ITI Electrician Question Answer in Hindi 2023

ITI Question Bank

ITI Electrician Question Answer in Hindi

ITI Question Bank :इस website में Question Bank के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश किया है। यह आपको न सिर्फ शैक्षणिक परीक्षाओं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार साबित होगा । ट्रेड पर सरल भाषा में और संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

Short Question and Answer :-
Question 1.  गेजो की आवस्यकता क्यों पड़ती है।?
Answer –    विशाल उत्पादन को कम समय में लिमिट में चैक करने के लिए गेजो का आविष्कार हुआ। 

Question 2.  गेज किसे कहते है ?
Answer –    विशाल उत्पादन को कम समय में लिमिट में जांचने के लिए जिस यंत्र या टूल का प्रयोग करते है उसे गेज कहते है। 

Question 3. प्लग गेज किसे कहते है ?
Answer –  यह हॉल का अंदरूनी माप जांचने के लिए प्रयोग  किया जाता है। 

Question 4.  प्लक गेज कितने प्रकार की होती है ?
Answer – ये निम्न होते है जैसे :- सिलिंड्रिकल ,थ्रेड ,टेपर ,वर्गाकार ,आयताकार ,षट्भुज फार्म  आदि। 

Question 5.  स्नेप गेज किसे कहते है ?
Answer – यह किसी गोल जॉब का व्यास ,लम्बाई ,चौड़ाई तथा मोटाई जांचने के लिए की जाती है। 

Question 6.  फिलर गेज किसे कहते है ?
Answer – दो मैचिंग पार्ट के बिच का अंतर / गैप चैक करने के लिए किया जाता है। 

Question 7.  लिमिट गेज किसे कहते है ?
Answer – दी गई लिमिट में बने जॉब को चैक करने के लिए जो गेज प्रयोग की जाती है ,उसे लिमिट गेज कहते है। इसमें एक सिरा ” Go ” तथा दूसरा सिरा ” Not Go ” होता है। 

Question 8 . ” Go ” and ” Not Go ” गेज किस सिद्धांत पर बनाई जाती है ?
Answer – ” Go ” सिरा न्यूनतम माप तथा ” Not Go “सिरा अधिकतम माप के बराबर साइज में बनाई जाती है। 

Question 9 . रेडियस गेज किसे कहते है ?
Answer – किसी जॉब के बाहरी एवं भीतरी उत्तल (Concave )एवं अवतल ( Convex ) त्रिज्या जांच सकते है। 

Question 10. वायर या शीट गेज कहा प्रयोग की जाती  है ?
Answer – इसका प्रयोग शीट  की मोटाई तथा तार  मोटाई का व्यास मापने  लिए किया जाता है। 

Choose Your ITI Trade



Employability Skills MCQ Question

  1. ITI Employability skill’s
  2. ITI  Employability skill’s
  3. ITI Employability Skill MCQ Paper In Hindi & English

Electrician MCQ Question

  1. Electrician 1st year MCQ in English & Hindi
  2. ITI Electrician 1st year MCQ pdf download in English & Hindi
  3. 2nd Year Electrician Theory Objective Question
  4. ITI Electrician Objective Question Answer in English
  5. ITI Electrician Top – 50 Objective Important Question Answer in Hindi
  6. ITI Electrician 1st year Question Answer in Hindi
  7. ITI Electrician TOP – 50 Important Objective Question Answer in Hindi
  8. ITI Electricians Short Important Question in Hindi

रेती क्या होता है ? रेती किस धातु का होते है | ग्रेड (Grade)| फाइल कार्ड (File Card) | सावधानियाँ

Leave a Comment