iti electrician 1st year mcq question pdf downloads 2022

iti electrician 1st year mcq question pdf downloads 2022

iti electrician 1st year mcq question pdf downloads 2022

1- निम्न में कौन-सा रेती का कटिंग भाग नहीं है?
(a) हील
(c) प्वॉइण्ट
(b) टैंग
(d) फेस

Answer- b

2- उस रेती का नाम बताइए जो वुड वर्किंग सॉ के दाँतों को तेज करने में
प्रयुक्त होती है
(a) रिफलर रेती
(b) मिल सॉ रेती
(c) क्रॉसिंग रेती
(d) बैरेट रेती

Answer- a

3- किसी लकड़ी के लट्ठे को चिकना करने के लिए आप किस प्रकार की
रेती का चुनाव करेंगे?
(a) रफ रेती
(b) रास्प कट रेती
(c) बास्टर्ड रेती
(d) सिंगल कट रेती

Answer- b

4- एक चपटी रेती के कर्तन किनारों पर थोड़ी-सी उत्तलता
कारण दी जाती है।
(a) शाफ्ट पर कुंजी मार्ग काटने
(b) छोरों में गर्त बनने को रोकने
(c) वक्रित सतह काटने
(d) तेज कोने काटने के लिए

Answer- b

5- रेती की किस श्रेणी के उपयोग से अधिक धातु तुरन्त निकाली जा
सकती है?
(a) मृत चिकनी रेती
(c) द्वितीय कट रेती
(b) चिकनी रेती
(d) रूक्ष रेती

Answer- d

6- उस आयताकार रेती का नाम बताइए, जिसमें निचली सतह में दाँते होते
हैं तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्र में प्रयुक्त होती है
रेती
(c) क्रॉसिंग रेती
(d) टिंगकिंग रेती
(a) रिफलर रेती
(b) मिल

Answer- d

7- मुख्यतः रेती में चार प्रकार के कट होते हैं। इनमें से वह एक कौन-सा
नहीं है?
(a) सिंगल कट
(c) स्पाइरल कट
(b) डबल कट
(d) स्ट्रेट कट

Answer- d

8- हैण्ड रेती बनायी जाती है
(a) लो कार्बन स्टील की
(b) मीडियम कार्बन स्टील की
(c) हाई कार्बन स्टील की
(d) हाई क्रोमियम स्टील की

Answer- c

9- रेती के भाग ‘A’ की पहचान करें

iti electrician 1st year mcq question pdf downloads 2022

(a) शैक
(c) टैंग
(d) टॉर्क
(b) सोल्डर

Answer- c

10- एल्युमीनियम के जॉब को चिपिंग करने के लिए आप फ्लैट छेनी के किस एंगिल की संस्तुति (recommend) करते हैं?
(a) 700
(b) 60°
(c) 450
(d) 35°

Answer- d

11- निम्न में से कौन-सा छेनी का भाग नहीं है?
(a) कटिंग एज या प्वॉइण्ट
(c) टैंग
(b) बॉडी
(d) हैड

Answer- c

12- छेनी से काटते समय रैक एंगिल (rake angle) निम्न होता है
(a) कार्यखण्ड की लम्बवत् लाइन तथा कटिंग एज की ऊपरी सतह के मध्य बना कोण
(b) कार्यखण्ड की ऊपरी सतह तथा कटिंग एज की निचली सतह के मध्य बना कोण
(c) कार्यकारी सतह तथा छेनी की अक्ष के मध्य बना कोण
(d) कटिंग एज की ऊपरी तथा निचली सतहों के मध्य बना कोण

Answer- a

13- कार्यखण्ड काटते समय छेनी का क्लीयरैन्स (clearance) कोण
(a) कार्यकारी सतह तथा कटिंग एज की ऊपरी सतह के मध्य बना कोण होता है।
(b) कार्यखण्ड की कार्यकारी सतह तथा छेनी की कटिंग एज की निचली सतह के मध्य बना कोण होता है।
(c) कार्यकारी सतह पर बना लम्ब तथा छेनी की अक्ष के मध्य बना कोण होता है।
(d) कार्यकारी सतह तथा कटिंग एज के मध्य बना कोण होता है।

Answer- b

14- कास्ट आयरन की चिपिंग करने के लिए उपयुक्त कटिंग कोण है
(a) 60
(b) 55°
(c) 90
(d) 118°

Answer- a

15- खोखली छेनी के संदर्भ में सत्य कथन है
(a) इसका प्रयोग ‘की-वे’ काटने हेतु किया जाता है।
(b) इस छेनी की कटिंग एज वृत्ताकार होती है।
(c) इस छेनी के द्वारा ‘V’ ग्रूव काटे जा सकते हैं।
(d) उपरोक्त सभी

Answer- b

16- छेनी निम्न अवस्था में मैटल (metal) में नहीं फँसेगी
(b) कटिंग कोण अधिक होने पर
(a) रैक कोण अधिक होने पर
(c) छेनी का झुकाव अधिक होने पर
(d) क्लीयरैन्स कोण बहुत कम/शून्य होने पर

Answer- d

17- फ्लैट छेनी की कटिंग एज में हल्की-सी गोलाई देने का कारण है
(a) गोलाईदार ग्रूव बनाने के लिए
(b) शार्प कॉर्नर काटने के लिए
(c) कटिंग प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करने हेतु
(d) स्नेहक के अन्दर जाने देने के लिए

Answer- c

18- ‘की-वे’ में ग्रूव (झिर्रियाँ) और स्लॉट खाँचे को काटने के लिए किस
चीजल का प्रयोग किया जाता है?
(a) फ्लैट चीजल
(b) क्रॉस कट चीजल
(c) हाफ राउण्ड नोज चीजल
(d) डायमण्ड प्वॉइण्ट चीजल

Answer- b

19- माइल्ड स्टील को काटने के लिए चीजल का प्वॉइण्ट एंगल होता है।
(b) 45°
(c) 55°
(d) 60°
(a) 30°

Answer- c

20- छेनी का प्रयोग ठण्डी या गर्म स्थिति में धातु को काटने में होता है। छेनी के कटिंग प्वॉइण्ट एंगल को भी कहा जाता है।
(a) रैक एंगिल
(b) अन्तराल एंगिल
(c) वैज एंगिल
(d) आनत एंगि

Answer- d

21- दिए गए चित्र में दिखाई गई छेनी का नाम है

iti electrician 1st year mcq question pdf downloads 2022


(a) क्रॉस कट छेनी
(b) हाफ राउण्ड छेनी
(c) फ्लैट छेनी
(d) वैज छेनी

Answer- b

22- नीचे दर्शाई गई चीजल के प्रकार का नाम बताइए

iti electrician 1st year mcq question pdf downloads 2022


(a) क्रॉस कट चीजल
(b) हाफ राउण्ड नोज चीजल
(c) फ्लैट चीजल
(d) डायमण्ड प्वॉइण्ट चीजल

Answer- a

23- की-वे और स्लॉट को काटने के लिए चीजल पहचाने

iti electrician 1st year mcq question pdf downloads 2022

Answer- a

24- कोने को वर्गाकार बनाने के लिए आप किस प्रकार की छेनी का चुनाव करेंगे?
(a) क्रॉस कट छेनी
(b) हाफ राउण्ड छेनी
(c) डायमण्ड प्वॉइण्ट छेनी
(d) वेब छेनी

Answer- c

25- चित्र में ‘X’ द्वारा अंकित भाग का नाम बताइए।

iti electrician 1st year mcq question pdf downloads 2022

(a) फ्रेम
(b) हैण्डल
(c) एडजस्टेबिल ब्लेड होल्डर
(d) फिक्स्ड ब्लेड होल्डर

Answer- d

iti electrician 1st year mcq question pdf downloads 2022

से भी पढ़े…..

  1. What is Projection ? How many types of projection 2021
  2. Drawing Instruments and Conventional Lines
  3. Workshop & Calculation में पूछे जाने वाले बहुविकल्पिक प्रश्न 2021
  4. WSC 1st year MCQ Modal Question paper 2021
  5. Electrician 1st year MCQ in English & Hindi 2021
  6. ITI 2nd Year Electrician Theory Objective Question 2021
  7. Diesel MCQ Question and Answer in Hindi 2021
  8. वेल्डिंग के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Leave a Comment