ITI Exam Question Paper Electrician Theory

ITI Exam Question Paper 2024 Electrician Theory

# Short Question and Answer :-

1- डिसी मशीन मैं गतिशील भाग …कहलाता है?
उतर: आर्मेचर

2- स्टेटर मैं … मैग्नेटिक पोल लगे होते है?
उतर: दो/चार या दो के गुणांक में।

3- आर्मेचर स्थिर…में गती करता है?
उतर: चुम्बकिय क्षेत्र।

4- स्टेटर में… सिरा प्लेटें लगी होती है?
उतर: दो

5- …का उपयोग फील्ड वाइन्डिंग को रोके रखने के लिए किया जाता है?
उतर: पोल कोर ।

6- डिसी मशीन मैं 64 क्वायल उपयोग होती है क्मयूटेटर सेंगमेंट की संख्या होगी?
उतर: 64

7- डिसी मशीन की कार्य क्षमता महतम कब होती हैं?
उतर: वैरियेबल लोस यदि कांस्टेंट लोस जितना हो

8- फुल लोड रेंज में भी इनमें से कौनसी डिसी मोटर की गति स्थिर होती है?
उतर : शंट मोटर।

9- फिल्ड वायन्डिंग को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
उतर: उत्तेजन वायन्डिंग।

10- स्टेटर डिसी मशीन में गतीशील भाग को क्या कहा जाता है?
उतर: आरमेचर

11- कम्यूटेटर कि सेग्मेंट के मध्य … लगाई जाती है?
उतर माइका या अभ्रक।

12- जनित्र कि रेटिंग…होती है?
उतर: k.w

13- एडी करन्ट हानि को कम करने हेतु…का प्रयोग किया जाता है?
उतर: सिलिकोन स्टिल लेमीनेटेड कोर

14- डिसी जनरेटर में क्मयुटेटर बाहर सप्लाई देता है?
उतर Dc

15- एक अलग से उतेजित डिसी जनरेटर में क्षेत्र को… से जोडा़ जाता है?
उतर: बाहरी सप्लाई स्त्रोत के लिए।

16- एक डिसी जनित्र में अव्शिष्ट चुम्बकत्व निम्न के आँडर का है-
उतर 2.5 %

17- भार पर डिसी शंट जनित्र का टर्मिनल वोल्टेज-
उतर: धीरे-धीरे घटता है।

18- कम्यूटेटर सेग्मेंट में लगाई गयी तांबे की पतियों का आकार होता
है?
उतर V आकार

19- शंट जनित्र में फिल्ड धारा का मान बढा़ने से उत्पन emf का मान होगा?
उतर : बढे़गा।

ITI Exam Question Paper 2024 Electrician Theory

Some Note’s :-

1 – What is the fitter ?

2 – Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र (Precision Instrument)

3- ITI Electricians  Short Important Question in Hindi 2024

4 – ITI Employability skill’s

ITI News Updates