What is Electrical Wire ? How many types of Electrical Wire

वैद्युतिक तार Electrical Wire


What is Electrical Wire ? How many types of Electrical Wire?

विद्युत धारा के सतत प्रवाह के लिए मार्ग प्रस्तुत करने वाला, वृत्तीय कटाक्ष वाला नग्न अथवा आवरणयुक्त चालक, तार कहलाता है। एक से अधिक स्वतन्त्र आवरणयुक्त तारों से बने एक बड़े चालक में प्रत्येक तार कोर कहलाता है। मल्टीकोर केबिल में प्रत्येक कोर के अचालक आवरण का रंग भिन्न-भिन्न रखा जाता है। एक से अधिक तारों को ऐंठकर बनाई गई कोर, स्ट्रैण्डेड कोर कहलाती है। इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में विभिन्न स्टैण्डेड कोर के तार प्रयोग किए जाते हैं।


Note – प्रत्येक तार अथवा केबिल चालक होता है, परन्तु प्रत्येक चालक, तार अथवा केबिल नहीं होता; जैसे-बस-बार चालक तो है, परन्तु तार अथवा केबिल नहीं है। बस-बार एक लम्बा, आयताकार कटाक्ष वाला चालक होता है।

वैद्युतिक तार के प्रकार
Types of Electrical Wire

1- नंगा ताँबे का तार (Bare copper wire): यह कठोर खींचा गया (hard drawn) ताँबे का नंगा तार होता है। इसे वातावरण के प्रभावों से सुरक्षित रखने के लिए, इस पर प्राय: टिन को आलेपित कर दिया जाता है। घरेलू वैद्युतिक वायरिंग में 14 या 16 SWG का तार तथा ओवरहैड लाइन में 6 या 8 SWG का तार प्रयोग किया जाता है।

2- ए.सी.एस.आर. तार (Aluminium conductor steel reinforced or ACSR wire): यह तार 5-6 एल्युमीनियम के तारों के बीच एक स्टील का तार रखकर स्टैण्डेड तार के रूप में बनाया जाता है। ताँबे के तार महँगे होने के कारण वर्तमान समय में ओवरहैड लाइनों में इन्हीं तारों को उपयोग में लाया जाता है। इस प्रकार के तार के बीच में स्टील का तार होने के कारण यह अधिक मजबूत और झोल (sag) सहने वाला होता है।

3- जी.आई. तार (Galvanised iron wire or GI wire) : यह लोहे की तारों को गैल्वेनाइज करके बनाया जाता है। लोहे का विशिष्ट प्रतिरोध, ताँबे की अपेक्षा आठ गुना अधिक होता है। सस्ता और मजबूत होने के कारण टेलीफोन लाइनों और अर्थिंग लाइन में 6 या 8 SWG का जी.आई. तार प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त,स्टे-तार के रूप में भी जी.आई. स्ट्रैण्डेड तार का प्रयोग किया जाता है।

4- फ्यूज तार (Fuse wire) : वैद्युतिक परिपथों में सुरक्षात्मक युक्ति के रूप में निम्न गलनांक वाली मिश्र धातु का तार, फ्यूज तार के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त ताँबे एवं एल्युमीनियम के तार भी फ्यूज तार के रूप में प्रयोग किए जाते हैं।

5- यूरेका तार (Eureka wire): 60% ताँबा तथा 40% निकिल धातुओं से तैयार की गई मिश्र धातु से बनाया गया नंगा तार, यूरेका तार कहलाता है। इसका उपयोगप्रतिरोधक तथा रिहोस्टेट आदि बनाने के लिए किया जाता है।

6- नाइक्रोम तार (Nichrome wire): 80% निकिल तथा 20% क्रोमियम धातुओं से तैयार की गई मिश्र धातु से बनाया गया नंगा तार, नाइक्रोम तार कहलाता है। इसका उपयोग विद्युत प्रेस, वैद्युतिक केतली, वेस्टर इत्यादि के हीटिंग एलीमेन्ट बनाने के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़े…..

Q.1 तार क्या है ? ( What is Wire ? )

Ans – विद्युत धारा के सतत प्रवाह के लिए मार्ग प्रस्तुत करने वाला, वृत्तीय कटाक्ष वाला नग्न अथवा आवरणयुक्त चालक, तार कहलाता है।
( A naked or covered conductor with circular slant, providing a path for the continuous flow of electric current, is called a wire. )

Q.2 वायर कोर क्या होता है ? ( What is wire core ? )

Ans- एक से अधिक स्वतन्त्र आवरणयुक्त तारों से बने एक बड़े चालक में प्रत्येक तार कोर कहलाता है।
( Each wire in a large conductor made up of more than one independent sheathed wire is called a core. )

Q.3 स्ट्रैण्डेड कोर क्या है ? (What is Stranded Core? )

Ans- मल्टीकोर केबिल में प्रत्येक कोर के अचालक आवरण का रंग भिन्न-भिन्न रखा जाता है। एक से अधिक तारों को ऐंठकर बनाई गई कोर, स्ट्रैण्डेड कोर कहलाती है। (In multicore cables, the color of the dielectric cover of each core is kept different. A core made by twisting more than one wire is called a strand core.)

Leave a Comment