ITI Fitter 1st Years MCQ Question Answer in Hindi

ITI Fitter 1st Years MCQ Question Answer in Hindi : हेलो दोस्तों, में जानता हूँ की आप सभी को ITI Fitter 1st Years MCQ Question Answer in Hindi या बहुविकल्पि प्रशन की आवश्यकता होती है। इसलिए मै आप सभी के लिए NIMI पैटर्न पर आधारित Fitter 1st Year’sand 2nd year’s का MCQ Question and Answer’s दिए गए हैं। ये Question’s आईटीआई के Exam में 100% पूछे जाते हैं। अगर आप सभी को ITI Fitter 1st Year’s and 2nd year’s MCQ का PDF file Download भी कर सकते हैं।

ITI Fitter 1st Years MCQ Question Answer in Hindi

Fitter 1st Year MCQ


# Objective Question and Answers :-

1- आज कल भारत में माप की कौन – सी  प्रणाली प्रचलित है ?
(a)  FPS
(b)  CGS
(c)  MKS
(d)  SKG 

2- FPS सिस्टम में भार की इकाई क्या है ?
(a) सेर
(b) ग्राम
(c) किलोग्राम
(d) पाउण्ड

3- वह कौन सी इकाई है जो सभी प्राणियों में प्रयोग की जाती  है
(a) ग्राम 
(b) सेकण्ड 
(c) किलोग्राम 
(d) मीटर

4- एक इंच में कितने सूत होते है ?
(a) 12
(c) 10
(c) 8
(d) 6

5- सेकण्ड किस की मैप है ?
(a) भार
(b) लम्बाई
(c) कोण
(d) बल

6- रूल किस प्रकार का यंत्र है ?
(a) लम्बाई मापने का
(b) भार तौलने  का
(c) समय नापने का
(d) कोण मापने का

7- स्टील रूल किस धातु के बने होते है ?
(a) स्टेनलैस स्टील
(b) कास्ट स्टील
(c) माइल्ड स्टील
(d) हाई – स्पीड स्टील

8- साधरणतः  केलीपर्स  निम्न धातु के बनाये जाते है ?
(a) स्टेनलैस स्टील
(b) माइल्ड स्टील
(c) हाई – कार्बन स्टील
(d) इनमे से कोई नहीं

9- ब्रिटिश प्रणाली में लम्बाई की इकाई _ _ _ _ _ होती है ?
(a) गज
(b) फुट
(c) इंच
(d) इनमे से कोई नहीं

10- श्रिंक रूल का प्रयोग निम्न के लिए किया जाता है ?
(a) डाइयाँ बनाने का
(b) मोल्ड बनाने में
(c) पैटर्न बनाने में
(d) इनमे से कोई नहीं

11- Try – Square का साइज लिया जाता है ?
(a) स्टॉक की लम्बाई से
(b) ब्लेड की कार्यकारी लम्बाई से
(c) ब्लेड की लम्बाई तथा चौड़ाई से
(d) इनमे से कोई नहीं

12-  Try – Square में स्टॉक पर ब्लेड के निचे एक अण्डर – कट लगा होता है जिसका उदेश्य –
(a) Try – Square का साइज़ चैक करना
(b) उसकी खूबसूरती बढ़ाना है
(c) मशीनिंग से जॉब के किनारो पर आई बर्र कको स्थान देना
(d) इनमे से कोई नहीं

13- की शीट रूल का उपयोग निम्न आकर के जॉब पर मार्किंग के लिए किया जाता है ?
(a) आयताकार
(b) सिलेंड्रिकल
(c) गोलाकार
(d) इनमे से कोई नहीं

14- स्ट्रेट एज का प्रयोग किया जाता है ?
(a) किसी जॉब की लम्बाई मापने के लिए
(b) सतह की समतलता मापने के लिए
(c) टेपर सतह का कोण मापने के लिए
(d) इनमे से कोई नहीं

15- स्टील रूल पर हम छोटी – से- छोटी माप ले सकते है ?
(a) 0. 2 mm
(b) 0. 4 mm
(c) 0. 5 mm
(d) 1. 0 mm

16- Try – Square के द्वारा जॉब में निम्नलिखित  चैक किया जाता है ?
(a) दो तलो के मध्य 90 कोण
(b) लम्बाई
(c) मोटाई
(d) दो तलों के मध्य कोई भी कोण

17- साधारण कैलिपर का साइज़ होता है ?
(a) टाँगो  की लम्बाई
(b) मापी जाने वाली अधिकतम लम्बाई
(c) रिवेट के सेंटर से नोक तक की लम्बाई
(d) रिवेट की पूरी लम्बाई से

18- श्रिक रूल का इंच  वास्तविक इंच से –
(a) छोटा होता है
(b) बराबर होता है
(c) बड़ा होता है
(d) कुछ भी हो सकता है

19- साधारण कैलिपर निम्न धातु के बनाये जाते है –
(a) स्टेनलैस स्टील
(b) माइल्ड स्टील
(c) हाई – कार्बन स्टील
(d) टूल स्टील

20- साधारण बेवेल प्रोट्रैक्टर की एक्यूरेसी निम्न होती है –
(a) 30 ‘
(b) 1 डिग्री
(c) 5 ‘
(d) 5  डिग्री 

ITI Fitter 1st Years MCQ Question Answer in Hindi Trade के महत्वपूर्ण नोट्स तथा प्रशनोत्तर समावेश किया गया है यह आप को न सिर्फ एग्जाम में बल्कि प्रतियोगीता जैसे :- Technician railway , SSC ,UPSC ,UPPRB , RSCB etc. जैसे एग्जाम में पूछे जाते है।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment