प्राथमिक चिकित्सा किसे कहते हैं | first aid

प्राथमिक चिकित्सा किसे कहते हैं | first aid

 प्राथमिक चिकित्सा किसे कहते हैं

प्रश्न 1. प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) किसे कहते हैं ?

 उत्तर – कारखाने में कार्य करते समय कारीगरों की लापरवाही से कभी भी किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हो सकती है। दुर्घटना के समय डॉक्टरी सहायता लेने से पहले जो उपचार आदि किया जाता है उसे प्राथमिक चिकित्सा कहते हैं 

प्रश्न 2. प्राथमिक चिकित्सक के क्या कार्य हैं ?

 उत्तर– प्राथमिक चिकित्सक के निम्नलिखित कार्य हैं

1. प्राथमिक -चिकित्सक को पूरे धैर्य से कार्य लेना चाहिए।

2. रोगी को दुर्घटनास्थल से दूर हटाकर उपचार करना चाहिए।

3. घायल के पास अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए। 

4. घायल के कपड़े ढीले कर देने चाहिएं जिससे उसे सांस लेने में आसानी हो। 

5. रक्तपात होने पर रक्त रोकने की तुरन्त चिकित्सा करनी चाहिए।

ये भी पढ़े …….


1- पेंचकस (Screw Driver) किसे कहते है ?

2- प्लायर्स (Pliers) किसे कहते है ?

3- वाइस (Vice) किसे कहते है

4- Math’s Formula pdf

5- Algebra Formula

6- Vernier Height Gauge working principle

7- Zero Error| माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि