Drill kya hai | ड्रिल किस धातु के बने होते हैं

Drill kya hai

Drill kya hai

प्रश्न 1- ड्रिल किसे कहते हैं ?
उत्तर- जिस कटिंग टूल से किसी धातु में गोल सूराख किये जाते हैं उसे ड्रिल कहा जाता से है। आम भाषा में इसे बरमा भी कहते हैं।

प्रश्न 2- ड्रिल किस धातु के बने होते हैं ?
उत्तर- ड्रिल प्रायः हाई कार्बन स्टील, हाई स्पीड स्टील या अलाय स्टील के बने होते हैं ।

प्रश्न 3- ड्रिलिंग (Drilling) किसे कहते हैं ?
उत्तर- किसी भी वस्तु में ड्रिल मशीन द्वारा सूराख करने की विधि को ड्रिलिंग कहते हैं।

प्रश्न 4- ड्रिल के भागों के नाम लिखो ?
उत्तर- ड्रिल के निम्नलिखित भाग हैं

  1. शैंक (Shank)
  2. नेक (Neck)
  3. बाडी (Body)
  4. प्वाइन्ट (Point)
  5. लैंड या मार्जिन (Land or Margin)
  6. बाडी क्लियरेंस (Body Clearance)
  7. लिप्स (Lip)
  8. फ्लूट्स (Flutes)
  9. लिप क्लीयरेंस (Lips Clearance)
  10. वेब (Web)
  11. डैड सेन्टर (Dead Centre)

प्रश्न 5- ड्रिल का वर्गीकरण किस आधार पर किया जाता है ?
उत्तर- यह तीन प्रकार से किया जाता है

  1. आकार के अनुसार,
  2. शैंक के अनुसार,
  3. व्यास के अनुसार

प्रश्न 6- आकार के अनुसार ड्रिल कितने प्रकार के होते हैं
उत्तर- आकार के अनुसार ड्रिल छ: प्रकार के होते हैं

  1. फ्लैट ड्रिल (Flat Drill)
  2. स्ट्रेट फ्ल्यूटिड ड्रिल (Straight Fluted Drill)
  3. ट्विस्ट ड्रिल (Twist Drill)
  4. कोर ड्रिल (Core Drill)
  5. सेंटर ड्रिल (Centre Drill)
  6. आयल ट्यूब ड्रिल (Oil Tube Drill)
Drill kya hai

प्रश्न 7- फ्लैट ड्रिल (Flat Drill) किसे कहते हैं ?
उत्तर- यह ड्रिल प्रायः हाई कार्बन स्टील का बनाया जाता है। इसकी बाडी गोल होती है और एक सिरा चपटा कर दिया जाता है। इस चपटे सिरे को 90° के कोण पर ग्राइण्ड करके हार्ड व टैम्पर कर दिया जाता है। इसके कटिंग ऐज को लगभग 3° से 5° तक क्लियरेंस ऐंगल भी दिया जाता है। इस ड्रिल का उपयोग अधिकतर कारपेंटरी शाप में किया जाता है।

प्रश्न 8- स्ट्रेट फ्ल्यूटिड ड्रिल (Straight Fluted Drill) किसे कहते हैं ?
उत्तर- इस ड्रिल की बाडी पर दो सीधी और समानान्तर झिर्रिया (Fluted) बुरादा निकालने के लिए कटी होती हैं। इस ड्रिल का उपयोग पतली चादरों (Sheets) और नर्म धातुओं में छेद करने के लिए किया जाता है । ये ड्रिल छोटे साइज में हाई कार्बन स्टील या हाई स्पीड स्टील के बनाये जाते हैं।

प्रश्न 9- ट्विस्ट ड्रिल (Twist Drill) किसे कहते हैं ?
उत्तर- आधुनिक युग में प्रायः यही ड्रिल प्रयोग में लाया जाता है। यह हाई कार्बन स्टील, हाई स्पीड स्टील या अलाय स्टील की गोल राड में बने होते हैं। कार्बन स्टील के ड्रिल सस्ते होते हैं। इसके एक सिरे पर कटिंग ऐज (Cutting Edge) और बाडी पर घुमावदार झिर्रियां (Spiral Flutes) कटी होती हैं, जिसके कारण यह ट्विस्ट दिखाई देता है, इसलिए इसे ट्विस्ट ड्रिल कहते हैं। कटा हुआ चिप्स आसानी से बाहर आ जाता है और कूलैण्ट भी शीघ्रता से कटिंग ऐज पर पहुंच जाता है।

प्रश्न 10- कोर ड्रिल (Core Drill) से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- इस ड्रिल में दो से अधिक फ्ल्यूट और कटिंग के सिरे रखे होते हैं। यह ड्रिल ढलाई में रखे गये छेदों को साफ करने के लिए उपयोग किये जाते हैं। ट्विस्ट ड्रिल से किये गये छेदों का व्यास भी बढ़ाया जा सकता है।

प्रश्न 11- सैंटर ड्रिल (Central Drill) किसे कहते हैं ?
उत्तर- जॉब के दोनों सिरों पर कानिकल छिद्र (Conikal Hole) बनाकर जॉब को लेथ मशीन पर सैंटर के मध्य टर्न करने के लिए जिस ड्रिल का उपयोग किया जाता है, इसे सेन्टर ड्रिल कहते हैं। इस ड्रिल का उपयोग जॉबों को केन्द्रों पर पकड़ने के लिए सूराख डालने के लिए किया जाता है।

प्रश्न 12- आयल ट्यूब ड्रिल (Oil Tube Drill) किसे कहते हैं ?
उत्तर- इन ड्रिलों का उपयोग गहरे छेद डालने के लिए किया जाता है। ड्रिल की बाडी के साथ-साथ बालदार छेद होते हैं जो बेल या कूलैन्ट (Coolant) आदि को कटाई तक ले जाते हैं। इस प्रकार से कटाई के सिरे ठंडे रखे जाते हैं और बुरादा असानी से बाहर निकल जाता है।

Drill kya hai

ये भी पढ़े …….

  1. पेचकस या स्क्रू डाइवर (Screw Driver) किसे कहते हैं ?
  2. पेचकस किस धातु का बना होता है ?
  3. स्क्रू कितने प्रकार के होते हैं ?
  4. वाइस (Vice) किसे कहते है
  5. प्लायर्स (Pliers) किसे कहते है ?
  6. हैमर किसे कहते हैं ?
  7. हैमर किस धातु का बना होता है ?
  8. हथौड़ों की औसतन लम्बाई और वजन के बारे में आप क्या जानते हैं ?
  9. स्पेनर्स किसे कहते हैं ?
  10. स्पेनर किस धातु के बनाये जाते हैं ?
  11. सेट स्पेनर किसे कहते हैं ?
  12. ऐलन की (Allen Key) किसे कहते हैं ?

ITI Question | Orthographic Projection | Drawing Paper

प्रश्न 1- ड्रिल किसे कहते हैं ?

उत्तर- जिस कटिंग टूल से किसी धातु में गोल सूराख किये जाते हैं उसे ड्रिल कहा जाता से है। आम भाषा में इसे बरमा भी कहते हैं।

प्रश्न 2- ड्रिल किस धातु के बने होते हैं ?

उत्तर- ड्रिल प्रायः हाई कार्बन स्टील, हाई स्पीड स्टील या अलाय स्टील के बने होते हैं ।

प्रश्न 3- ड्रिलिंग (Drilling) किसे कहते हैं ?

उत्तर- किसी भी वस्तु में ड्रिल मशीन द्वारा सूराख करने की विधि को ड्रिलिंग कहते हैं।

प्रश्न 4- ट्विस्ट ड्रिल (Twist Drill) किसे कहते हैं ?

उत्तर- आधुनिक युग में प्रायः यही ड्रिल प्रयोग में लाया जाता है। यह हाई कार्बन स्टील, हाई स्पीड स्टील या अलाय स्टील की गोल राड में बने होते हैं। कार्बन स्टील के ड्रिल सस्ते होते हैं।….reads more

प्रश्न 5- आयल ट्यूब ड्रिल (Oil Tube Drill) किसे कहते हैं ?

उत्तर- इन ड्रिलों का उपयोग गहरे छेद डालने के लिए किया जाता है। ड्रिल की बाडी के साथ-साथ बालदार छेद होते हैं जो बेल या कूलैन्ट (Coolant) आदि को कटाई तक ले जाते हैं…reads more

प्रश्न 6- सैंटर ड्रिल (Central Drill) किसे कहते हैं ?

उत्तर- जॉब के दोनों सिरों पर कानिकल छिद्र (Conikal Hole) बनाकर जॉब को लेथ मशीन पर सैंटर के मध्य टर्न करने के लिए जिस ड्रिल का उपयोग किया जाता है, इसे सेन्टर ड्रिल कहते हैं।…reads more