ITI Fitter multiple choice questions Answer in Hindi 2021
Table of Contents
Fitter Objective Question Answer Examination paper 2021
हेलो दोस्तों, में जानता हूँ की आप सभी को Fitter MCQ या बहुविकल्पि प्रशन की आवश्यकता होती है। इसलिए मै आप सभी के लिए NIMI पैटर्न पर आधारित Fitter 1st Year’sand 2nd year’s का MCQ Question and Answer’s दिए गए हैं। ये Question’s आईटीआई के Exam में 100% पूछे जाते हैं।
अगर आप सभी को ITI Fitter 1st Year’s and 2nd year’s MCQ का PDF file Download भी कर सकते हैं।
ITI Trade Fitter 1st year and 2nd year All MCQ Question दिए गए हैं
Objective Modal Paper with Answer
1. निम्न में से नट का प्रयोग स्टड के साथ मशीन टूल पर होल्डिंग डिवाइस को फिक्स करने के लिए किया जाता है :
(a) लॉकिंग नट
(b) हैक्सागनल नट
(c) सेल्फ लॉकिंग नट
(d) टी नट्स
उत्तर. टी नट्स
2. 1” में निम्न में से मि. मी. होते हैं:
(a) 2.54 मि. मी.
(b) 25.4 मि. मी.
(c) 12 मि. मी,
(d) 39.47 मि. मी.
उत्तर. 25.4 मि. मी.
3. निम्न में से स्क्रू का प्रयोग पतली प्लेट्स जैसे नेम प्लेट आदि की कास्ट आयरन की मशीन की बॉडी पर फिक्स करने के लिए किया जाता है:
(a) सैल्फ टैपिंग स्कू
(b) प्लेट थम्ब स्कू
(c) थैड कटिंग स्कू
(d) हेमर ट्राइव स्कू
उत्तर. हेमर ट्राइव स्कू
4. निम्न में से प्रतिशत कार्बन वाले इस्पात पर उपचार का कोई अर्थ नहीं होता :
(a) 16%
(b) 00.13%
(c) 0.11%
(d) 0.15%
उत्तर. 0.15%
5. निम्न में से तत्वों की उपस्थिति से आग जलती है:
(a) ताप
(b) ईधन
(c) ऑक्सीजन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
6. इकहरी कट रेती के दाँत केंद्र से निम्न में से कोण बनाये जाते हैं:
(a) 90°
(b) 70°
(c) 60°
(d) 180°
उत्तर. 60°
7. BIS प्रणाली में विचलनों को निम्न में से प्रदर्शित किया जाता है :
(a) अक्षरों से
(b) नम्बरों से
(c) चिन्हों से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. अक्षरों से
8. निम्न में से कौन-सा धातुओं का यान्त्रिक गुण नहीं है?
(a) कठोरता
(b) तन्यता
(c) चालकता
(d) प्लास्टिसिटी
उत्तर. चालकता
9. दोहरा कट रेती के अपकट निम्न में से डिग्री पर बनाए जाते हैं :
(a) 360°
(b) 90°
(c) 51°
(d) 61°
उत्तर. 51°
10. इस्पात के लवण – कुंड में द्रव कार्बुराइजिंग करना निम्न में से विधि है :
(a) धीमी विधि
(b) मध्यम विधि
(c) तेज विधि
(d) अति – धीमी विधि
उत्तर. तेज विधि
11. पाइप के सिरे को बन्द करने के लिए किस पर सॉकेट लगाकर ””””””” लगा देते हैं।
(a) यूनियन
(b) प्लग
(c) वाल्व
(d) कटर
उत्तर. प्लग
12. 1” में निम्न में से सेंटीमीटर होते हैं:|
(a) 30 सें. मी,
(b) 25.4 सें. मी.
(c) 12 सें. मी.
(d) 2.54 सें. मी.
उत्तर. 2.54 सें. मी.
13. ड्रिल बिट के धातु (Metal) को नहीं काटने और तेजी से छीलने (Chip) का कारण है।
(a) अधिक लिप क्लीयरेन्स एंगिल
(b) बॉडी क्लीयरेन्स एंगिल का न होना
(c) अधिक कटिंग एंगिल
(d) लिप क्लीयरेन्स एंगिल का कम या बिल्कुल न होना।
उत्तर. अधिक कटिंग एंगिल
14. यदि माइक्रोमीटर का थिम्बल जीरो डेटम लाईन से पीछे रह जाए तो निम्न में से त्रुटि होती है :
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) दोनों ही
(d) कोई भी नहीं
उत्तर. ऋणात्मक
15. ऐंगल प्लेट की सतह को निम्न में से डिग्री पर बनाया जाता है :
(a) 120°
(b) 90°
(c) 60”
(d) 180°
उत्तर. 90°
16. लेथ मशीन को निम्न में से आयरन की ढलाई करके बियरिंग सतहों की टूट-फूट रोधकता सुधारी जाती है?
(a) चिल्ड आयरन
(b) पिग आयरन
(c) माइल्ड स्टील
(d) पिटवां लोहा
उत्तर. चिल्ड आयरन
17. आउट साइड माइक्रोमीटर में स्पिंडल और एनविल बीच में धातु लगाई जाती है :
(a) माइल्ड स्टील
(b) कार्बाइड टिप
(c) कॉस्ट आयरन
(d) निकल क्रोमियम स्टील
उत्तर. कार्बाइड टिप
18. निम्न का प्रयोग एसेम्बली में होता है जिन्हें बार – बार अलग करना होता है जो कास्टिंग को खराब होने से बचाता है?
(a) नट
(b) स्टड
(c) पेंच
(d) बोल्ट
उत्तर. स्टड
19. श्रिक रूल (Shrink Rule) का इंच वास्तविक इंच से ।
(a) छोटा होता है।
(b) बराबर होता है
(c) बड़ा होता है।
(d) कुछ भी हो सकता है।
उत्तर. बड़ा होता है।
20. रबड़ के व्हील की निम्न में से मोटाई होती है:
(a) 0.09
(b) 0.08
(c) 0.03
(d) 0.07
उत्तर. 0.08
21. निम्न में से हैमर का प्रयोग करके रिवेट की गैंक को फैलाकर हैड की आकृति दी जाती हैं
(a) क्रॉस पीन हैमर
(b) · स्ट्रेट पीन हैमर
(c) बॉल पीन हैमर
(d) स्लैज हैमर
उत्तर. बॉल पीन हैमर
22. शीट के किनारों को मोड़कर उसमें तार फँसाने की प्रक्रिया कहलाती है।
(a) ग्रूविंग
(b) हैलोइंग
(c) सीमिंग
(d) वायरिंग
उत्तर. वायरिंग
23. गैस या तरल पदार्थों से लगी आग को बुझाने के लिए निम्न में से माध्यम प्रयोग करें: –
(a) शुष्क पाउडर के एक्सटिग्यूसर
(b) C0 ,C.T.C के एक्सटिग्युसर से
(c) पानी से
(d) उपरोक्त में से कोई भी
उत्तर. शुष्क पाउडर के एक्सटिग्यूसर
24. स्क्राइबर के गेजिंग प्वाइन्ट को निम्न में से डिग्री पर ग्राइन्ड किये जाते हैं :
(a) 6 से 9 तक
(b) 8° से 150
(c) 12 से 15 तक
(d) 10°से 12 तक
उत्तर. 10°से 12 तक
ITI Fitter multiple choice questions Answer in Hindi 2021
[table id=1 /]
ये भी ध्यान दे. . . .
ITI Workshop & Calculation में पूछे जाने वाले बहुविकल्पिक प्रश्न 2021
ITI WSC 1st year MCQ Modal Question paper 2021
ITI Electrician 1st year MCQ in English & Hindi 2021
ITI 2nd Year Electrician Theory Objective Question 2021
ITI Diesel MCQ Question and Answer in Hindi 2021
वेल्डिंग के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर