COPA 1st Year objective Question Answer in Hindi 2025 | COPA 1st Year MCQ Question Answer in hindi |copa objective questions and answers pdf in hindi | copa questions and answers in hindi | copa objective questions and answers pdf 2025 | copa objective questions and answers pdf download | copa objective questions and answers in hindi
Short Question Answer
1- डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
उत्तर. फार्मेटिंग
2- विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है?
उत्तर. ARPANET
3- मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है?
उत्तर. सिस्टम बस
4- यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है?
उत्तर. वेब सर्वर्स में
5- एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है
उत्तर. .Xls
6- रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि
उत्तर. डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
7- ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं?
उत्तर. प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नाम
8- किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है?
उत्तर. डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
9- यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि?
उत्तर. इसमें वायरस हैं
10- उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है? जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं?
उत्तर. मेश
11- प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा
उत्तर. फोरट्रॉन
12- वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
उत्तर. DOC
13- भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है?
उत्तर. सी- ब्रेन
14- वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है?
उत्तर. मदरबोर्ड
15- जंक ई-मेल को कहते हैं?
उत्तर. स्पैम
16- कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं?
उत्तर. डिजाइन से
17- A.L.U. का पूरा नाम होता है?
उत्तर. Arithmetic Logic Unit
18- गूगल क्या है?
उत्तर. सर्च इंजन
19- भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है?
उत्तर. मशीनी भाषा
20- प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है?
उत्तर. माउस को
21- लिनक्स एक उदाहरण है?
उत्तर. ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
22- ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है?
उत्तर. प्वाइंटिंग डिवाइस
23- इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं
उत्तर. सर्किट बोर्ड
24- किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है?
उत्तर. डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
25- कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है?
उत्तर. सिस्टम
इसे भी पढ़े….
- COPA 1st Year MCQ Question Answer in hindi
- Ncvt & Scvt ITI Machinist Theory Questions Paper in Hindi
- Machinist MCQ Question Paper in hindi|NSQF (Level – 5)NCVT & SCVT
- ITI Machinist Theory 1st year MCQ Question in hindi
- ITI Machinist question paper
- Workshop & Calculation में पूछे जाने वाले बहुविकल्पिक प्रश्न 2025
- WSC 1st year MCQ Modal Question paper 2025
- ITI 1st Year Workshop Calculation & Science MCQ
- Machinist MCQ objective Question Answer in hindi |NSQF (Level 5) Ncvt
yesi website student ki bahut madad karti hai ap sabhi developer ko mera danyawad yesi hi aur website banante rahiye aur student ki madad karte rhaiye
thanks you so much