होता है जो रेखा माप के लिए है। G का अभिप्राय ग्राम से होता है, जो भार के लिए प्रयोग किया जाता है। S सेकिंड समय को दर्शाता है।

प्रश्न 5. माप कितने प्रकार (Types of Measurement) से लिया जाता है ?

उत्तर- माप चार प्रकार से लिया जाता है

ITI Question Bank.com
  1. लीनियर माप (Linear Measurement)
  2. ऐंगुलर माप (Angular Measurement)
  3. रेडियल माप (Radial Measurement)
  4. प्लेन सरफेस माप (Plain Surface Measurement)

प्रश्न 6. लीनियर माप किसे कहते हैं (Linear Measurement)

उत्तर – जो माप सीधी रेखा द्वारा लिया जाता है, उसे लीनियर -माप कहते हैं। यह माप प्रायः स्टील रूल, वनिर्यर कैलीपर अथवा माइक्रोमीटर द्वारा लिये जाते हैं।

Q.1 वर्नियर कैलीपर किसे कहते है ?
Q .2 वर्नियर कैलीपर किस धातु का बना होता है ?
Q .3 वर्नियर कैलीपर का अविष्कार किसने किया था।

Q .4 वर्नियर क्या होता है ?
Q .5 वर्नियर कैलीपर का लीस्ट काउंट (Least Count) कितना होता है
Q .6 वर्नियर कैलीपर कितने प्रकार के होते है ?
Q .7 Vernier Caliper in hindi

प्रश्न 7. ऐंगुलर या कोणीय नाप किसे कहते हैं।

उत्तर दो रेखाओं को आपस में मिलाने से जो कोण बनता है, उसके नाम को ऐंगुलर माप कहते हैं। इस प्रकार की माप ट्राईस्क्वायर ऐंगुलर प्रोट्रेक्टर वर्नियर केवल प्रोट्रेक्टर और साइन बार -से नापी जाती है।

प्रश्न 8. रेडियल माप से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर किसी गोल जॉब को रेडियल माप द्वारा मापा जाता है। इस प्रकार की माप प्रायः रेडियल गेज आदि से मापी जाती है।

प्रश्न 9. प्लेन सरफेस माप (Plain Surface Measurement) से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर किसी जॉब की प्लेन सरफेस की समतलता की माप को प्लेन सरफेस की माप कहते हैं। इस प्रकार की माप प्रायः स्टेट ऐज सरफेस प्लेट, सरफेस गेज, डायल टेस्ट इण्डीकेटर आदि से की जाती है।

प्रश्न 10. माप लेने की कितनी विधियां (Measuring Methods) हैं ?

त्तर- माप लेने की दो विधियां हैं

  1. प्रत्यक्ष विधि ( Direct Measurement)
  2. अप्रत्यक्ष विधि (Indirect Measurement)

प्रश्न 11. प्रत्यक्ष माप से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- इस विधि में जॉब की माप प्रत्यक्ष रूप से स्टील रूल वर्नियर, कैलिपर, माइक्रोमीटर आदि द्वारा प्रत्यक्ष मापी उपकरणों के द्वारा की जाती है। इसकी माप के लिए किसी सहायक औजार की जरूरत नहीं पड़ती।

प्रश्न 12. अप्रत्यक्ष मापी यन्त्र किसे कहते हैं ?

उत्तर –वह यन्त्र जिसे जॉब या पार्ट की माप लेने के लिए किसी दूसरे यन्त्र की आवश्यकता पड़ती है। उसे अप्रत्यक्ष मापी यन्त्र कहते हैं। जैसे कैलीपर, टेलिस्कोपिक गेज डिवाइडर आदि। ।

ये भी पढ़े …….


1- पेंचकस (Screw Driver) किसे कहते है ?

2- प्लायर्स (Pliers) किसे कहते है ?

3- वाइस (Vice) किसे कहते है

4- Math’s Formula pdf

5- Algebra Formula

6- Vernier Height Gauge working principle

7- Zero Error| माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि