नायलॉन हैमर किसे कहते हैं |iti practical vivba exam 2021

नायलॉन हैमर किसे कहते हैं

प्रश्न 1. साफ्ट हैमर कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर- साफ्ट हैमर तीन प्रकार के होते हैं

  1. रा हाइड हैमर (Raw Hide Hammer)
  2. मैलट हैमर (Mallet Hammer)
  3. नायलोन हैमर (Nylon Hammer)

ITI Electrician Objective Questions Model Paper PDF 2021

प्रश्न 2. रा हाइड हैमर (Raw Hide Hammer) किसे कहते हैं ?

उत्तर- इस प्रकार के हैमर की बाडी प्रायः स्टील की बनी होती है। इसके दोनों सिरों पर कच्चे चमड़े के टुकड़ों को लगा दिया जाता है। इसका अधिकतर उपयोग मशीन पार्ट फिट करते समय किया जाता है। इस हैमर से चोट लगाने पर मशीन पार्ट फैलता नहीं।

प्रश्न 3. मैलट हैमर (Mallet Hammer) किसे कहते हैं ?

उत्तर – लकड़ी के बने हुए हैमर को मैलेट हैमर कहते हैं। यह प्रायः इमली, कीकर, सागवान, शीशम आदि लकड़ी के बनाये जाते हैं। इसका अधिकतर उपयोग शीट मैटल के कार्यों में शीट को मोड़ने तथा सीधा करने के लिए किया जाता है।

प्रश्न 4. नायलॉन हैमर (Nylon Hammer) किसे कहते हैं ?

उत्तर – इस प्रकार के हैमर का उपयोग हाई फिनिश जॉब या पार्ट को ऐसेम्बल करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग ऐरोनैटिक शाप या आधुनिक टूल रूम में किया जाता है। इसके दोनों फेसों पर चूड़ी कटी होती है और खराब होने पर इन फेसों को बदल देते हैं।

इसे भी पढ़े……

Some Note’s :-

1 – What is the fitter ?

2 – Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र (Precision Instrument)

3- ITI Electricians  Short Important Question in Hindi 2021

4 – ITI Employability skill’s 2021

Leave a Comment