UP ITI Admission Result 2024 : SCVT UP ने जारी किया ITI प्रवेश की पहली सूची , ये है Link

UP ITI Admission Result 2024: SCVT UP ने जारी की यूपी आईटीआई प्रेवश की पहली सूची, ये रह Link

UP ITI Admission Result 2024 : SCVT UP ने जारी किया ITI प्रवेश की पहली सूची , ये है Link


UP ITI Admission Allotment Result 2024: जिन उम्मीदवारों ने अलग-अलग ट्रेड के लिए आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरा था, वे अब एससीवीटीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर अलॉट हुई कॉलेज सीट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


UP ITI admission Allotment Result 2024

स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश (SCVT UP) ने शुक्रवार, 10 सितंबर 20214को सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई एडमिशन (ITI Admission 2024) का अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अलग-अलग ट्रेड के लिए आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरा था, वे अब एससीवीटीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर अलॉट हुई कॉलेज सीट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

15 सितंबर तक होंगे पहले चरण के एडमिशन 2024

कैंडिडेट्स की पहली अलॉटमेंट लिस्ट, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Government ITI Colleges) और ) में में रिपोर्ट करना होगा। अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (private ITI Colleges में सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए जारी की गई है। जो उम्मीदवार एससीवीटीयूपी द्वारा जारी पहली अलॉटमेंट लिस्ट शामिल हैं उन्हें 15 सितंबर 2024 या उससे पहले तक कॉलेज लिंक नीचे दिया गया है www.scvtup.in

ITI Admission Allotment Results 2024 : कैसे चेक करें आपने रिजल्ट

  1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www .scvtup.in पर जाएं।(Click List ) लिस्ट पर क्लिक करें।
  2. ( Home )होमपेज पर सरकारी या प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स अलॉटमेंट
  3. लॉग-इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
  4. अगर एडमिशन मिला है तो कॉल लेटर यानी आईटीआई अलॉटमेंट रिजल्ट खुल जाएगा। आउट लेकर
  5. इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट अपने पास रखें।

SMS पर भी मिलेगी सूचना

परिषद, उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर भी एडमिशन की सूचना देता है। एडमिशन न होने पर रैंक डिटेल दिखाई देगी और आवेदकों की अगली लिस्ट का इंतजार करना होगा। उम्मीदवार जरूरी सहायता के लिए

ई-मेल: help@admissionscvtup.in,

तकनीकी हेल्पलाइन : : 0522-4150500, +91-7897992063 या अन्य किसी
जानकारी के लिए 0522-4047658, +91-9628372929 (Whatsapp) पर संपर्क कर सकते हैं।

एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

पहली लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को कॉल लेटर के साथ संबंधित दस्तावेजों की ऑरिजनल व फोटोकॉपी, ऑरिजनल मार्कशीट व फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइट फोटो के साथ आखिरी तारीख से पहले अलॉट हुए कॉलेज या इंस्टीट्यूट्स में रिपोर्ट करना होगा।


यूपी आईटीआईट सरकारी और प्राइवेट कॉलेज और कुल सीटों की संख्या (UP ITI Colleges and Seats) यूपी के

  • सरकारी आईटीआई कॉलेजों की संख्या – 305
  • इन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सीटों की कुल संख्या – 1,19,831
  • यूपी में प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों की संख्या – 2,749
  • निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कुल सीटें – 3,74,716

से भी पढ़े…..

  1. What is Projection ? How many types of projection 2024
  2. Drawing Instruments and Conventional Lines
  3. Workshop & Calculation में पूछे जाने वाले बहुविकल्पिक प्रश्न 2024
  4. WSC 1st year MCQ Modal Question paper 2024
  5. Electrician 1st year MCQ in English & Hindi 2024
  6. ITI 2nd Year Electrician Theory Objective Question 2024
  7. Diesel MCQ Question and Answer in Hindi 2024
  8. वेल्डिंग के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Leave a Comment