स्ट्राइकिंग टूल किसे कहते हैं | Holding Device Tools

स्ट्राइकिंग टूल किसे कहते हैं

प्रश्न 1. कार्य के अनुसार, सामान्य हाथ के औजारों को कितने भागों में बांट सकते हैं

उत्तर- कार्य के अनुसार इन्हें छः भागों में बांट सकते हैं

  1. पकड़ने वाले औजार (होल्डिंग डिवाइस Holding Device)
  2. नापने एवं जांचने वाले औजार (Measuring and Checking Tools)
  3. निशान लगाने वाले औजार (मार्किंग टूल Marking Tools)
  4. चोट लगाने वाले औजार- (स्ट्राइकिंग टूल Striking Tools)
  5. कटिंग वाले औजार’ (कटिंग टूल Cutting Tools)
  6. मिलाने वाले औजार (असेम्बलिंग टूल Assembling Tools)

प्रश्न 2 पकड़ने वाले औजार (Holding Device Tools) से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- किसी भी जॉब को कार्य में लाने से पहले उस जॉब को किसी भी यन्त्र में पकड़ा जाता है, जिससे इस पर कार्य उचित प्रकार से किया जा सके, उस पकड़ने वाले जॉब के यंत्र को पकड़ने वाले औजार या होल्डिंग डिवाइस कहते हैं।

प्रश्न 3. स्ट्राइकिंग टूल (Striking Tool) किसे कहते हैं ?

उत्तर– चोट मारने वाले औजार को स्ट्राइकिंग टूल कहते हैं।

प्रश्न 4. एसैम्बलिंग टूल(Assembling Tools) किसे कहते हैं ?

उत्तर – जिन औजारों के द्वारा कारीगर मशीन को बांधता है और खोलता है उन्हें एसैम्बलिंग टूल कहते हैं। इन्हें कारीगर हमेशा अपने पास रखता है।

ये भी पढ़े …….


1- पेंचकस (Screw Driver) किसे कहते है ?

2- प्लायर्स (Pliers) किसे कहते है ?

3- वाइस (Vice) किसे कहते है

4- Math’s Formula pdf

5- Algebra Formula

6- Vernier Height Gauge working principle

7- Zero Error| माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि

8 – ITI Mcq Pdf Downloads all Trads click hear…..

Leave a Comment