Electrician viva Question
Short Question and Answer’s :-
Q1. फ्यूज तार बना होता है?
Answer: लैड + टिन ( 40+60%) b
Q2. मैगा ओम का मान बराबर है?
Answer: 100
Q3. प्रतिरोध को नापते हैं?
Answer: ओम में (Ohm)
Q4. करंट को नापते हैं?
Answer: एम्पियर में (I)
Q5. वोल्ट/ वोल्टेज को नापते हैं?
Answer: वोल्ट में।
Q6. कौन-सी प्राथमिक इकाइयाँ है?
Answer: C.G.S., F.P.S. & M.K.S.
Q7. S.W.G. का पूरा नाम है?
Answer: Standard Wire Gauge
Q8. विद्युत चार्ज की इाकई है?
Answer: कूलम्ब
Q9. विद्युत दबाव का चिन्ह है?
Answer: V
Q10. विद्युत दबाव किस मापन यंत्र द्वारा नापते हैं?
Answer: वोल्टमीटर
Q11. इलेक्ट्रॉन पर चार्ज होता है?
Answer: 1.6X10^-19 C
Q12. इलेक्ट्रॉन का भार होता है?
Answer: 9.1X10^-31 Kg
Q13. प्रोटोन पर चार्ज होता है?
Answer: 1.6X10^-19 C
Q14. प्रोटोन का भार होता है?
Answer: 1.67X10-27 Kg
Q15. न्यूट्रॉन का चार्ज होता है?
Answer: कोई चार्ज नहीं।
Q16. सामान्य शैल में अधिकतम इलेक्ट्रॉन की संख्या होती है ?
Answer: 2
Q17. मरकरी वेपर शैल में अधिकतम इलेट्रॉन की संख्या होती है?
Answer: 18
Q18. पोजिटिव आरबिट के चारों ओर घूमता।
Answer: इलेक्ट्रॉन
Q19. न्यूट्रॉन के खोज कर्ता कौन है?
Answer: जैम्स चैडविक
20. प्रोट्रॉन के खोज कर्ता कौन है?
Answer: रदरफोर्ड
Q21. इलेक्ट्रॉन के खोज का कौन है?
Answer: जे.जे. थॉमसन
Q22. परमाणु का केन्द्रीय सहन भाग कहलाता है?
Answer: नाभिक
Q23. नाभिक में विद्यमान होते हैं?
Answer: प्रोटॉन + न्यूट्रॉन
Q24. प्रोटॉन का द्रव्यमान, न्यूट्रॉन के द्रव्यमान का होता है?
Answer: 1845 गुणा
Q25. परमाणु में विद्यमान इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्या कहलाती है?
Answer: परमाणु क्रमांक, परमाणु संख्या
Q26. एक एम्पियर में 1 सैकण्ड समय बहने वाले इलेक्ट्रॉन होते हैं?
Answer: 6.28X10^18 इलेक्ट्रॉन
Q27. विद्युत धारा की चाल/प्रकाश की चाल होती है ?
Answer: 3×10^18 मीटर/सैकण्ड
Q28. चालकता का प्रतीक व मात्रक है?
Answer: प्रतीक G मात्रक साइमन
Q29. वर्कशॉप में तापमान मापने वाला यंत्र होता है?
Answer: टेक्नोमीटर
Q30. वर्कशॉप में सान्द्रता मापने हेतु यंत्र होता
Answer: हाइग्रोमीटर
Q31. मानव शरीर विद्युत का होता है?
Answer: सुचालक
Q32. शुष्क त्वचा का प्रतिरोध होता है?
Answer: 1,00,000-600,000 Ohm
Q33. भीगी त्वचा का प्रतिरोध होता है?
Answer: 1000 Ohm
Q34. शरीर में कितनी विद्युत धारा से अधिक संकटमय माना जाता है?
Answer: 5 MA से अधिक
Q35. फ्रीक्वेंसी का मात्रक व मान होता है?
Answer: हर्टज व मान 50 Hz
Q36. बल (F) की इकाई है?
Answer: न्यूटन (N)
Q37. भार (G) की इकाई है?
Answer: न्यूटन
Q38. दाब की इकाई है?
Answer: न्यूटन – मीटर फील्ड शक्ति का इकाई न्यूटन/मीटर
Q39. दाब की इकाई है?
Answer: न्यूटन पर मी Sq.
Q40. कार्य की इकाई है?
Answer: जूल
Electrician viva Question in Hindi
Some Topics
2 – Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र (Precision Instrument)