ITI Question Bank
ITI Electrician Question Answer in Hindi
Short Question and Answer :-
Question 1. गेजो की आवस्यकता क्यों पड़ती है।?
Answer – विशाल उत्पादन को कम समय में लिमिट में चैक करने के लिए गेजो का आविष्कार हुआ।
Question 2. गेज किसे कहते है ?
Answer – विशाल उत्पादन को कम समय में लिमिट में जांचने के लिए जिस यंत्र या टूल का प्रयोग करते है उसे गेज कहते है।
Question 3. प्लग गेज किसे कहते है ?
Answer – यह हॉल का अंदरूनी माप जांचने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Question 4. प्लक गेज कितने प्रकार की होती है ?
Answer – ये निम्न होते है जैसे :- सिलिंड्रिकल ,थ्रेड ,टेपर ,वर्गाकार ,आयताकार ,षट्भुज फार्म आदि।
Question 5. स्नेप गेज किसे कहते है ?
Answer – यह किसी गोल जॉब का व्यास ,लम्बाई ,चौड़ाई तथा मोटाई जांचने के लिए की जाती है।
Question 6. फिलर गेज किसे कहते है ?
Answer – दो मैचिंग पार्ट के बिच का अंतर / गैप चैक करने के लिए किया जाता है।
Question 7. लिमिट गेज किसे कहते है ?
Answer – दी गई लिमिट में बने जॉब को चैक करने के लिए जो गेज प्रयोग की जाती है ,उसे लिमिट गेज कहते है। इसमें एक सिरा ” Go ” तथा दूसरा सिरा ” Not Go ” होता है।
Question 8 . ” Go ” and ” Not Go ” गेज किस सिद्धांत पर बनाई जाती है ?
Answer – ” Go ” सिरा न्यूनतम माप तथा ” Not Go “सिरा अधिकतम माप के बराबर साइज में बनाई जाती है।
Question 9 . रेडियस गेज किसे कहते है ?
Answer – किसी जॉब के बाहरी एवं भीतरी उत्तल (Concave )एवं अवतल ( Convex ) त्रिज्या जांच सकते है।
Question 10. वायर या शीट गेज कहा प्रयोग की जाती है ?
Answer – इसका प्रयोग शीट की मोटाई तथा तार मोटाई का व्यास मापने लिए किया जाता है।
Choose Your ITI Trade
Electrician MCQ Question
- Electrician 1st year MCQ in English & Hindi
- Electrician 1st year MCQ pdf download in English & Hindi
- 2nd Year Electrician Theory Objective Question
- Electrician Objective Question Answer in English
- Electrician Top – 50 Objective Important Question Answer in Hindi
- Electrician 1st year Question Answer in Hindi
- Electrician TOP – 50 Important Objective Question Answer in Hindi
- Electricians Short Important Question in Hindi
रेती क्या होता है ? रेती किस धातु का होते है | ग्रेड (Grade)| फाइल कार्ड (File Card) | सावधानियाँ
- रेती क्या होता है ?
- रेती के भाग (Parts of Files)
- रेती का वर्गीकरण (Classification of File)
- दाँतों का कट (Cut of Teeth)
- ग्रेड (Grade)
- भारतीय मानक के अनुसार फाइल में कट का ग्रेड (Grade of Cut in a File as per I.S.I.)
- स्पेसीफिकेशन ऑफ फाइल (Specification of File)
- कट और ग्रेड में अन्तर (Difference between Cut and Grade)
- फाइलिंग कितनें प्रकार की जाती है (Types of Filing)
- सावधानियाँ (Precautions During to Use The File)