nimi welder question bank
Objective Question & Answer :-
1. ए.सी. ट्रांसफॉर्मर वेल्डिंग के लिए कितने वोल्ट सप्लाई की आवश्यकता है?
• 80-100
• 40-100
• 30-40
• 20-30
उत्तर. 80-100
2. सोल्डरिंग आयरन की टिप होती है?
• स्टील
• कॉपर
• एल्युमीनियम
• टिन
उत्तर. कॉपर
3. किस विधि में DC करन्ट का प्रयोग किया जाता है?
• मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग
• रेजिस्टेन्स वेल्डिंग
• टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग
• हाइड्रोजन आर्क वेल्डिंग
उत्तर. मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग
4. ऑक्सी-ऐसीटिलीन वेल्डिंग प्रक्रिया में किस प्रकार का तापस्रोत प्रयोग करते हैं?
• अग्नि
• गैस
• विद्युत आर्क
• विद्युत प्रतिरोध
उत्तर. गैस
5. ऑक्सी-एसीटिलीन ज्वाला का अधिकतम तापक्रम होता है?
• 3000-3100°C
• 3100-3300°C
• 3000-4000°C
• 3500-4000°C
उत्तर. 3100-3300°C
6. कार्बराइजिंग फ्लेम का दूसरा नाम है?
• न्यूट्रल फ्लेम
• रिड्यूसिंग फ्लेम
• ऑक्सीडाइजिंग फ्लेम
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. रिड्यूसिंग फ्लेम
7. ज्वाला से पिट-पिट की आवाज आना, कौनसा दोष है?
• पोपिंग
• बैक फायर
• फ्लैश बैक
• ज्वाला का टूटना
उत्तर. पोपिंग
8. रेजिस्टेन्स को मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
• ओह्म मीटर का
• मैगर का
• A व B दोनों
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A व B दोनों
9. किस प्रक्रिया में फिलर मैटल की आवश्यकता नहीं पड़ती?
• फ्यूजन वेल्डिंग
• प्लास्टिक वेल्डिंग
• हेट्रोजीनियस वेल्डिंग
• ऑटोजीनियस वेल्डिंग
उत्तर. प्लास्टिक वेल्डिंग
10. IS के अनुसार इलेक्ट्रोड का प्रथम अंक क्या प्रदर्शित करता है?
• फ्लक्स के प्रकार
• वेल्डिंग की स्थिति
• करंट की मात्रा
• वृद्धि प्रतिशतता
उत्तर. फ्लक्स के प्रकार
11. इनर्ट गैस वेल्डिंग में किस प्रकार का ताप स्रोत प्रयोग किया जाता है?
• थर्मिट
• गैस
• विद्युत आर्क
• विद्युत प्रतिरोध
उत्तर. विद्युत आर्क
12. दाँतों की संख्या के आधार पर रेतियों के प्रकार हैं?
• रफ
• कोर्स
• बास्टर्ड
• ये सभी
उत्तर. ये सभी
13. बेस मेटल व वैल्ड मेटल में असमानता होना, कौनसा दोष होता है?
• फिलर मेटल की कमी
• अण्डर कट
• धातु का कम पिघलना
• मेटल का जल जाना
उत्तर. धातु का कम पिघलना
14. गैस कटिंग से पहले प्री-हीटिंग के लिए किस फ्लेम का प्रयोकिया जाता है?
• ऑक्सीडाइजिंग
• रिड्यूमिंग
• न्यूट्रल
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. रिड्यूमिंग
15. कास्ट आयरन, तांबा, एल्युमीनियम आदि को किस विधि से जोड़ा जाता है?
• मैटलिक आर्क वेल्डिंग
• कार्बन आर्क वेल्डिंग
• इनर्ट गैस आर्क वेल्डिंग
• टिग वेल्डिंग
उत्तर. कार्बन आर्क वेल्डिंग
16. बीड के प्रकार हैं?
• समतल
• उत्तल
• अवतल
• ये सभी
उत्तर. ये सभी
17. रिवेटन तथा झालन के जोड़ किस प्रकार के जोड़ हैं?
• अस्थायी
• स्थायी
• अर्द्ध-स्थायी
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. अस्थायी
18. वैल्ड मेटल में छिद्र बनना, दोष कहलाता है?
• अण्डर कट
• वेल्डिंग बीड में छिद्र हो जाना
• धातु का कम पिघलना
• ओवर हीटिंग
उत्तर. वेल्डिंग बीड में छिद्र हो जाना
19. किस वेल्डिंग में धातु के किनारे पिघलाए नहीं जाते हैं?
• प्रतिरोध वेल्डिंग
• फ्यूजन वेल्डिंग
• आर्क वेल्डिंग
• थर्मिट वेल्डिंग
उत्तर. प्रतिरोध वेल्डिंग
20. आर्क वेल्डिंग में बने आर्क का तापमान होता है?
• 3000°C
• 3200°C
• 3600°C
• 4000°C
उत्तर. 3600°C
nimi welder question bank
इसे भी पढ़े
- ITI Workshop & Calculation में पूछे जाने वाले बहुविकल्पिक प्रश्न 2021
- ITI WSC 1st year MCQ Modal Question paper 2021
- ITI Electrician 1st year MCQ in English & Hindi 2021
- ITI 2nd Year Electrician Theory Objective Question 2021
- ITI Diesel MCQ Question and Answer in Hindi 2021
- वेल्डिंग के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Some Note’s :-
2 – Least Count सूक्ष्ममापी यंत्र (Precision Instrument)
3- ITI Electricians Short Important Question in Hindi 2021
4 – ITI Employability skill 2021
ITI News Updates