explain different types of lubricants

Explain different types of lubricants.

लुब्रिकेंट दो प्रकार के होते हैं

1- लिक्विड लुब्रिकेंट. (Liquid Lubricant)

2-सेमी लिक्विड लुब्रिकेंट (Sem-Liquid Lubricant)

लिक्विड लुब्रिकेंट. (Liquid Lubricant)– जो लुब्रिकेंट तरलता में पाया जाए उसे लीक्विड लुब्रिकेंट कहते हैं। यह तीन प्रकार के होते हैं

1- वेजिटेबल आयल (Vegetable oil) – इस प्रकार के तेल प्रायः पेड़-पौधों और बीजों से बनाये जाते हैं। जैसे कैस्टर आयन, रेपसीड आयल आदि।

2- एनिमल आयल (Animal oil) – इस प्रकार के तेल प्रायः जानवरों के मांस और चर्बी से प्राप्त किया जाता है। जैसे-लार्ड आयल, टेलो आयल ।

3- मिनरल आयल (Mineral oil)– यह आयल प्रायः कच्चे पेट्रोलियम से बनाये जाते जैसे फेरापिन, वेस आयल, नेप्थलिन गैस और मिक्एड आयल आदि। यह तेल सस्ते होते हैं और अच्छा कार्य करते हैं। अधिकतर यही तेल प्रयोग किये जाते हैं।

सेमी लिक्विड लुब्रिकेंट (Sem-Liquid Lubricant)-लुब्रिकेशन को मशीन तथा मशीन पार्टी में पहुंचाने की क्रिया को लुब्रिकेशन कहते हैं। यह तीन प्रकार से किया जाता है

1- ग्रेविटी फीड मैथड (Gravity feed method)
2- फोर्स फीड मैथड (Force feed method)
3-म्प्लैश फीड मैथड (Splash feed method)

1-ग्रेविटी फीड मैथड(Gravity feed method) – इस विधि में तेल स्वतः गुरुत्वाकर्षण शक्ति द्वारा मशीन के पार्ट्स तक पहुंचता है।इस विधि में तेल को कांच के बर्तन में भर कर ऊंचे स्थान पर रखा जाता है और नमदे से बनी बत्तियों से बूंद-बूंद करके तेल स्वयं मशीन पार्ट्स तक पहुंचता रहता है।

2-फोर्स फीड मैथड(Force feed method) – इस विधि में लुब्रिकेंट को बल द्वारा मशीन पार्टी में पहुंचाया जाता है। जिसके लिए आयल केन, ग्रीस केन तथा आयल पम्प आदि का प्रयोग किया जाता है।

3-स्प्लैश फीड मैथड (Splash feed metho)– इस विधि में साकट पर लगी बियरिंग के पास एक रिंग डाल दी जाती है। इस रिंग के नीचे तेल भरा बर्तन रहता है। अतः शाफ्ट जब घूमती है तो अपने साथ रिंग को भी घुमाती है। तब रिंग अपने साथ तेल को उछालकर बियरिंग में पहुंचाता है। इस प्रकार से इसे स्प्लैश मैथड कहते हैं।

MCQ Question

  1. iti 2nd year drawing Answer key 13/12/2021
  2. iti drawing 1st Year Answer key 13/12/2021
  3. Fitter multiple choice questions Answer in Hindi 2021
  4. iti Employability skill’s 2021
  5. Employability skill’s
  6. Employability Skill MCQ Paper In Hindi & English
  7. What is Projection ? How many types of projection 2021
  8. Drawing Instruments and Conventional Lines
  9. Workshop & Calculation में पूछे जाने वाले बहुविकल्पिक प्रश्न 2021
  10. WSC 1st year MCQ Modal Question paper 2021
  11. Electrician 1st year MCQ in English & Hindi 2021
  12. ITI 2nd Year Electrician Theory Objective Question 2021
  13. Diesel MCQ Question and Answer in Hindi 2021
  14. वेल्डिंग के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Leave a Comment