ITI Electrician Theory Question Answer in hindi 2025
Table of Contents
सर्किट ब्रेकर ( Circuit Breaker ) होता क्या है ?
सर्किट ब्रेकर ( Circuit Breaker ) एक प्रकार का मिकेनिकल डिवायस होता है । जो इलेक्ट्रिकल सर्किट को सामान्य और असामान्य स्थिति में खोलता और बन्द करता है ।
सर्किट ब्रेकर ( Circuit Breaker ) कितने प्रकार के होते है ?
ये पांच प्रकार के होते है।
1 – एयर सर्किट ब्रेकर (A C B)
2 – आयल सर्किट ब्रेकर (O C B)
3 – वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (V C B)
4 – एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर (A B C B)
5 – SF6 सर्किट ब्रेकर
एयर सर्किट ब्रेकर कैसे काम करता है ।
एयर सर्किट ब्रेकर लॉ वोल्टेज के लिए उपयोग किया जाता है। असामान्य स्थिति मे या मेक एंड ब्रेक के समय में उत्पन्न होती है। उत्पन्न होने वाली इलेक्ट्रिक आर्क नार्मल एयर से आर्क च्युत की मदद से बुझाई जाती है। ब्रेकर के साथ प्रोटेक्शन रिले होती है, जो फॉल्ट के समय में इलेक्ट्रिक सर्किट को सप्लाई से अलग कर देता है। इसका उपयोग PCC पैनल में पावर डिस्ट्रीब्यूशन के लिये होता है।
स्विच और सर्किट ब्रेकर में क्या अंतर है ?
–स्विच एक ऐसा उपकरण हैजो सिर्फ सामान्य स्थिति में सर्किट को ओपन और क्लोज करता है । सर्किट ब्रेकर सामान्य और असामान्य दोनों स्थिति में ऑपरेट होता है । फाल्ट के समय में हाई करंट को सस्टेन कर सकता है। सर्किट ब्रेकर को कंट्रोल पैनल से भी ऑपरेट किया जा सकता है ।
सर्किट ब्रेकर में मेकिंग कैपेसिटी का अर्थ क्या है ?
सर्किट ब्रेकर जब क्लोज होता है तब सबसे पहले करंट की जो किक होती है उस वैल्यू को ब्रेकर की मेकिंग कैपेसिटी कहा जाता है। शार्ट सर्किट के दौरान पास होने वाला करंट के तोर पे माना जाता है। इसकी वैल्यू KA में होती है।
वैक्यूम सर्किट ब्रेकर कैसे काम करता है ?
वैक्यूम सर्किट ब्रेकर 6.6 kw से 33 kw तक मीडियम वोल्टेज के लिए इस्तेमाल किया जाता है । इसमें इलेक्ट्रिक आर्क को बुझाने के लिये वैक्यूम का उपयोग होता है। वैक्यूम में ऑक्सीज़न नहीं होता इसीलिए स्पार्क जनरेट नहीं होता। इसमें वैक्यूम का प्रेशर 10-6 टोर होता हे। प्रोटक्टिव रिले कंट्रोल पैनल पे लगाया जाता है । जो असामान्य स्थिति में सर्किट को सुरक्षा प्रदान करता है ।
सर्किट ब्रेकर में ब्रेकिंग कैपेसिटी का अर्थ क्या हे ?
सर्किट ब्रेकर में ब्रेकिंग कैपेसिटी KA में होती है। फाल्ट के समय में ब्रेकर की करंट सस्टेन करने की क्षमता को ब्रेकिंग कैपेसिटी कहते है। जिसे मैक्सिमम rms वैल्यू भी कहा जाता है ।
VCB के कांटेक्ट में कोनसी धातु का इस्तेमाल होता है ?
Answer 8- VCB के कांटेक्ट में सिल्वर लीड, सिल्वर विस्मुट,कॉपर लीड,कॉपर तेल्लुरीयम, धातु का उपयोग होता है। कांटेक्ट के ऊपर सिल्वर लीड और सिल्वर तेल्लुरीयम का पड होता है ।
SF6 सर्किट ब्रेकर कैसे काम करता है ।
EHV – 33 kw से 760 kw की सप्लाई लाइन में उपयोग होता है। मेक एंड ब्रेक में होने वाले इलेक्ट्रिक आर्क को SF6 (सल्फर हेकशा फ्लोराइड) गैस से बुझाया जाता है। नार्मल स्थिति में SF6 का प्रेशर 6.2 kg /cm 2 होता है। ऑपरेशन के समय में ये प्रेशर 14 से 17 kg /cm 2 होता है। ये इंडोर और आउट डोर दोनों टाइप में होते है। प्रोटेक्शन रिले कंट्रोल पैनल पे लगाया जाता हे जो इलेक्ट्रिक सर्किट को सुरक्षा प्रदान करता है ।
AC सर्किट ब्रेकर D.C सप्लाई के लिये उपयुक्त है ?
आमतौर पे AC सर्किट ब्रेकर DC सप्लाई के लिए उपयुक्त नहीं है। क्युकी अल्टेरनेटिंग वेव में जब जीरो होता है उस वक्त आसानी से इलेक्ट्रिक आर्क बुझाई जाती है। जहा DC में वेव का अस्तित्व ही नहीं है इसीलिए, करंट की वैल्यू जीरो नहीं होती।
एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर कैसे काम करता है ?
ABCB मीडियम और हाई वोल्टेज (22 kw से 220 kw )के लिए उपयोग किया जाता है। इस ब्रेकर में मेक एंड ब्रेक के समय में उत्पन्न होने वाले आर्क को एयर के ब्लास्ट से बुझाया जाता है। इसमें एयर को कॉम्प्रेस करके टैंक में स्टोरेज किया जाता है। और नोज़ल के द्वारा बहुत स्पीड से स्पार्क बुझाने में उपयोग किया जाता है। किसी भी असामान्य स्थिति में सुरक्षा के लिये प्रोटेक्टिव रिले होती है। जो सर्किट को प्रोटेक्ट करती है।
सर्किट ब्रेकर का सिलेक्शन कैसे किया जाता है ?
1 – हमारा Constant लोड कितना एम्पेयर रहने वाला हे। उससे 25 % ज्यादा कैपेसिटी का ब्रेकर होना चाहिये।
2 – कितने पोल का ब्रेकर की जरुरत हे ये त्यय करना पड़ेगा। इसमें 3P और 4P होते है ।
3 – ब्रेकर की वोल्टेज कैपेसिटी त्यय होने चाहिये।
4 – Interrupting कैपेसिटी का जो mva और ka में हे वो decide करना चाहिये।
5 – सप्लाई frequency और ब्रेकर की मेकिंग कैपेसिटी के साथ ही ऑफर के लिए आगे बढ़ना चाहिये।
ITI Electrician Theory Question Answer in hindi 2025
इसे भी पढ़े…..
- What is Projection ? How many types of projection 2025
- Drawing Instruments and Conventional Lines
- Workshop & Calculation में पूछे जाने वाले बहुविकल्पिक प्रश्न 2025
- WSC 1st year MCQ Modal Question paper 2025
- Electrician 1st year MCQ in English & Hindi 2025
- ITI 2nd Year Electrician Theory Objective Question 2024
- Diesel MCQ Question and Answer in Hindi 2025
ITI Electrician Theory Question Answer in hindi 2025