फिटर किसे कहते हैं | full form of fitter

फिटर किसे कहते हैं | full form of fitter

फिटर किसे कहते हैं

प्रश्न 1. फिटर किसे कहते हैं ? 

 उत्तर – वर्कशाप में छोटी अथवा बड़ी जितनी भी मशीनें हमें देखने को मिलती हैं, वे प्रायः छोटे-छोटे पुों को जोड़कर बनाई जाती हैं। ये छोटे-छोटे पुर्जे मशीन, खराद, शेपर व प्लेनर, गाइड आदि द्वारा बनाये जाते हैं । इन छोटे-छोटे पुों को इकट्ठा करके एक बड़ी आकृति अथवा उन्हें मशीन का रूप देने वाले कारीगर को ‘फिटर’ के नाम से पुकारा जाता है।

Q.2 What is the full form of fitter ? ( फिटर का पूर्ण रूप क्या है? )

 उत्तर – फिटर का फुल फॉर्म इस प्रकार है (The full form of fitter is as follows.)
F – Fitness ( फिटनेस )
I – Intelligent ( बुद्धिमान )
T – Talent ( प्रतिभा )
T – Target ( लक्ष्य )
E – Efficient ( कुशल )
R – Regularity ( नियमितता )

प्रश्न 2. फिटर कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर – फिटर जिस. कार्य में दक्षता (स्पेशलाइजेशन-Specialisation) प्राप्त कर लेता है, उसे उसी नाम से पुकारा जाता है। जैसे मशीन टूल फिटर, माइनिंग मशीन फिटर, टरबाइन फिटर, आटो फिटर, आई० सी० इंजन फिटर, एयरक्राफ्ट फिटर, लोको फिटर, विद्युत फिटर, मशीन फिटर इत्यादि।

प्रश्न 3. एक सामान्य फिटर के क्या कार्य हैं?

उत्तर- फिटर के निम्नलिखित कार्य हैं

1. काटना (कटिंग cutting)

 2. घिसना (फाइलिंग Filing) 

3. मापना (मेजरिंग Measuring) 

4. सुराख करना (ड्रिलिंग Driling) 

5. सोल्डरिंग (Soldering)

 6. जोड़ना (ज्वाइनिंग Joining) 

7. ब्रेजिंग (Brazing) 

8. रिवेटिंग (Rivetting)

 9. खुरचना (स्क्रपिंग Scraping)

10. टैपिंग (Tapping) 

11. चूड़ी काटना (थ्रेडिंग Threading) 

12. ग्राइंडिंग (Grinding)

 13. रीमिंग (Reaming)

 14. वैल्डिंग (Welding)

 15. फोर्जिंग (Forging)

 16. रोलिंग (Rolling)

 17. बैंडिंग (Bending) 

18. उष्मा उपचार (हीट ट्रीटमेन्ट Heat Treatment)

19. मरम्मत (रिपेयर Repair)

प्रश्न 4. फिटर का उद्योग में क्या महत्त्व है ? 

उत्तर- फिटर का उद्योग में बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान है। इसके बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं हो सकता।

इसे भी पढ़े….

  1. Direction and Distance Reasoning Questions Answer
  2. Math’s Formula pdf in Hindi
  3. Algebra Formula

1 – What is the fitter ?

2 – Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र (Precision Instrument)

3- ITI Electricians  Short Important Question in Hindi 2024

Other Subjects

1 thought on “फिटर किसे कहते हैं | full form of fitter”

Leave a Comment