Submerged Arc Welding in hindi | SAW क्या होता है

Submerged Arc Welding in hindi

Submerged Arc Welding  ( सबमर्ड आर्क वैल्डन )

कार्य विधि Working

Submerged Arc Welding in hindi

1- SAW का पूरा नाम क्या होता है?

उत्तर – Submerged Arc Welding  ( सबमर्ड आर्क वैल्डन )

Method सबमर्ड का शब्दार्थ है ‘डूबा हुआ’, अर्थात् सबमर्ड आर्क वैल्डन में आर्क, पूरी तरह से वैल्डन के फ्लक्स में डूबी रहती है। आर्क, कॉपर कोटेड इलेक्ट्रोड और बेस मैटल में बनाई जाती है। एक हॉपर के द्वारा फ्लक्स पहले से ही बेस मैटल पर बिछता चला जाता है। यह वैल्डन करने की एक सेमी-ऑटोमैटिक प्रक्रिया है।

आर्क बनने से इलेक्ट्रोड और बेस मैटल पिघलते हैं साथ ही कुछ फ्लक्स भी पिघलकर वैल्ड बीड के ऊपर एक सुरक्षात्मक कवर बना लेता है। आर्क स्टील बूल या हाई फ्रीक्वेन्सी देकर शुरू की जाती है। फिलर वायर एक स्पूल के रूप में रहती है। इसको बीड की मोटाई के अनुसार कम या अधिक गति पर फीड रोलरों की सहायता से जोड़ में फीड किया जाता है। जैसा चित्र में दर्शाया गया है।

Submerged Arc Welding in hindi

ये भी पढ़े …….

1- पेंचकस (Screw Driver) किसे कहते है ?

2- प्लायर्स (Pliers) किसे कहते है ?

3- वाइस (Vice) किसे कहते है

4- What is hybrid coil?

5– NCERT 12th Physice top-10 Important Question & Answer