ITI Electrician 1st year Question Answer in Hindi

ITI Electrician 1st year Question Answer in Hindi

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी प्रश्न उत्तर 2023

ITI Electrician 1st year Question Answer in Hindi

 Short Question Answer :


Q.1 पेचकस का साइज का निर्धारण किसके आधार पर किया जाता है ?
उत्तर – ब्लेड की लंबाई

Q.2 इलेक्ट्रीशियन के कार्य में उपयोग होने वाले पेचकस का हैंडल किससे बना होता है ?
उत्तर – सेल्यूलोज

Q.3 किसी कार्य विशेष के लिए पेचकस का चयन किसके अनुसार किया जाता है ?
उत्तर – पेच का साइज

Q.4 एक इलेक्ट्रिशियन के कार्य में सबसे अधिक उपयोग कौनसा प्लायर होता है ?
उत्तर – इंसुलेटिड कंबीनेशन

Q.5 कंबीनेशन प्लायर के साइज का निर्धारण किया जाता है ?
उत्तर – जबड़े के सिरे से हैंडल के अंत सिरे तक

Q.6 लोंग नोज प्लायर का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – छोटे नट गहराई में खोलने के लिए

Q.7 प्लायर के दोनों जबड़े जुड़े होते हैं ?
उत्तर – रिवेट से

Q.8 सामान्य साइड कटिंग प्लायर का साइज होता है ?
उत्तर – 15 सेंटीमीटर

Q.9 लकड़ी के बोर्ड में पेच करने से पूर्व किसका उपयोग करना चाहिए ?
उत्तर – ब्राडल

Q.10 फेज टेस्टर का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – फेज चेक करने के लिए

Q.11 फेज टेस्टर में लगा लैंप होता है ?
उत्तर – न्योन लैंप

Q.12 हथौड़े का कौनसा भाग मुलायम होता है ?
उत्तर – चीक

Q.13 लकड़ी के तख्तों में से कील निकालने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर – कला हैमर

Q.14 स्ट्रेट पीन हैमर का उपयोग अधिकतर कोन करते हैं ?
उत्तर – चिनाई करने वाले कारीगर

Q.15 सेंटर पंच का साइज होता है ?
उत्तर – 10 से 15 सेंटीमीटर

Q.16 लकड़ी के बोर्ड में कट लगाने के बाद शेष बचे भाग को छीलने के लिए प्रयोग की जाती है ?
उत्तर – फरमर चिजेल

Q.17 कोल्ड चिजेल में कौनसा स्टील का उपयोग होता है ?
उत्तर – कार्बन

Q.18 हैंड ड्रिल मशीन का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – लकड़ी में, बेकलाइट में इत्यादि

Q.19 हैंड ड्रिल मशीन में कार्य में आने वाली ड्रिल बिट होती है ?
उत्तर – टविस्ट ड्रिल

Q.20 ड्रिल मशीन के चक में ड्रिल की पोजीशन कार्य खंड से होनी चाहिए ?
उत्तर – लम्बवत

Q.21 जमूर का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – छोटी कील निकालने के लिए

Q.22 जिमलेट का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – लकड़ी में

Q.23 राउल प्लग टूल का होल्डर बना होता है ?
उत्तर – नरम इस्पात

Q.24 हैंड सा का ब्लेड बना होता है ?
उत्तर – स्प्रिंग स्टील से

ITI Electrician 1st year Question Answer in Hindi 2021

Q.25 हैंड सा में प्रति 25 mm में दांतो की संख्या होती है ?
उत्तर – 10

Q.26 हैकसा ब्लेड की दांतो की दिशा होती है ?
उत्तर – हैंडल से आगे की ओर

Q.27 कॉपर बिट सोल्डरिंग आयरन को गर्म किया जाता है ?
उत्तर – अंगीठी या फरनेस में

Q.28 रेती की लंबाई मापी जाती है ?
उत्तर – हिल से टिप

Q.29 द्वि कट रेती में दांतो की संख्या प्रति से. मी. होती है ?
उत्तर – 16

Q.30 एक सामान्य रेती के कौनसे भाग में दांते कटे नहीं होते हैं ?
उत्तर – एड़ी

Q.31 इलेक्ट्रिक हैंड ड्रिल मशीन में मोटर होती है ?
उत्तर – यूनिवर्सल

Q.32 इलेक्ट्रिक हैंड ड्रिल मशीन में ड्रिल कैसे पकड़ा जाता है ?
उत्तर – चक से

Q.33 पाइप पर चूड़ी काटने के लिए पाइप को किस औजार से पकड़ा जाता है ?
उत्तर – पाइप वाईस

Q.35 तारों पर जोड लगाने के लिए कौनसी वाइस कार्य में ली जाती है ?
उत्तर – हैंड वाइस

Q.36 एक इलेक्ट्रिशियन सामान्यता किस प्रकार के पेचकस का उपयोग करता है ?
उत्तर – हल्के कार्य पेचकस

Q.37 हथौड़े का साइज किसके अनुसार मापा जाता है ?
उत्तर – हथौड़े के वजन के अनुसार

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी प्रश्न उत्तर | | ITI Electrician 1st year Question Answer in Hindi

इसे भी पढ़े

Some Note’s :-

1 – What is the fitter ?

2 – Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र (Precision Instrument)

3- Electricians  Short Important Question in Hindi

4 – Employability skill’s

Leave a Comment