उत्तर प्रदेश डिप्लोमा
चतुर्थ सेमेस्टर सॉल्वड पेपर- 2024
( Mechanical Engineering Drawing )
Total Mark’s : 50
नोट: सभी प्रश्न हल कीजिये।
प्रश्न 1. चित्र में एक प्रोटेक्टेड प्रकार के “फ्लैज कपलिंग” के विवरण दर्शाये गये हैं, समुच्चय ( Assembly) के निम्नलिखित दृश्य उचित पैमाने पर मुख्य विमायें देते हुए तृतीय कोणीय प्रक्षेप में खींचिये: (20+10 = 30)
( अ ) पूर्ण परिच्छेदित उत्सेध (Elevation)
( ब ) बाहरी पाश्र्व दृश्य
Answer –
प्रश्न 2. निम्नलिखित आंकड़ों की सहायता से किसी एक विधि द्वारा एक स्पर गियर (spur gear) के
कम-से-कम 5 दांते बनाइये । (10)
दांतों की संख्या = 18
वृत्तीय पिच = 25mm
दाब कोण = 20
Answer –
अथवा
एक सामान्य “ड्रिलिंग जिग” का परिच्छेदित उत्सेध तथा शीर्ष दृश्य प्रदर्शित करते हुए नामांकित मुक्तहस्त
चित्र खींचिये |
Answer –
1- Body
2– Plate
3- Bush
4- Bush
5- Special Washer
6- Stud
7- Washer
8– Nut
9- Pin
10– Component
प्रश्न 3. निम्नलिखित में से किन्हीं दो भागों को हल कीजिये।
(अ) कैड (CAD) क्या है ? विभिन्न प्रकार के कैड सॉफ्टवेयर के नाम बताइये तथा कैड के प्रयोग से
होने वाले लाभों को सूचीबद्ध कीजिये। (5)
उत्तर – CAD शब्द Computer Aided Design से ही बनाया गया है। ऑटो कैड पैकेज अन्य पैकेज से भिन्न है। इसके लिए EGA, VGA या High Resolution Monitor होना आवश्यक है। जिसका Resolution कम-से-कम 1024 x 1024 है । पर्सनल कम्प्यूटरों के किए बने कुछ सक्षम कैड सॉफ्टवेयर के नाम निम्नलिखित हैं –
Versa, CAD KEY, CADVANCE परन्तु Auto Desk Inc. का बना Auto CAD लोकप्रिय है। इनमें बिन्दु रेखाएं वृत्त दीर्घवृत्त, बहुभुज, फ्रेंच वक्रों, ड्राइंग सम्पादन, टेक्स्ट, स्तरीकरण, विमीयन, छायांकन तथा 3D ग्राफिकी आदि शामिल कर दिये गये हैं।
CAD के प्रयोग से लाभ :-
(i) इंजीनियरिंग उत्पादकता में वृद्धि।
(ii) उत्पाद के डिजाइन में परिवर्तन आसान और समय की बचत।
(iii) कर्मियों की संख्या में कमी ।
(iv) मैन्युअल ड्राफ्टिंग से होने वाली त्रुटियों से छुटकारा ।
(v) डिजाइन से अधिक परिष्कृत और यथार्थ बनाना सम्भव।
(vi) N.C. Part Programming की त्रुटियों में कमी ।
(vii) ड्राइंग स्पष्ट व परिशुद्ध होने के कारण प्रोडक्शन में सहायता ।
( ब ) किसी एक प्रकार की घिरनी का परिच्छेदित उत्सेध मुक्तहस्त खींचिये तथा उसके विभिन्न भागों का
नामांकन कीजिये। (5)
(स) किन्हीं पांच वेल्डन के मानक प्रतीकों (Symbols) को दर्शाइये ।
(द ) निम्न का अर्थ दीजिये:
(i) 60 H7/g6
(ii) $ 50 H7/P6;
(iii) 48 +0.016-0.010
उत्तर – (i) 60 वर्गाकार काट की शाफ्ट/छिद्र का मूल आकार mm में।
H = छिद्र का मूल विचलन
7 = छिद्र का Tollerance grade I.T. 7 =16 i
g = शाफ्ट पर मूल विचलन (-2.5 D3.4)
6 = शाफ्ट पर Tollerance grade (I.T. 6 = 10 i)
(ii) इसका अर्थ है कि शाफ्ट एवं होल की मूल माप 50mm है H7 का अर्थ कि एक छिद्र Htolerance का है जिसका tolerance grade 7 है। P6 का अर्थ यह है कि एक शाफ्ट Ptolerance का है जिसका tolerance grade 6 है।
(iii) इसका अर्थ है कि एक 48mm के मूल माप पर 0.016 mm का धनात्मक tolerance तथा 0.010mm का
ऋणात्मक tolerance है ।
( polytechnic question paper 2023 pdf,diploma engineering drawing question paper with solution pdf, 4th sem engineering drawing question paper,mechanical engineering 4th semester question paper, diploma 4th sem model question paper,diploma 1st year drawing question papers c16 2024, diploma electrical engineering drawing question paper,engineering drawing question paper 2024,machine drawing diploma 3rd sem question paper,) Polytechnic 4th Semester Engineering Drawing paper 2024
ये भी पढ़े …….