Reasoning Questions and Answers for Bank Exams and SSC / Railway

Reasoning Questions and Answers for Bank Exams and SSC / Railway

1-दिये गये शब्द के अक्षरों से कौन-सा शब्द नहीं बनाया जा सकता है?
“ADULTERATION”
(1) RETAIL
(2) TOILET
(3) RETURN
(4) RELATIN

Answer – 3

2- नीचे दिये गये शब्द के अक्षरों से कौन-सा शब्द नहीं बनाया जा सकता है?
“TRIBUNAL”
(1) TRIBALE
(2) URBAN
(3) BRAIN
(4) LATIN

Answer – 1

3 -निम्नलिखित श्रृंखला में वैसे कितने ‘N’ हैं जिन तुरंत बाद में ‘X’ हो, लेकिन ‘X’ के तुरंत बाद में ‘T’ नहीं हो NXNTQMNTMXNXCNQMNNXQNXTX NAMXNXM
(1) 2
(2) 4
(3) 5
(4) 3

Answer – 2

4-नीचे दिये तीन शब्दों में निम्नलिखित में कौन-सा अक्षर ऐसा है, जिसका कि केवल एक ही शब्द में प्रयोग हुआ है?
BIRDS, DEBRIS, BRIDE
(1) B
(2) E
(3) R
(4) None of these

Answer – 4

5-‘REVERENCE’ शब्द के अक्षरों से निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द बनाया जा सकता है?
(1) NEVER
(2) PEER
(3) SEER
(4) NEAR

Answer – 1

6- निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द देकर आगे चार अन्य शब्द दिये गये हैं। उनमें से एक दिये गये शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है, तो उस शब्द को ज्ञात कीजिये।
CONVERGENT
(1) GREEN
(2) NECENT
(3) COVERS
(4) NETCOVER

Answer – 3

7- निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द देकर आगे चार अन्य शब्द दिये गये हैं। उनमें से एक दिये गये शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है, तो उस शब्द को ज्ञात कीजिये।
DEPARTMENT
(1) TEMPER
(2) MENER
(3) TERMINATE
(4) ENTER

Answer – 3

8- यदि अंग्रेजी वर्णमाला क्रम मेंA के स्थान पर Z, B के स्थान पर Y, C के स्थान पर X, D के स्थान पर W एवं इसी तरह आगे भी लिखा जाये, तो कौन-सा अक्षर P के दाहिनी ओर पांचवा होगा?
(1) U
(2) K
(3) L
(4) J

Answer – 1

9- यदि अंग्रेजी वर्णमाला के द्वितीय अर्धांश को विपरीत क्रम में लिखा जाये, तो कौन-सा अक्षर आपकी बायीं ओर से 8वें अक्षर के दाहिनी ओर 10वां होगा?
(1) V
(2) w
(3) U .
(4) D

Answer – 1

10- दिये गये शब्दों में से उस शब्द को चुनिये जो दिये गये शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं लिखा जा सकता?
PERMANENT
(1) ENTER
(2) REMANENT
(3) TERMINATE
(4) NEARMAP

Answer – 3

11- PARAPHERNALIA शब्द के अक्षरों में निम्नलिखित कौन-सा एक शब्द नहीं बन सकता है?
(1) RENAL
(2) PRAISE
(3) PENAL
(4) PEAR

Answer – 2

12- ‘BUCKET’ शब्द में कितने अक्षर जोड़ हैं, जिसके बीच, अक्षरमाला में उसके बीच उतने ही अक्षर है। जितने शब्द में हों।
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4

Answer 1

13- यदि दी गयी संख्या 5894327614 में प्रथम, द्वितीय अंकों का, तृतीय और चतुर्थ अंकों का, पांचवें और छठे अंकों का इत्यादि अंतः परिवर्तन करते हैं, तो दाहिनी छोर से गिनने पर छठा अंक कौन-सा होगा?
(1) 3
(2) 2
(3) 4
(4) 5

Answer – 2

14- यदि शब्द Sublunar, Sublimity, Sublingual, Subluner, Sublineation को अंग्रेजी शब्दकोष के अनुसार व्यवस्थित किया जाये, तो कौन-सा शब्द ठीक मध्य में आयेगा?
(1) Sublunar
(2) Subluner
(3) Sublineation
(4) Sublingual

Answer – 4

15- अंग्रेजी वर्णमाला (A – Z) में कौन-सा अक्षर ऐसा है, जिसे दायें से तथा बायें से गिनने पर उसके स्थान में परिवर्तन नहीं होता है?
(1) M
(2) N
(3) P
(4) None of these

Answer – 4

16- DORMANCY शब्द से निम्न में से क्या नहीं बनाया जा सकता?
(1) ROMAN
(2) CYAN
(3) CORDIAN
(4) MANDOCY

Answer – 3

17- YERLAB शब्द को इस प्रकार सुव्यवस्थित कीजिये कि वह एक अनाज का नाम बन जाये, तो बताएं कि उसमें चौथा अक्षर कौन-सा होगा?
(1) L
(2) R
(3) B
(4) Y

Answer – 1

Reasoning Questions and Answers for Bank Exams and SSC / Railway

18- शब्द CREATIVE में ऐसे कितने अक्षरों के युग्म हैं जिनके बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं।
(1) कोई नहीं
(2) तीन
(3) एक
(4) चार

Answer – 2

19- यदि STREAMLINE के दूसरे, पांचवें, सातवें और दसवें अक्षरों से कोई एक सार्थक शब्द बनाना संभव है, तो निम्नलिखित में से उस शब्द का तीसरा अक्षर कौन-सा होगा? यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता हो, तो उत्तर के रूप मेंx दीजिये और यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बनाये जा सकते हो, तो उत्तर के रूप में’D’ दीजिये।
(1) M
(2) X
(3) D
(4) 1

Answer – 3

20-एक शब्द बड़े अक्षरों में लिखा गया है। इसके बाद चार शब्द लिखे गये हैं। इनमें से तीन शब्द बड़े अक्षरों वाले शब्द के अक्षरों द्वारा नहीं बनाये जा सकते। उस शब्द को पहचानें जो बड़े अक्षरों में लिखे शब्द के अक्षरों में लिखे शब्द के अक्षरों द्वारा बनाया जा सकता है।
ESTABLISHMENT
(1) Impure
(2) Brocker
(3) Table
(4) Crash

Answer – 3

21- उक्ति APPREHENSION CAUSESTENSION में कितने स्वर हैं, जिनके पूर्व स्वर नहीं है और जिनके बाद व्यंजन है।
(1) 5
(2) 4
(3) 6
(4) 7

Answer – 1

22- यदि PRESENTATION शब्द के पहले, चौथे, नवें और ग्यारहवें अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो इस शब्द का दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि इससे एक से अधिक ऐसे शब्द बनाये जा सकते हैं, तो उत्तर M दीजिये और अगर ऐसा कोई शब्द बनाया नहीं जा सकता है, तो उत्तर X दीजिये।
(1) P
(2) M
(3) 0
(4) N

Answer – 2

23- दिये गये विकल्पों में से वह शब्द ढूंढिए जो अक्षरों से नहीं बन सकता। PASTEURIZATION
(1) PETITION
(2) URINE
(3) STERILIZATION
(4) PERTAIN

Answer – 3

24- दिये गये विकल्पों में से वह शब्द ढूंढिए जो अक्षरों से नहीं बन सकता।
MORTIFICATION
(1) MORTIFY
(2) CERTIFICATION
(3) FRICTION
(4) MOTIVATION

Answer – 1

25- दिये गये वैकल्पिक शब्दों में से उस शब्द को चुनिये जो दिये गये शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं लिखा जा सकता है?
COLLINEAR
(1) LINEAR
(2) NEAR
(3) ROLL
(4) REACTION

Answer – 4

26- निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोष व्यवस्था के अनुसार क्रमबद्ध कीजिये।
(a) People ,(b) Purple ,(c) Purpose ,(d) Pupil ,(e) Proper ,(f) Punture
(1) a, e, f; d, b, c
(2) a, e,f, d, c, b
(3) f, a, b, c, d, e
(4) b, c, e,f, d, a

Answer – 1

27- विकल्पों में दिये गये शब्दों को यदि शब्दकोषों की तरह सजाया जाये, तो तीसरा शब्द कौन-सा होगा?
(1) Gadabout
(2) Gable
(3) Gabion
(4) Gaberdine

Answer – 2

28- दिये गये विकल्पों में से वह शब्द ढूंढ़िए जो निम्नलिखित अक्षरों से नहीं बन सकता
GERMINATION
(1) ORNAMENT
(2) TERMINAL
(3) IGNITE
(4) GERMAN

Answer – 2

ITI Question Bank All PDF Free Download's in Hindi & English

29- दिये गये विकल्पों में से वह शब्द ढूंढिए जो निम्नलिखित अक्षरों से बन सकता है
ALGEBRAIC
(1) ZEBRA
(2) LIRA
(3) BRAIN
(4) BRICK

Answer – 2

30- कौन-सा विकल्प समस्त अक्षरों में जोड़ने पर सार्थक शब्दों का रूप लेगा?
Col….. ,Hon…. ,Fav…. ,H…..
(1) eel
(2) lly
(3) out
(4) er

Answer – 4

31- निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है? (A) पहला जन्मदिन (B) जन्म पंजीकरण (C) अन्नप्राशन (D) जन्म (E) मुंडन
(1) DBCAE
(2) BDACE
(3) DABCE
(4) DCBAE

Answer – 1

32- निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है?
(A) निर्वाचन (B) नामांकन (C) पद ग्रहण (D) अधिसूचना (E) मतदान
(1) BEADC
(2) BEACD
(3) DABEC
(4) DBEAC

Answer – 4

33- नीचे बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है जिसके बाद चार विकल्पों में चार शब्द दिये गये हैं। इनमें से तीन शब्द बड़े अक्षरों वाले शब्द के अक्षरों से बनाये जा सकते हैं। उस एक शब्द को चुनिये जो उस शब्द से नहीं बनाया जा सकता
PROTAGONIST
(1) TORT
(2) TONGIST
(3) GOTAND
(4) TAGOST

Answer – 3

34- बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है। इसके पश्चात् चार शब्द दिये गये हैं, दिये गये अक्षरों को मिलकर इनमें से केवल एक शब्द बनाया जा सकता है। उसे चुने-(दिये गये अक्षरों की आवृत्ति से अधिक प्रयोग न करें।) CRYSTALISATION
(1) CASTER
(2) CATINATION
(3) CYNOSAT
(4) LIBARAION

Answer – 3

35- निम्न विकल्पों में से कौन- -सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है? (A) हेमन ट्रॉफी (B) सुखदेव नारायण ट्रॉफी (C) टेस्ट मैच (D) विश्व एकादश (E) रणजी ट्रॉफी
(1) ABECD
(2) BAECD
(3) AEBCD
(4) EABCD

Answer – 2

36- निम्न विकल्पों में से कौन- -सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है?(A) टाई (B) इनर (C) पैंट-शर्ट (E) पार्टी (D) गंजी-अंडरवियर
(1) BDCAE
(2) BDACE
(3) DBCAE
(4) DBACE

Answer – 3

37- दिये गये शब्दों से कौन-से शब्द बनाये जा सकते हैं।
INFORMATION
(1) FORCE
(2) MANSION
(3) NORTH
(4) TINORMIN

Answer – 4

38- निम्नांकित श्रृंखला में कितने 7 ऐसे हैं, जिनके पहले 5 है किन्तु तुरन्त बाद 3 नहीं है। 875 3 7 427315 73 75 745 735 7285743
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5

Answer – 2

39- निम्नलिखित अनुक्रम में कितने 9 हैं जिनकी पूर्ववर्ती संख्या 6 है किन्तु निकटतम अनुवर्ती संख्या 3 नहीं है? 69299676 3966 67 496 469 36967396
(1) 2
(2) 4
(3) 5
(4) 3

Answer – 1

40- निम्नलिखित शब्दों को कोश के अनुसार व्यवस्थित करें(i) Scenery (ii) Science (iii) Scandal (iv) School (v) Scatter
(1) (iii), (v), (i), (iv), (ii)
(2) (iii), (v), (iv), (i), (iii)
(3) (iii), (ii), (i), (v), (iv)
(4) (iii), (i), (iv), (ii), (v)

Answer – 1

41-निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों को सार्थक क्रम दर्शाता है? (i) बीज (ii) पुष्प (iii) मिट्टी (iv) पौधा (v) फल
(1) (iv), (ii), (v), (i), (iii)
(2) (ii), (v), (iv), (i), (iii)
(3) (iii), (ii), (i), (v), (iv)
(4) (iii), (i), (iv), (ii), (v)

Answer – 4

42- बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है। दिये गये हैं। दिये गये शब्द के अक्षरों को मिलाकर इनमें से केवल एक शब्द को नहीं बना सकते। उस शब्द को ज्ञात कीजियेEXEMPLIFICATION
(1) FIXATION
(2) EXAMPLE
(3) AXE
(4) EXTRA

Answer – 4

43- दिये गये शब्दों से कौन-सा शब्द बनाया जा सकता है?
COMMISSION
(1) OSMOSIS
(2) CONICS
(3) MOAN
(4) COMMON

Answer – 4

44- दिये गये शब्द से कौन-सा शब्द बनाया जा सकता है? BLASPHEMOUSLY
(1) SPHERE
(2) CAPSE
(3) MOUTH
(4) None of these

Answer – 4

45-निम्न में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये गये शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा?
(A) पचाना (B) पकाना (C) चबाना (D) निगलना (E) स्वाद लेना
(1) E, B,C, D,A
(2) B,C,E, D,A
(3) C, E, B, D,A
(4) B, E, D,C,A Answer – 2

46- दिये गये शब्द से कौन-सा शब्द नहीं बनाया जा सकता? CONSTANTINOPLE
(1) NAPLES
(2)CONSTANT
(3) COUP
(4) TIPTOE

Answer – 3

47- शब्द PHYSICAL में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
(1) कोई नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन

Answer – 3

48- अक्षरों ACER में से हरेक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं?
(1) कोई नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन

Answer – 3

49- यदि शब्द FLOORISH के पहले सारे स्वरों को वर्णाक्रमानुसार रखा जाये, फिर सभी व्यंजनों को वर्णक्रमानुसार रखा जाये, सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले अक्षर और सभी व्यंजनों को अगले अक्षर से बदल दिया जाये, तो दायें छोर से तीसरा अक्षर कौन-सा होगा? फिर
(1) I
(2)S
(3)M
(4)V

Answer – 3

50- शब्द DEVIATION के दूसरे, तीसरे, छठे और आठवें अक्षर से केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस शब्द का पहला अक्षर आपका उत्तर है। यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं, तो आपका उत्तर A है और कोई शब्द नहीं बन सकता है, तो आपका उत्तर B है।
(1) I
(2) S
(3) M
(4) A

Answer – 4

Reasoning Questions and Answers for Bank Exams and SSC / Railway

इसे भी पढ़े….

  1. Turner MCQ Question 1st Year Exam paper in hindi
  2. Workshop & Calculation में पूछे जाने वाले बहुविकल्पिक प्रश्न 2021
  3. WSC 1st year MCQ Modal Question paper 2021
  4. Electrician 1st year MCQ in English & Hindi 2021
  5. 2nd Year Electrician Theory Objective Question 2021
  6. Diesel MCQ Question and Answer in Hindi 2021
  7. वेल्डिंग के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Leave a Comment