Tig वेल्डिंग क्या है

टंगस्टन इनर्ट गैस आर्क वैल्डन ( Tungsten Inert Gas (TIG) Arc Welding )

Tig वेल्डिंग क्या है
टंगस्टन इनर्ट गैस वैल्डन

टंगस्टन इनर्ट गैस वैल्डन सन् 1940 में इण्डस्ट्रीज में प्रचलित हुई। प्रारम्भ में इससे एल्युमीनियम एवं मैग्नीशियम के अलॉय ही वैल्ड किए गए, परन्तु बाद में सभी मैटल की वैल्डन इसके द्वारा की जाने लगी (TIG वैल्डन प्रोसेस चित्र में दिखाई गई हैं।)। इसमें एक नॉन- कंज्यूमेबिल इलेक्ट्रोड टंगस्टन मैटल का होता है जो एक विशेष इलेक्ट्रोड होल्डर में लगा होता है। इसी इलेक्ट्रोड होल्डर से एक इनर्ट गैस आती है

जो इलेक्ट्रोड तथा वैल्ड मैटल को सुरक्षात्मक आवरण प्रदान करती है। इससे वायुमण्डल में उपस्थिति ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन इलेक्ट्रोड तथा वैल्ड मैटल पर अपना कोई दुष्प्रभाव नहीं छोड़ पाती।

Tig वेल्डिंग क्या है

1– SAW क्या होता है

ये भी पढ़े …….

1- पेंचकस (Screw Driver) किसे कहते है ?

2- प्लायर्स (Pliers) किसे कहते है ?

3- वाइस (Vice) किसे कहते है

4- What is hybrid coil?

5– NCERT 12th Physice top-10 Important Question & Answer

Leave a Comment