वाईस किसे कहते हैं। वाईस का दूसरा नाम

वाईस किसे कहते हैं। वाईस का दूसरा नाम

वाईस किसे कहते हैं
वाईस किसे कहते हैं

प्रश्न 1 . बांक या वाईस (Vice) किसे कहते हैं।

उत्तर – वाईस या बांक जॉब को पकड़ने का यह यन्त्र है जिससे जॉब को मजबूती से पकड़ कर फाइलिंग, कटिंग, ड्रिलिंग, मशीनिंग आदि क्रिया की जा सके।

प्रश्न 2. बांक या वाईस कितने प्रकार की होती है

उत्तर- वाईस दस प्रकार की होती है।

  1. बैंच वाईस (Bench vice)
  2. पाईप वाईस (Pipe vice)
  3. ड्रिल वाईस (Drill vice)
  4. कारपेन्टर वाईस (Carpenter vice)
  5. लैग वाईस (Leg vice)
  6. मशीन वाईस (Machine vice)
  7. हैंड वाईस (Hand vice)
  8. टूल मेकर्स वाईस (Tool Makers vice)
  9. पिन वाईस (Pin vice)
  10. काम्बिनेशन वाईस (Combination vice)

प्रश्न 3. फिटर शाप में अधिकतर कौन-कौन-सी वाईस प्रयोग की जाती है ?

उत्तर – फिटर में तीन प्रकार की वाईस प्रयोग की जाती है

  1. बैंच वाईस (Bench vice)
  2. पाइप वाईस (Pipe vice)
  3. ड्रिल वाईस (Drill vice)

प्रश्न 4. वाईस का वर्गीकरण किस प्रकार किया जाता है।

त्तर- वाईस का वर्गीकरण उसके आकार में जॉ की लम्बाई से किया जाता है।

प्रश्न 5. बैंच वाईस प्राय किस जॉ की मिलती है।

उत्तर- वैन्च वाईस प्राय 75, 100, 125, 150, मि. मी. की या 3, 4, 5, 6 जॉ की मिलती है।

प्रश्न 6. वर्कशाप में प्रयोग होने वाली बैंच वाईस के भाग लिखो ।

उत्तर- बैंच वाइस के निम्न नौ भाग होते हैं।

  1. फिक्सड जॉ
  2. मूवेबल जॉ
  3. जास प्लेट
  4. स्पिण्डिल
  5. बाक्स
  6. हैंडल
  7. स्प्रिंग
  8. वाशल
  9. पिन

प्रश्न 7. वाईस के पार्ट किस धातु के बने होते हैं ।

उत्तर – वाईस के पार्ट उसके सामने लिखी धातु के बने होते हैं।

ये भी पढ़े …….

No.PartsMaterials
1फिक्सड जाकास्ट आयरन
2मोबीएबल जाकास्ट आयरन
3स्पिण्डिलमाइल्ड स्टील
4बाक्स नटकास्ट आयरन
5हैण्डलमाइल्ड स्टील
6जास प्लेटहाई कार्बन स्टील
7स्प्रिंगस्प्रिंग स्टील
8पिनमाइल्ड स्टील
वाईस किसे कहते हैं


1- पेंचकस (Screw Driver) किसे कहते है ?

2- प्लायर्स (Pliers) किसे कहते है ?

3- वाइस (Vice) किसे कहते है

4- Math’s Formula pdf

5- Algebra Formula

6- Vernier Height Gauge working principle

7- Zero Error| माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि

8 – ITI Mcq Pdf Downloads all Trads click hear…..

Leave a Comment