ITI mmv TOP – 25 MCQ Question paper in hindi | मैकेनिक मोटर व्हीकल

ITI mmv TOP – 25 MCQ Question paper in hindi | Question ITI Motor Mechanic Vehicle In Hindi MCQ |

आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल की तैयारी जो भी विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. उनके लिए काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आपकी तैयारी सही ढंग हो सके इसलिए इस पोस्ट में हमने ITI mmv TOP – 25 MCQ Question paper in hindi को आप ध्यान से पढ़ें जो प्रश्न दिए गए हैं वह पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, और आगे आने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना है अगर आपको अन्य आईटी आई ट्रेड की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट (www.itiquestionbank.com ) पर पेपर मिल जाएंगे।Question ITI Motor Mechanic Vehicle In Hindi MCQ

Objective Question Answer

1- क्लच कवर ……. से बोल्ट के द्वारा कसा होता है।
(a) फ्लाई व्हील
(b) कार व्हील
(c) इंजन ब्लॉक
(d) क्लच डिस्क

उत्तर- फ्लाई व्हील

2- निम्न में से क्या इंजन तथा शेष ट्रांसमिशन सिस्टम के मध्य एंगेजमेंट तथा डिसएंगेजमेंट का निर्बाध साधन प्रदान करता है?
(a) क्लच
(b) गियर बॉक्स
(c) प्रोपैलर शाफ्ट
(d) डिफरेंशियल

उत्तर- क्लच

3- क्लच द्वारा पारेषित किया जा सकने वाला टॉर्क …… पर निर्भर करता है।
(a) घर्षण गुणांक
(b) स्प्रिंग फोर्स
(c) संपर्क सतह
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

4- मकेनिकल ट्रांसमिशन निम्न क्लास का हो सकता है –
(a) क्लच, गियर बॉक्स तथा लाइव एक्सल ट्रांसमिशन
(b) क्लच, गियर बॉक्स तथा डेड एक्सल ट्रांसमिशन
(c) क्लच, गियर बॉक्स तथा एक्सल रहित ट्रांसमिशन
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

5- ऑटोमोबाइल्स में किस प्रकार के गियर बॉक्स का उपयोग किया जाता है?
(a) स्लाइडिंग मेश गियर बॉक्स
(b) कांस्टेंट मेश गियर बॉक्स
(c) सिंक्रोमेश गियर बॉक्स
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

6- फोर-व्हील ड्राइव वेहिकल में डिफरेंशियल ….. पर होता है।
(a) फ्रंट व्हील्स
(b) रियर व्हील्स
(c) फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स
(d) फ्रंट या रियर किसी भी व्हील पर

उत्तर- फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स

7- डिरेंशियल यूनिट में ……. होते हैं/होता है।
(a) एक बेवेल पिनियन
(b) दो बेवेल पिनियन
(c) तीन बेवेल पिनियन
(d) चार बेवेल पिनियन

उत्तर- दो बेवेल पिनियन

8- निम्न में से क्या हायर पेयर है?
(a) टर्निंग पेयर
(b) स्क्रू पेयर
(c) बेल्ट एवं पुली
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- बेल्ट एवं पुली

9- सिंपल गियर ट्रेन के लिए. वेग अनुपात, निम्न में से किसका अनुपात होता है?
(a) ड्राइविंग शाफ्ट की गति तथा ड्रिवेन की गति का
(b) ड्रिवेन शाफ्ट की गति तथा ड्राइविंग शाफ्ट की गति का
(c) ड्रिवेन शाफ्ट की गति तथा (ड्राइविंग शाफ्ट की गति + आइडलर गियर की गति) का
(d) ड्राइविंग शाफ्ट की गति तथा (ड्रिवेन शाफ्ट की गति + आइडलर गियर की गति) का

उत्तर- ड्रिवेन शाफ्ट की गति तथा ड्राइविंग शाफ्ट की गति का

10- सिंपल गियर ट्रेन में, आइडल गियर्स की संख्या विषम (Odd) है, तो ड्रिवेन गियर की गति –
(a) ड्राइविंग गियर के समान होगी
(b) ड्राइविंग गियर के विपरीत होगी
(c) ड्राइविंग गियर पर मौजूद दांतों की संख्या पर निर्भर करेगी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- ड्राइविंग गियर के समान होगी

11- दो समांतर तथा समतलीय शाफ्ट को कनेक्ट करने के लिए, निम्न में से किस प्रकार के गियरिंग का उपयोग किया जाता है?
(a) स्पर गियर
(b) बेवेल गियर
(c) स्पाइरल गियर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- स्पर गियर

12- निम्न में से किस प्रकार के गियर ट्रेन में, पहला गियर और अंतिम गियर को-एक्सिअल होते हैं?
(a) सिंपल गियर ट्रेन
(b) कम्पाउंड गियर ट्रेन
(c) रिवर्टेड गियर ट्रेन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- रिवर्टेड गियर ट्रेन

13- ट्रांसफर केस गियर बॉक्स के तुरंत बाद …….. में स्थित होता है।
(a) फ्रंट व्हील ड्राइव
(b) रियर व्हील ड्राइव
(c) फोर व्हील ड्राइव
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- फोर व्हील ड्राइव

14- निम्न में से क्या रिकूपरेशन टाइप हीट एक्सचेंजर का उदाहरण नहीं है?
(a) ऑटोमोबाइल रेडिएटर
(b) कंडेंसर
(c) केमिकल फैक्टरी
(d) हवाई जहाज का ऑयल हीटर

उत्तर- केमिकल फैक्टरी

15- डिस्क क्लच में, क्लच डिस्क ….. के रूप में कार्य करती है।
(a) ड्राइविंग मेम्बर
(b) ड्रिवेन मेम्बर
(c) न्यूट्रल मेम्बर
(d) इनमें से कोई एक

उत्तर- ड्रिवेन मेम्बर

16- निम्न कम्पोनेंट्स में से किस एक को छोड़कर शेष सभी वॉल्व ऑपरेटिंग मकेनिज्म का निर्माण करते हैं?
(a) पुश रॉड
(b) रॉकर आर्म
(c) वाल्व सीट
(d) फोर्क

उत्तर- फोर्क

17- इंजन शाफ्ट को गियर बॉक्स से कनेक्ट करने के लिए इनमें से किस मशीन मेम्बर का उपयोग किया जाता है?
(a) डिफरेंशियल
(b) क्लच
(c) फ्लाईव्हील
(d) प्रोपैलर शाफ्ट

उत्तर- क्लच

18- इनमें से किस प्रकार के क्लच पेडल की जरूरत नहीं होती है?
(a) सिंगल प्लेट
(b) मल्टी प्लेट
(c) सेंट्रीफ्यूगल
(d) कोन

उत्तर- सेंट्रीफ्यूगल

19- वाल्व तब खुलता है जब कैम पर कैम लोब ……. उठाता है।
(a) बेअरिंग
(b) पिस्टन
(c) वाल्व लिफ्टर
(d) वाल्व सीट

उत्तर- वाल्व लिफ्टर

20- इंजन इनटेक वाल्व का आकार –
(a) एग्जॉस्ट वाल्व के समान होता है
(b) एग्जॉस्ट वाल्व से छोटा होता है
(c) एग्जॉस्ट वाल्व से बड़ा होता है
(d) एग्जॉस्ट वाल्व के आकार पर निर्भर नहीं करता है

उत्तर- एग्जॉस्ट वाल्व से बड़ा होता है

21- वाल्व क्लियरेंस का उद्देश्य होता है –
(a) वाल्व को फैलने देना
(b) वाल्व की गाइड में स्लाइडिंग होने देना
(c) सुनिश्चित करना कि वाल्व पूर्ण रूप से बंद होता है
(d) सुनिश्चित करना कि कैंकशाफ्ट घूमने के लिए स्वतंत्र है

उत्तर- सुनिश्चित करना कि वाल्व पूर्ण रूप से बंद होता है

22- इंजन की मेन गैलरी में एक रिलीफ वाल्व फिट किया जाता है। इस वाल्व का क्या उद्देश्य होता है?
(a) उच्चतम ऑयल प्रेशर को सीमित करना
(b) ऑयल गर्म होने पर खुलना
(c) यदि गैलरी अवरूद्ध हो जाए, तब सप्लाई रखना
(d) बेअरिंग्स में ऑयल का प्रवाह होने से रोकना

उत्तर- उच्चतम ऑयल प्रेशर को सीमित करना

23- निम्न में से किस वाहन में सामान्य रूप से चार व्हील ड्राइव होती है?
(a) एम्बैसडर कार
(b) स्टैंडर्ड वैगन
(c) मैटाडोर
(d) जीप

उत्तर- जीप

24- लीफ स्प्रिंग …….. के द्वारा झटकों को अवशोषित करता है?
(a) वेंडिंग
(b) ट्विस्टिंग
(c) कम्प्रेशन
(d) टेंशन

उत्तर- वेंडिंग

25- इनमें से इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम है/हैं –
(a) विशबोन आर्म सिस्टम
(b) ट्रेलिंग लिंक सिस्टम
(c) स्लाइडिंग पिलर सिस्टम
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

से भी पढ़े….

  1. Ncvt & Scvt ITI Machinist Theory Questions Paper in Hindi
  2. Machinist MCQ Question Paper in hindi|NSQF (Level – 5)NCVT & SCVT
  3. ITI Machinist Theory 1st year MCQ Question in hindi
  4. ITI Machinist question paper
  5. Workshop & Calculation में पूछे जाने वाले बहुविकल्पिक प्रश्न 2021
  6. WSC 1st year MCQ Modal Question paper 2021
  7. ITI 1st Year Workshop Calculation & Science MCQ
  8. Machinist MCQ objective Question Answer in hindi |NSQF (Level 5) Ncvt
  9. ITI Employability Skill MCQ Paper In Hindi & English

1 thought on “ITI mmv TOP – 25 MCQ Question paper in hindi | मैकेनिक मोटर व्हीकल”

Leave a Comment